Saturday, May 29, 2021

अखिल भारतीय बंगाली एकता मंच दिखा रहा है नेताओं को आईना।।

 


सितारगंज से अंकित सिंह की खास रिपोर्ट


 सितारगंज विधानसभा अखिल भारतीय बंगाली एकता मंच शक्ति फार्म क्षेत्र में सैनिटाइजर और डेंगू कीटनाशक दवाई का छिड़काव किया वहीं अखिल भारतीय बंगाली एकता मंच के कार्यकर्ता सुमित विश्वास और शेखर चौधरी सितारगंज विधानसभा क्षेत्र में युद्ध स्तर पर दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है जिससे कोविड-19 के चलते हुए गांव क्षेत्रों के लोगों को छुटकारा मिल पाए जहां बड़े-बड़े नेता शहरों की ओर ध्यान दे रहे हैं वहीं अखिल भारतीय बंगाली एकता मंच की एक कार्यकर्ता नेताओं को आईना दिखाते हुए गांव क्षेत्र के लोगों के लिए कार्य कर रहे हैं और बड़े स्तर पर सैनिटाइजर और डेंगू कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव कर रहे हैं।।

जहां गांव में सितारगंज विधानसभा के बड़े-बड़े नेता जिन्हें चुनाव में वोट देकर जनता ने विजय बनाया आज वह लोग इन गांवों को भूल कर अपनी राजनीति करने के लिए शहरों में जमावड़ा बनाया पड़े हैं वही गांव क्षेत्र को अनदेखा करते हुए किसी भी प्रकार की सौलत नहीं पहुंचा पा रहे हैं।।

वहीं अखिल भारतीय एकता मंच के युवा कार्यकर्ता अपने कंधों पर जिम्मेदारी लेकर क्षेत्र के विकास और क्षेत्र के लोगों को कोविड-19 से मुक्त कराने के लिए दवाई से लेकर छिड़काव और विभिन्न जिम्मेदारियों को अपने कंधे पर ले रखा है

वहीं अखिल भारतीय बंगाली एकता मंच के शक्ति फार्म अध्यक्ष प्रियंका सरकार और राजा हालदार जी ने कोविड-19 के शुरुआत से लोगों की मदद के लिए दिन रात एक कर रखा है 

गैर राजनीतिक संगठन होने के कारण किसी भी नेता का सहयोग ना लेते हुए अखिल भारतीय बंगाली एकता मंच के कार्यकर्ता स्वयं ही संगठन के युवाओं से सहयोग लेकर संगठन का कार्य करते हैं।।

पिछले साल भी कोविड-19 में जिस प्रकार अखिल भारतीय बंगाली एकता मंच ने कार्य किया था  जब बड़े-बड़े नेता दरकिनार बैठे हुए थे सब अखिल भारतीय बंगाली एकता मंच ने अपने कंधों पर जिम्मेदारी लेते हुए क्षेत्र को संभाला था।।

Thursday, May 27, 2021

सीएमओ ने डिबाई के एल-1 अस्पताल का किया निरीक्षण

 


