Wednesday, February 3, 2021

50 वर्षीय संदीप रस्तोगी ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से की आत्महत्या पुलिस मौके पर


 बुलंदशहर ।कोतवाली देहात क्षेत्र के यमुनापुरम कॉलोनी के c ब्लॉक निवासी 50 वर्षिय संदीप रस्तोगी ने  अपनी ही लाइसेंसी बन्दूक से की आत्महत्या।मानसिक रूप से परेशान बताया जा रहा है मृतक।तुरन्त मौके पर पहुँचे भूड़ चौकी इंचार्ज अबधेश कुमार ने मानवता दिखाते हुए बिना एम्बुलेंस का इंतजार किये अपनी ही गाड़ी मैं डालकर तुरन्त पहुँचाया जिला अस्पताल। अस्पताल पहुँचते ही डॉक्टरों ने किया मृत घोषित।