खुलेआम बिक रहा भांग के ठेके पर गाजा संबंधित अधिकारी हुए मौन
बुलंदशहर जिले में खुलेआम भांग के ठेके पर गांजा बेचा जा रहा है।
अनुपशहर कोतवाली से कुछ कदम की दूरी पर भांग के ठेके पर गांजा बेचा जा रहा है। जिसकी जानकारी अनुपशहर के एक नागरिक ने थाना पुलिस को दी। जिस पर थाना अनुपशहर कोतवाल ने कार्रवाई करते हुए भांग ठेके पर कार्यरत व्यक्ति को पकड़कर थाने ले आए और पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है कि यह भांग है या गाजा ।देखना यह होगा कि आखिर क्या रिजल्ट निकल कर सामने आता है। जबकि एक बात और आपको बता दें अभी कुछ माह पहले भी ठेका संचालक को नोएडा पुलिस लगभग तीन करोड़ रुपए के नशीले पदार्थ के साथ अनुपशहर से गिरफ्तार कर ली गई थी ।और अनूपशहर पुलिस व आबकारी अधिकारी मूक दर्शक बने रह गए थे ।कहीं ऐसी गलती दोबारा ना हो सोचने का विषय??????