 - केंद्र प्रभारी सहित स्वास्थ्य कर्मियों को दिए आवश्यक निर्देश 

- कोरोना टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने पर दिया जोर 


बुलंदशहर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. भवतोष शंखधर ने गुरुवार को जनपद के डिबाई स्थित कोविड एल-1 अस्पताल का निरीक्षण किया, जहां पर उन्होंने कोविड अस्पताल की सुविधाओं को लेकर केंद्र प्रभारी सहित चिकित्सकों से जानकारी ली। उन्होंने कोविड प्रभावितों के इलाज को लेकर केंद्र प्रभारी डा. सीपी सिंह को आवश्यक निर्देश दिए। डिबाई में 50 बेड के कोविड एल-1 अस्पताल बनने से क्षेत्रीय लोगों को काफी राहत मिली है। निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने यहां टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के निर्देश दिए। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. भवतोष शंखधर ने गुरुवार को डिबाई के भीमपुर दोराहे स्थित कोविड एल-1 अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल पहुंचकर साफ-सफाई से लेकर उपचार के बारे में चिकित्सकों से जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल में आये मरीज़ों का विवरण व कोविड सम्बन्धी जानकारी के लिए बनाई गई पंजिका का अवलोकन किया, वहीं उपचाराधीनों को दी जा रही दवा के बारे में भी केंद्र प्रभारी डा. सीपी सिंह से जानकारी ली। उन्होंने कोविड अस्पताल में ड्यूटी पर लगे चिकित्सकों से कहा कि वह अपने बचाव के साथ लोगों का इलाज करें। 

सीएमओ ने बताया जनपद में कोरोना प्रभावित मरीजों को बेहतर इलाज देने के लिए अब तहसील स्तर पर कोविड एल-1 अस्पताल उपलब्ध हैं। सभी कोविड अस्पताल में आइसोलेशन से लेकर ऑक्सीजन युक्त बेड की व्यवस्था की गई है, जिससे जल्दी से जल्दी नजदीक के अस्पताल में कोरोना प्रभावितों को इलाज मिल सके। अभी इन कोविड अस्पताल में गम्भीर मरीजों को भर्ती नहीं किया जाएगा।


कोरोना बचाव के लिए टीकाकरण जरूरी 

सीएमओ डा. भवतोष शंखधर ने बताया कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण जरूरी है। कोरोना का टीका असरदार है, इसलिए अधिक से अधिक लोग अपने टीका जरूर लगवाएं। 

एडवोकेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष ने रक्त दान कर बचाई गर्भवती महिला व शिशु की जान

 



बुलंदशहर। सम्पूर्ण संसार मे यह माना जाता है कि सबसे बड़ा दान  रक्तदान है जिसे देकर व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है और उसकी  व उसके परिवार की जिंदगी में खुशियां लौट सकती हैं। अनेक सामाजिक कार्यकर्ता एवं अन्य संगठन के लोग रक्त देकर लोगों की जान बचाने का कार्य कर रहे हैं जिसमें पत्रकार भी अपना पूर्ण योगदान दे रहे हैं आज कुलदीप कुमार सक्सेना जो बुलंदशहर एंटी करेप्शन मेल समाचार पत्र के सह संपादक व एडवोकेट प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष है। उन्होंने आज एक गर्भवती महिला को रक्त देकर उसके व उसके शिशु के स्वस्थ होने की कामना की और परिवार वालो को हौसला दिया।


बता दें कि यश शर्मा जिनकी पत्नी उषा को डिलीवरी के लिए ओ पॉजिटिव  रक्त की आवश्यकता पड़ी जिसे देकर उसकी व शिशु की जान बचाई जा  सकती है  ऐसी सूचना परिजनों के द्वारा हिंदू रक्षा दल के नगर अध्यक्ष शिवा चौधरी को मिली जिसके बाद उन्होंने आज दोपहर कुलदीप कुमार सक्सेना  (सह  संपादक) बुलंदशहर एंटी करेप्शन मेल समाचार पत्र व एडवोकेट प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष निवासी नेहरू नगर साठा से संपर्क किया और गर्भवती महिला को रक्त देकर उसकी जान बचाने का अनुरोध करते हुए बुलंदशहर चैरिटेबल ब्लड बैंक  पहुंचने का आग्रह किया।


जिस पर कुलदीप कुमार सक्सेना ने  ब्लड बैंक पहुंचकर अपना ओ पॉजिटिव रक्त का एक यूनिट रक्तदान किया जिससे उषा व उसका शिशु स्वस्थ हो और बिना किसी खतरे के डिलीवरी हो सके ।


रक्तदान करते समय शिवा चौधरी,मोहित सक्सेना एडवोकेट मरीज के परिजन आदि उपस्थित रहे।

Tuesday, May 25, 2021

किसानो से अनुरोघ आंदोलन को स्थगित कर देश हित में है नरेंद्र बंसल

 


