Friday, February 12, 2021

करोड़ों की शासकीय भूमि पर निर्माणाधीन मकान तोड़कर कराई गई कबजा मुक्त

मुरैना जोरा से अजयपाल की खास रिपोर्ट

 जोरा थाना पुलिस एवं एसडीएम  जोरा के सहयोग से करोड़ों की शासकीय भूमि पर निर्माणाधीन मकान को तोड़कर कब्ज़ा मुक्त कराई गई 

यह कार्रवाई दिनांक 11/2/ 2021 को एसडीएम नीरज शर्मा व तहसीलदार  कल्पना शर्मा एवं राजस्व अमले


की पूरी टीम के साथ पगारा रोड पर गौशाला के बगल में शासकीय भूमि सर्वे क्रमांक 454, 455 जिसका रकबा 2.13 हेक्टेयर कीमती करीबन एक करोड़ की जिस पर लोगों ने निर्माण कार्य कर रहना प्रारंभ कर दिया था उन लोगों के अनाधिकृत कब्जे छुड़वा कर उक्त शासकीय भूमि को कब्जे से मुक्त कराया गया