Monday, January 4, 2021

सड़क हादसे में ग्राम जाडोल निवासी युवक की हुई मौत

औरंगाबाद से संवाददाता मनोज गुप्ता की रिपोर्ट


औरगाबाद खानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जडोल निवासी एक युवक की सोमवार की सुबह दिल्ली डयूटी जाते समय नोएडा के थाना बादलपुर के निकट सड़क हादसे में मौत हो गई बता दे कि गांव जाडोल निवासी गजेंद्र पुत्र चरण सिंह दिल्ली में विनोद नगर स्थित मेट्रो वर्कशॉप में टेक्नीशियन के पद पर नौकरी करता है सोमवार की सुबह टेक्नीशियन गजेंद्र सिंह अपने गांव जाडोल से स्कूटी द्वारा ड्यूटी जा रहा था जनपद गौतम बुध नगर के थाना बादलपुर के निकट माचा डेरी के सामने रोडवेज बस स्कूटी सवार गजेंद्र को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई हादसे की सूचना पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए बताया गया है कि मृतक अपने पिता के दूसरे नंबर का पुत्र था वर्ष 2021 मार्च में मृतक की शादी होनी निश्चित थी