बुलन्दशहर जे पी गुप्ता आज

सभी किसान भाइयों से अनुरोध करते हैं कि जीवन महत्वपूर्ण है आंदोलन नही आंदोलन करना आपका हक है यह समय आंदोलन के लिए अनुकूल नहीं है क्योंकि पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से लड़ाई लड़ रहा है हमने इस लड़ाई में अपनों को खोया है यह पीड़ा जिस परिवार के साथ गुजरी है उस परिवार के साथ यदि वार्ता करते हैं तो दिल कॉप उठता है इस समय केंद्र और प्रदेश सरकार कोरोना महामारी से निपटने के लिए यथा संभव प्रयास कर रही है इस प्रयास से ही आज कोरोना की रफ्तार पर काफी हद तक काबू पाने में कामयाबी हासिल कर ली हैआप सब से निवेदन कल होने वाले जन समूह की इक्कठा होने से रोके

ऐसे समय में विरोधी पार्टियां आपकी हितेषी नही केवल आपको मोहरा बनाकर ओछी राजनीति करने का काम कर रही है

पुनः आपसे अनुरोध कल का आंदोलन देश वासियों के जीवन के हित में टालने का काम करें

श्मशान घाट के सही निर्माण हो उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा पप्पू सैनी

 

बुलन्दशहर जे पी गुप्ता आज देवीपुरा प्रथम में श्मशान घाट के अंदर चल रहे निर्माण करें कार्य में अनियमितता दिखाई दे रही है जिसकी शिकायत पूर्व सभासद पप्पू सैनी ने उप जिलाधिकारी रविंद्र कुमार को ज्ञापन दिया और बताया कि  लोहे के सरिया व सिमेट रोड का जो पिलर बनता है  उसकी जगह ऊंटों का खाली किलर बनाया जा रहा है जिससे भविष्य में इसके ऊपर पड़े हुए लेंटर की गिरने का खतरा बन सकता है पिछले मोदीनगर श्मशान घाट की घटनाएं दोबारा नहीं हो और उसे रोका जा सके हमारी प्रशासन से यह मांग है कि देवीपुरा प्रथम देवीपुरा श्मशान घाट की जांच कराकर सही निर्माण  कराया जाए ज्ञापन देने वालों में संजय सरोवर बंटी दिनेश कुमार मनोज सतीश मुन्नीलाल महेश कुमार गोपाल कृष्ण धीरज कुमार प्रमोद आदि

प्रियंका गांधी गरीबों की सच्ची हमदर्द- डॉक्टर शोएब

 


बुलन्दशहर जे पी गुप्ता

     आज जिला कांग्रेस कार्यालय पर जिला अध्यक्ष चौधरी श्योपाल सिंह की अध्यक्षता में एक आवश्यक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसका संचालन मीडिया प्रभारी आदर्श देव शर्मा ने किया जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव डॉक्टर शोएब उपस्थित रहे और यह मीटिंग ब्लॉक अध्यक्षोंऔर प्रभारियों को लेकर की गई मीटिंग में 2022 के चुनाव को लेकर ब्लॉक अध्यक्ष और प्रभारियों सचिव महासचिव की प्रभार क्षेत्रों पर नियुक्ति की गई बैठक में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी एवं राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर जी एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय अजय कुमार लल्लू जी के दिशा निर्देशों को कार्यकर्ताओं को बताया कि प्रियंका गांधी जी इस कोरोना काल की विपदा की घड़ी में ग्राम सेवा अभियान चलाकर हर कांग्रेस कार्यकर्ता से चाहती हैं कि गरीबों को कांग्रेस की तरफ से मुफ्त दवाई वितरित करने का काम करें और हर ब्लॉक में हर न्याय पंचायत और गांव मैं सैनिटाइजेशन करें ग्राम सेवा अभियान कार्यक्रम को लेकर बैठक में रणनीति बनाई गई और दिशा निर्देश दिए गएऔर इस मौके पर प्रदेश सचिव डॉक्टर शोएब  कहा की 2022 का चुनाव पार्टी पूरे दम से लड़ेगी और उन्होंने ब्लॉक अध्यक्ष और सचिव महासचिव की मीटिंग ली और उन्हें दिशा निर्देश दिए और अपने-अपने विधानसभा वह गांव में जाकर सैनिटाइज और मास्क और दबाएं वितरित करने के लिए अपने ब्लॉक अध्यक्ष और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए कि गांव में जा जाकर लोगों से मिले और उनकी परेशानियों का हल ढूंढे इस मौके पर जिलाध्यक्ष चौधरी श्योपाल सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो इस कोरोना काल में किसानों के साथ और गरीब बेसहारा लोगों के साथ खड़े होने का कार्य कर रही है

