औरंगाबाद से राजीव कुमार शर्मा ,
मनोज गुप्ता की रिपोर्ट
औरंगाबाद। दिल्ली में नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे विभिन्न किसान संगठनों के टैक्टर परेड की चेतावनी के आवाहन पर बुधवार रात से बृहस्पतिवार दोपहर तक जिले की पुलिस एक्शन में रही।औरंगाबाद छेत्र में कई भाकियू नेताओ को देर रात ही उनके आवास पर नज़र बंद कर दिया गया।जबकि टैक्टरों से दिल्ली कुच कर रहे दो दर्जन पदाधिकारियों को टैक्टर समेत रोक लिया गया।
बता दे कि दिल्ली में तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर किसान पिछले डेढ़ महीने से आंदोलनरत है।बृहस्पतिवार को दिल्ली में टैक्टर परेड की खुली चेतावनी मिलने के बाद पुलिस अलर्ट हो गयी।एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने भाकियू के पूर्व जिलाध्यक्ष गुड्डू प्रधान को फोन कर उनकी लोकेशन जानी।गुड्डू प्रधान ने एसपी सिटी को बताया कि वह गाजीपुर बॉर्डर पर धरनास्थल पर बैठे हुए है। जब तक सरकार कृषि कानूनों को वापस नही लेती,तब तक किसान यहां से उठने वाले नही है।बाद में एसपी सिटी के निर्देश पर चौकी प्रभारी शीलेश गौतम ने भाकियू के युवा जिला प्रवक्ता रवि सैनी को तड़के ही आवास पर नज़र बंद कर दिया। पसोली से सोनू तेवतिया को नज़र बंद किया गया है।भाकियू के लखावटी ब्लॉक अध्यक्ष हरवीर सिंह अपने गांव गंगहारी से करीब एक दर्जन टैक्टर से कई दर्जनों पदाधिकारियों के साथ बृहस्पतिवार दोपहर दिल्ली कुच कर रहे थे।इंस्पेक्टर औरंगाबाद अरुणा राय को इसकी सूचना मिली।वे तत्काल पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुँची और किसानों को समझा भुजाकर उनको शांत किया और हरवीर सिंह को नज़र बंद कर दिया।जहांगीराबाद चौराहे पर पुलिस मुस्तेद रही।