Friday, February 12, 2021

स्याना के पूर्व विधायक दिलनवाज खान ने राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह का मनाया जन्मदिन

राजीव कुमार शर्मा की रिपोर्ट


 औरंगाबाद। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर चलो गांव की ओर मेरा गांव -                            मेरा देश कार्यक्रम के तहत स्याना के पूर्व विधायक दिलनवाज़ खान ने गांव रतनपुर,जड़ौल ओर बामनपुर में पहुँचकर कार्यक्रम की शुरुआत की।दिलनवाज़ खान ने ग्रामीणों के घर घर पहुँचकर किसानों को अजीत सिंह द्वारा किये गए किसानों के हित मे विकास कार्यो को गिनाया।बताया कि आज केंद्र और प्रदेश सरकार किसान विरोधी सरकार है।आज अजीत और जयंत सांसद होते तो काला कृषि कानून किसी भी सूरत में पारित नही होता।इस मौके पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह लोधी,इरफान अली प्रधान,राजमुनि शर्मा,मनोज शर्मा,डॉक्टर राधेश्याम शर्मा आदि मौजूद रहे।

-औरंगाबाद में मेरा गांव मेरा संगठन के तहत ग्रामीणों को जानकारी देते हुए पूर्व विधायक दिलनवाज़ खान

करोड़ों की शासकीय भूमि पर निर्माणाधीन मकान तोड़कर कराई गई कबजा मुक्त

मुरैना जोरा से अजयपाल की खास रिपोर्ट

 जोरा थाना पुलिस एवं एसडीएम  जोरा के सहयोग से करोड़ों की शासकीय भूमि पर निर्माणाधीन मकान को तोड़कर कब्ज़ा मुक्त कराई गई 

यह कार्रवाई दिनांक 11/2/ 2021 को एसडीएम नीरज शर्मा व तहसीलदार  कल्पना शर्मा एवं राजस्व अमले


की पूरी टीम के साथ पगारा रोड पर गौशाला के बगल में शासकीय भूमि सर्वे क्रमांक 454, 455 जिसका रकबा 2.13 हेक्टेयर कीमती करीबन एक करोड़ की जिस पर लोगों ने निर्माण कार्य कर रहना प्रारंभ कर दिया था उन लोगों के अनाधिकृत कब्जे छुड़वा कर उक्त शासकीय भूमि को कब्जे से मुक्त कराया गया

Monday, February 8, 2021

इलाहाबाद बैंक की मित्र शाखा संचालक व बैंक मैनेजर सहित 5 लोगों ने किया लगभग करोड़ का घोटाला चार आरोपी फरार

आरोपी संचालक सुनील कुमार 



 कैमरामैन नौशाद सैफी के साथ प्रदीप भटनागर की रिपोर्ट

 बुलंदशहर थाना अगौता क्षेत्र के रहीमपुर बहगवां डाकखाना गुठावली कला निवासी गुफरान पुत्र रिफाकत व अन्य ग्रामीणों ने थाना अगौता पहुंचकर एसएचओ ध्रुव भूषण दुबे को एक शिकायती पत्र इलाहाबाद बैंक अगौता के मैनेजर अनिल कुमार चौधरी व बैंक मित्र शाखा के संचालक सुनील कुमार पुत्र महेंद्र वर्मा ,सुमित पुत्र दीपचंद, महेंद्र पुत्र रूपलाल तथा पिंटू पुत्र महेंद्र निवासी गांव रहीमपुर बहगवां के खिलाफ गुफरान सहित सैकड़ों लोगों के खातों में घोटाला कर धोखाधड़ी करके पैसे निकालने की तहरीर दी। जिस पर एसएचओ ध्रुव भूषण दुबे ने शिकायती पत्र लेकर अपने उच्च अधिकारियों को भी अवगत करा कर उपरोक्त व्यक्तियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने का ग्रामीणों को भरोसा दिया है। आपको बता दें जब इस बारे में बुलन्दशहर इंडियन बैंक जिला समन्वयक अतुल गोयल से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आ चुका है जिसकी जांच की जा रही है ।और जो खाता धारको के साथ घोटाला करने की बात सामने आ रही है उस मामले को संज्ञान में ले लिया गया है और किसी भी खाताधारक के पैसे को यूं ही बर्बाद नहीं होने दिया जाएगा ।उनके जो किताबों में पैसे हैं पूरे पैसे दिलाने की बात की गई है ।और साथ ही जब अनिल कुमार चौधरी पर कार्रवाई करने की बात की गई तो उन्होंने बताया कि अगर जांच में उन पर आरोप सही पाए जाते हैं तो उनके विरुद्ध भी उच्च अधिकारियों के द्वारा कार्यवाही की जाएगी।


Wednesday, February 3, 2021

50 वर्षीय संदीप रस्तोगी ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से की आत्महत्या पुलिस मौके पर


 बुलंदशहर ।कोतवाली देहात क्षेत्र के यमुनापुरम कॉलोनी के c ब्लॉक निवासी 50 वर्षिय संदीप रस्तोगी ने  अपनी ही लाइसेंसी बन्दूक से की आत्महत्या।मानसिक रूप से परेशान बताया जा रहा है मृतक।तुरन्त मौके पर पहुँचे भूड़ चौकी इंचार्ज अबधेश कुमार ने मानवता दिखाते हुए बिना एम्बुलेंस का इंतजार किये अपनी ही गाड़ी मैं डालकर तुरन्त पहुँचाया जिला अस्पताल। अस्पताल पहुँचते ही डॉक्टरों ने किया मृत घोषित।