कोराना में भी भारत विकास परिषद की महिलाएं कोविड मरीजों की कर रही है सेवा सविता कंसल

 

बुलन्दशहर जे पी गुप्ता 

आज देश केराना महामारी से जूझ रहा है पुलिस प्रशासन डॉक्टर दिन रात मेहनत कर रहे हैं यूपी सरकार भी कोराना महामारी को खत्म करने के लिए दिन-रात काम कर रही है कोरोना महामारी में भी भारत विकास परिषद  जिला बुलंदशहर जिला सचिव सविता कंसल ने कोविड रसोई  से ही जनसेवा के रूप में जरूरतमंद लोगों व कोविड मरीजो खाना पहुंचा रही है उनका कहना है कि भारत विकास परिषद का यह अभिमान कोई भूखा ना रहे कोई परेशान ना हम सबका सहयोग मिलता रहेगा मानता का पुष्प मिलता रहेगा भारत विकास परिषद बुलंदशहर हमेशा ही  जरूरतमंद लोगों के लिए कार्य करता आया है और हमेशा करता रहेगा और कोराना महामारी में हम सभी महिलाओं के सहयोग से कॉमेडी मरीजों के घर तक खाना पहुंचाने का काम कर रहे हैं और यह कार्य चलता रहेगा जब तक कोराना रहेगा जन सेवा में कार्य करने वाले भारत विकास परिषद जिला अध्यक्ष दीपू गर्ग

पूनम गोयल पारूल गर्ग निशा कंसल कोमल अग्रवाल नीलम गर्ग पायल गुप्ता रिचा गुप्ता महेश अरोड़ा अनीता अरोड़ा रजनी अग्रवाल विशाल अग्रवाल संजय अग्रवाल गौरव गुप्ता प्रदीप गुप्ता पूनम रामा  ताईशा रामा नीरज गुप्ता श्वेता गर्ग नीरज बसंल रचंना शमा राखी गुप्ता विशाल अग्रवाल डॉक्टर देवेंद्र कुमार शैलेंद्र कौशिक सब के सहयोग से मिलकर जन सेवा हो रही है

जिला कांग्रेस ने घोषित किए ब्लॉक अध्यक्ष

 

बुलंदशहर जे पी गुप्ता 

जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष चौधरी सोमपाल सिंह ने सभी 16 ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा की है साथ ही सभी नवनिर्वाचित अध्यक्षों को निर्देश दिए कि 25 मई को होने वाली बैठक में ब्लाक कमेटी न्याय पंचायत कमेटी का गठन कर उसकी सूची प्रस्तुत करें आबिद सैनी को बुलंदशहर ब्लॉक का अध्यक्ष बनाया गया है इनके अलावा अनूपशहर में विजय चौहान शर्मा जगीरा बाद में जोबनेर शर्मा लगती में हाशिम खान ऊंचा गांव में राजू राणा बीवी नगर में पुष्पेंद्र नगर गुलाबी में चाहे मेवाती सिकंदराबाद में शाहनबाज खुर्जा में राहुल चौधरी अरनिया में कृष्ण मोहन पांचू में मानवेंद्र शर्मा शिकारपुर में दीपक शर्मा डिबाई में योगेंद्र प्रताप सिंह दानपुर में सुरेंद्र लोधी अगौता में कल्याण सिंह स्याना में बलराम शर्मा को ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया इसके अलावा जिला सचिव इरशाद को सिकंदराबाद ब्लॉक का प्रभारी नियुक्त किया गया पंडित खुशीराम शर्मा इस कमेटी के मुख्य संरक्षक होंगे

