राजकुमार शर्मा की रिपोर्ट
खुर्जा। भारतीय किसान यूनियन किसान शक्ति के धरना प्रदर्शन के बाद प्रशासन हुआ चेतन और प्रशासनिक टीम तहसीलदार महोदय एनएचआई और उसके पदाधिकारियों को लेकर पहुंचे गांव मुनि वहां मौके पर जाकर के लोगों की समस्याओं को सुना और जलभराव की दशा देखकर उस से निजात दिलाने के लिए पूर्ण आश्वासन दिया आज सुबह 11:00 बजे भारतीय किसान यूनियन किसानशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिट्टी गौड़ किसानशक्ति टीम व गांव के लोगों साथ मिलकर प्रशासन को आश्वासन दिया की गांव स्तर पर वह प्रशासन के साथ हैं और यह जलभराव साथ में अंडरपास पर लाइट की व्यवस्था प्रशासन मौके की हालात में जहां जहां रहे वहां मौके पर जाकर के लोगों से संपर्क किया और संपर्क के बाद अवरोधक लोगों ने सहमति जताई। अब बन जाएगा 7 दिन में ये प्रशासनिक अधिकारियों ने आश्वासन दिया। मौके पर बिट्टी गौड़ ( राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन किसान शक्ति ) विनोद शर्मा,चंद्रपाल शर्मा,आंनद स्वरूप शर्मा,दिनेश शर्मा,रामप्रसाद शर्मा,रामपाल सिंह , दक्ष गौड़,अभय पंडित,
कुश गौड़,रामा,राहुल,कान्हा , आदि लोग मौजूद रहे।