*बुलन्दशहर*
======
*थाना कोतवाली नगर की फैंटम-8 पर ड्यूटीरत होमगार्ड ओमपाल व कुंवरपाल की सक्रियता एवं तत्परता से चोरी किया सामान मय वैगनआर गाड़ी के छोड़कर भागे अभियुक्त, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर द्वारा दोनों होमगार्ड को उत्साहवर्धन हेतु दो-दो हजार रूपये का नगद पुरस्कार प्रदान कर किया सम्मानित ।
थाना कोतवाली नगर की फैंटम-8 पर ड्यूटीरत होमगार्ड 207 ओमपाल व होमगार्ड 335 कुंवरपाल की ड्यूटी बीती रात खुर्जा गेट चौकी क्षेत्रांतर्गत मामन चुंगी पर थी कि समय करीब प्रातः 04 बजे के आस-पास एक कार आवास विकास की तरफ से आती दिखाई दी जिसको दोनों फैंटमकर्मियों द्वारा रुकने का इशारा किया तो गाड़ी में सवार व्यक्ति गाड़ी को तेजी से पीछे मोड़ने का प्रयास करने लगे। दोनों होमगार्ड द्वारा तत्परता से गाड़ी की घेराबन्दी की गयी तो गाड़ी में सवार व्यक्ति गाड़ी को मामन चुंगी के पास छोड़कर फरार हो गए। उक्त वैगनआर गाड़ी को चेक किया गया तो गाड़ी से *02 बैटरे, 02 इनवर्टर, 01 LED sony 32 इंच, 01 रूम हीटर, 01 म्यूजिक बेस्ट ट्यूब* बरामद हुए। प्रातः जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त बरामद सामान रात्रि में फरार अभियुक्तों द्वारा आवास विकास चौकी क्षेत्र से तीन घरों से चोरी किया गया था। ड्यूटीरत होमगार्ड की सक्रियता एवं तत्परता से चोरी किया गया सामान मय गाड़ी के बरामद करने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर
संतोष कुमार सिंह द्वारा दोनों फैंटमकर्मियो की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उत्साहवर्धन हेतु 2,000-2,000 रूपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
*कर्मचारियों के नाम-*
1. होमगार्ड 207 ओमपाल थाना कोतवाली नगर
2. होमगार्ड 335 कुंवरपाल थाना कोतवाली नगर