कोराना मे कर रहे हैं जरूरतमंद लोगों की जन सेवा का कार्य अंकुर अग्रवाल

 


बुलंदशहर जेपी गुप्ता 

आज देश में कोरोना महामारी तेजी के साथ फैल रही है पुलिस प्रशासन डॉक्टर इस महामारी को खत्म करने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोुराना की चेन तोड़ने के लिए लॉकडाउन लगा रखा है  वही कोरोना महामारी से घर में रहकर सभी लोग इस लड़ाई को लड़ रहे हैं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिला अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल इस महामारी में भी अपनी जान की परवाह न करके जरूरतमंद लोग व कोविड मरीजों की खूब सेवा कर रहे हैं  इस सेवा का कार्य 15 से 20 दिन हो गए हैं लेकिन आज भी यह सेवा जारी है इस सेवा चिराग बजरंगी का भी बहुत बड़ा योगदान है जो कि घर से निकल कर गली-गली घूमकर जरूरतमंद लोगों को खाना पहुंचा रहे हैं   जन सेवा कार्य में रजत बंसल कुलजीत सिंह अजमानी अनिल बंसल शोभित राठौड़ दुष्यंत मांगलिक जन सेवा में लोगों की मदद कर रहे हैं

भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवा शाखा वर्चुअल मीटिंग का 1 सप्ताह कैप का शुभारंभ हुआ

 


बुलंदशहर जे पी गुप्ता आज

भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ शाखा द्वारा आज वर्चुअल मीटिंग द्वारा एक सप्ताह तक चलने वाले समर कैंप का शुभारंभ हो गया । जिला महिला संयोजिका मधुबाला वर्मा की अध्यक्षता में शुरु हुए समर कैंप का संचालन महिला संयोजिका मेघा जालान ने बड़ी कुशलता से किया ।

आज पहले दिन श्वेता सचदेवा और नितिन सचदेवा जी ने स्किन केयर टिप्स और हेयर स्टाइल टिप्स की बहुत ही सुन्दर तरीके से जानकारी दी । साथ ही उन्होंने वर्चुअल मीटिंग में शामिल महिलाओं और बच्चों के द्वारा किए गए सवालों का जवाब दिया ।

वर्चुअल मीटिंग में मधुबाला वर्मा जी ने कहा कि पहले दिन में ही 41 महिलाओं और बच्चों की उपस्थिति सराहनीय है और उन्होंने कहा कि समर कैंप के माध्यम से घर बैठे ही अच्छी अच्छी बातें और जानकारी मिलेगी । उन्होंने नितिन सचदेवा श्वेता सचदेवा द्वारा दिए गए टिप्स को सराहा और कहा कि इससे काफी राहत मिलेगी ।

वर्चुअल मीटिंग में निधी गर्ग, चित्रा मित्तल, सोनिया अग्रवाल, , गौरव गुप्ता, प्रीति गुप्ता, नीरज अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, हेमलता बंसल, प्रीति अग्रवाल, सलोनी गर्ग, वंशिका गोयल, आंचल वर्मा, माही शर्मा, मान्या गोयल, सिम्फी जालान, कामना मित्तल, आंचल वर्मा, चित्रा मित्तल आदि शामिल रही । अध्यक्ष चन्द्र भूषण मित्तल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई दी ।

