कैमरामैन नौशाद सैफी के साथ प्रदीप भटनागर की रिपोर्ट
बुलंदशहर थाना अगौता क्षेत्र के रहीमपुर बहगवां डाकखाना गुठावली कला निवासी गुफरान पुत्र रिफाकत व अन्य ग्रामीणों ने थाना अगौता पहुंचकर एसएचओ ध्रुव भूषण दुबे को एक शिकायती पत्र इलाहाबाद बैंक अगौता के मैनेजर अनिल कुमार चौधरी व बैंक मित्र शाखा के संचालक सुनील कुमार पुत्र महेंद्र वर्मा ,सुमित पुत्र दीपचंद, महेंद्र पुत्र रूपलाल तथा पिंटू पुत्र महेंद्र निवासी गांव रहीमपुर बहगवां के खिलाफ गुफरान सहित सैकड़ों लोगों के खातों में घोटाला कर धोखाधड़ी करके पैसे निकालने की तहरीर दी। जिस पर एसएचओ ध्रुव भूषण दुबे ने शिकायती पत्र लेकर अपने उच्च अधिकारियों को भी अवगत करा कर उपरोक्त व्यक्तियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने का ग्रामीणों को भरोसा दिया है। आपको बता दें जब इस बारे में बुलन्दशहर इंडियन बैंक जिला समन्वयक अतुल गोयल से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आ चुका है जिसकी जांच की जा रही है ।और जो खाता धारको के साथ घोटाला करने की बात सामने आ रही है उस मामले को संज्ञान में ले लिया गया है और किसी भी खाताधारक के पैसे को यूं ही बर्बाद नहीं होने दिया जाएगा ।उनके जो किताबों में पैसे हैं पूरे पैसे दिलाने की बात की गई है ।और साथ ही जब अनिल कुमार चौधरी पर कार्रवाई करने की बात की गई तो उन्होंने बताया कि अगर जांच में उन पर आरोप सही पाए जाते हैं तो उनके विरुद्ध भी उच्च अधिकारियों के द्वारा कार्यवाही की जाएगी।