राजीव कुमार शर्मा की रिपोर्ट
औरंगाबाद। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर चलो गांव की ओर मेरा गांव - मेरा देश कार्यक्रम के तहत स्याना के पूर्व विधायक दिलनवाज़ खान ने गांव रतनपुर,जड़ौल ओर बामनपुर में पहुँचकर कार्यक्रम की शुरुआत की।दिलनवाज़ खान ने ग्रामीणों के घर घर पहुँचकर किसानों को अजीत सिंह द्वारा किये गए किसानों के हित मे विकास कार्यो को गिनाया।बताया कि आज केंद्र और प्रदेश सरकार किसान विरोधी सरकार है।आज अजीत और जयंत सांसद होते तो काला कृषि कानून किसी भी सूरत में पारित नही होता।इस मौके पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह लोधी,इरफान अली प्रधान,राजमुनि शर्मा,मनोज शर्मा,डॉक्टर राधेश्याम शर्मा आदि मौजूद रहे।
-औरंगाबाद में मेरा गांव मेरा संगठन के तहत ग्रामीणों को जानकारी देते हुए पूर्व विधायक दिलनवाज़ खान