व्यापारी सुरक्षा फॉर्म के पदाधिकारियों ने बाजार खुलवाने को लेकर अपर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार को ज्ञापन सौंपा

 

बुलंदशहर जे पी गुप्ता  आज उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी  दिन पर दिन भले ही कम हो रही है आज भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोराना महामारी को खत्म करने के लिए लॉक डाउन लगा रखा है उनके लिए गए फैसले को हर कोई मान रहा है उन्होंने जनता के हित के लिए  जैसे उन्होंने दूध किराना और सब्जी की दुकानों को छूट दे रखी व्यापारी सुरक्षा फोरम नगर अध्यक्ष  पंकज अग्रवाल ने यूपी सरकार सरकार से मांग की ऐसे ही अन्य दुकानों को भी कुछ घंटे की छूट मिल जाए तो व्यापारी अपना और अपने परिवार और कर्मचारी का पाल पोषण कर सकता है   व्यापारियों को थोड़ी राहत भर छूट दी जाए तो व्यापारियों का भला हो सकता है   बाजार खुलवाने को उप जिलाधिकारी प्रशासन एडीएम रविंद्र कुमार को ज्ञापन सौंपा ने अवगत कराया कि अगर व्यापारियों को दुकान खोलने की अनुमति मिल जाए तो व्यापारी अपना और अपने परिवार और कर्मचारियों का वेतन निकाल सकता है ज्ञापन देने वालों में नगर महामंत्री संजय गोयल नगर संगठन मंत्री पप्पू सैनी नगर मंत्री परवेज अंसारी नगर उपाध्यक्ष रमन शर्मा आदि मौजूद रहे

राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष चुने गए जयंत चौधरी कार्यकारिणी की बैठक में हुआ फैसला

 

बुलन्दशहर जे पी गुप्ता

-आज राष्ट्रीय लोक दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से जयंत चौधरी  को अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना है।  जयंत चौधरी जी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद हमको एक ऊर्जावान जुझारू और किसानों के हितेषी किसानों के लड़ाई लड़ने वाले और किसानों को न्याय दिलाने वाले अध्यक्ष मिले हैं मैं अरुण चौधरी जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय लोक दल बुलंदशहर और समस्त राष्ट्रीय लोक दल परिवार अपने जयंत चौधरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर उनको हृदय की गहराइयों से हार्दिक आभार और अभिनंदन करता हूं साथ ही साथ राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी माननीय सदस्यों को/ पदाधिकारियों को भी हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने हमारे  राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव किया। मैं समस्त देशवासियों को माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी  को राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय लोक दल बनाने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं

काला दिवस का समर्थन नहीं करेगा भारतीय किसान संघ महेश चंद्र लोधी

 

बुलंदशहर जेपी गुप्ता आज भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष महेश चंद्र जी ने बताया कि दिल्ली की सीमा पर आंदोलन किसान नेताओं द्वारा 26 मई 2021 को लोकतंत्र का काला दिवस घोषित किया गया है इसका भारतीय किसान संघ विरोध करता है 26 जनवरी जैसा आतंक एवं डर पैदा करने की योजना दिखाई दे रही है 26 मई का दिन चुन्नी के पीछे कारण कुछ भी रहा हूं परंतु देश के किसान इस बात में आक्रोश में है कि किसान के नाम को बदनाम करने का अधिकार स्वयं तथकथित किसान नेताओं को किसने दिया है किसान शर्मिंदा है कि राष्ट्रीय विरोधी कार्य बिलासपुर रहन-सहन राष्ट्रीय मान बिंदुओं का अपमान विदेशी फंडिंग आतंकवादी घटनाओं का समर्थन इतनी बड़ी काविड वासदी के समय भी इतना स्वार्थी बन सकता है ऐसी छवि करने का पार्क इन लोगों ने किया है भारतीय किसान संघ ने इस आंदोलन के आरंभ से कुछ समय बाद ही आशंका पकट की थी यहे किसान का आंदोलन नहीं आंदोलन कुछ अराजक तत्वों के हाथों द्वारा संचालित है अप्रैल-मई माह में एक बंगाल के किसान की 24 वर्षीय पुत्री के साथ सामूहिक बलात्कार और अंत में उनकी हत्या की घटना जो दिल्ली बॉर्डर पर घटी और 10 15 दिन तक पुलिस ने छुपाया गया ताकी सबूत नष्ट किए जा सकें जिसके संस्कृति नष्ट करने में नेतागण लिप्त पाए गए हैं यह तो एक घटना है जो बाहर आ गई थी लड़की के पिता द्वारा पुलिस को केस दर्ज करने के कारण ना जाने क्या-क्या घटनाएं कहां घटित हुए कई लोग अपराधिक प्रकरण भी बने हैं इससे भी आगे बढ़कर इन आंदोलनकारियों द्वारा बीच-बीच में ऑक्सीजन गैस टैंकर को रोकना एंबुलेंस में गंभीर रोगियों में से बदसलूकी करना एक-एक सप्ताह तक अलग-अलग झुंड आंदोलन स्तर पर बुलाना वापस जाना पुराना की गाइड लाइनों को नहीं मानना हिसार में कॉमेडी अस्पताल का विरोध करना है े

कोराना काल में गांव गांव जाकर स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया विनय सिरोही

 

बुलंदशहर जेपी गुप्ता 

आज कोरोना महामारी में सेवा ही संगठन मे भाजपा नेता विनय सिरोही  गांव गांव जाकर लोगों का हाल चाल जाना  उन्होंने बताया कि टीकाकरण अभियान के तहत घमैडा कीरत लुहारली में अगौता के स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे टीकाकरण के संबंधों में डॉक्टरों से जानकारी प्राप्त की तथा स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण अभियान को तेजी से करवाने में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सहयोग मिलने का भी आश्वासन दिया

गांव लुहारली में जाकर गेहूं केंद्र का निरीक्षण किया विनय सिरोही

 


बुलन्दशहर जे पी गुप्ता 

आज  कोरोना महामारी में भी भाजपा नेता विनय सिरोही ने गांव गांव जाकर ग्रामीण वासियों की समस्याएं सुनी और उन्हें कोराना महामारी से बचने के लिए सरकार की गाइड लाइन ओं का पाठ पढ़ाया उसके बाद लुहारली  गेहूं केंद्र पर 2 दिनों से तौल न होने के कारण किसानों की समस्या उत्पन्न हो रही है इसके संबंध में उन्होंने किसानों की समस्याओं को लेकर उच्च अधिकारियों से फोन कर समस्या के समाधान के लिए कहा जिस पर अधिकारी ने 1 दिन में समस्या को पूर्ण योगदान करने के लिए आश्वासन दिया वहीं उन्होंने ग्राम वासियों को विश्वास दिलाया उनकी हर समस्या का समाधान  हर समय किया जाएगा

कोविड का टीका असरदार, सभी ग्रामीण जरूर लगवाएं : डा. मनोज

 


- गांव-गांव शिविर लगाकर ग्रामीणों का किया जा रहा टीकाकरण : डा. रोहताश


बुलंदशहर। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीणों को कोरोना से बचाव का टीका लगवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। पहासू के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा. मनोज कुमार ने कहा है कि कोविड का टीका पूरी तरह सुरक्षित और असरदार है। देहात क्षेत्र में टीका के दुष्प्रभाव को लेकर उठी बातें केवल भ्रांति मात्र हैं। मंगलवार को क्षेत्र के करीब एक दर्जन से अधिक गांव में ग्रामीणों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करते हुए टीकाकरण किया गया। 

डा. मनोज कुमार ने बताया मंगलवार को करीब एक दर्जन गांवों में 223 ग्रामीणों को टीका की पहली डोज दी गयी। उन्होंने कहा कि टीकाकरण को लेकर अफवाहों पर ध्यान न दें। टीकाकरण महायज्ञ है इसमें सभी की आहूति जरूरी है। कोविड को लेकर कोई भी भ्रम-भ्रांति हो तो चिकित्सक से परामर्श लें और शासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करें। देहात क्षेत्र में हर रोज दो टीम देहात क्षेत्र के करीब एक दर्जन से अधिक गांव में जाकर मरीजों की एंटीजन किट से जांच करते हुए बुखार, सर्दी जुकाम की दवा वितरित कर रही हैं। 

जिला सर्विलांस अधिकारी डा. रोहताश यादव ने सभी लोगों से टीका लगवाने की अपील की है। उन्होंने बताया पूरे जनपद में टीकाकरण कराया जा रहा है। अब सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों (पीएचसी-सीएचसी) के साथ-साथ गांव-गांव में शिविर लगाकर ग्रामीणों का टीकाकरण किया जा रहा है। प्रशासन और ग्राम प्रधान सहित आशा कार्यकर्ताओं की मदद से ग्रामीणों को कोरोना टीकाकरण के लिए जागरूक किया जा रहा है। कोरोना से बचाव के लिए बार-बार कहा जा रहा है कि- ‘दवाई भी-कड़ाई भी’ यानि अभी मास्क लगाना और एक दूसरे से दो गज की दूरी का पालन करना सभी के लिए जरूरी है। साबुन-पानी से अच्छी तरह से हाथ धुलने से जहाँ कोरोना से बचाव होगा वहीं अन्य संक्रामक बीमारियों से भी बचाव होगा। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि वह कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण जरूर करवाएं, इससे कोई नुकसान नहीं है। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकाल का पालन जरूरी है। 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कोविड-19 महामारी में सदैव गरीब व निर्धन के सहयोग के लिए तत्पर है।

    खुर्जा नगर के कालिंदी कुंज निवासी गरीब स्वयंसेवक के पिताजी के निधन के लिए जब कोई भी परिवार इकट्ठा नहीं हो पाया तो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने अपने गरीब स्वयंसेवक के पिता को कंधा देकर शहर में एक मिसाल पैदा कर दी है खुर्जा नगर स्वयंसेवक अपने नगर वह क्षेत्र में कोविड-19 महामारी में वालंटियर बनकर काम कर रहे हैं कभी सैनिटाइजर कराकर मोहल्लों को कोविड-19 मुक्त कर रहे हैं तो कभी गरीबों को भोजन करा रहे हैं ऐसा ही मामला आज कालिंदी कुंज का सामने आया जिसमें एक गरीब परिवार रहता था जिसके पिताजी के निधन के बाद उसके परिजन इकट्ठे नहीं हो पाए उस वक्त स्वयंसेवकों ने संकल्प लिया कि उनका दाह संस्कार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ करेगा जिसको लेकर नगर में संघ की काफी प्रशंसा की जा रही है बताया जा रहा है कि संघ सदैव देश में आए हर संकट में वॉलिंटियर बनकर खड़ा होता है और होता रहेगा

कोरोना को हराने के लिए निर्देशो का पालन जरूरी - रामकुमार सिंह

 


 खुरजा/कैलाश गुप्ता/ थाना खुरजा नगर की तहसील चौकी इंचार्ज पुलिस उपनिरीक्षक रामकुमार सिंह ने नागरिकों को आगाह किया कि मौजूदा कोरोनावायरस महामारी से बचाव सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के पालन से ही संभव है। नागरिक स्वयं व अन्य की सुरक्षा के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर जाएं। उपनिरीक्षक रामकुमार सिंह  साथी पुलिसकर्मियों के साथ क्षेत्र में कोविड-19 गाइडलाइन नियमों का पालन कराने हेतु निरंतर गश्त करते देखे गए। चौकी इंचार्ज द्वारा नगर में बेवजह बाइकों पर मटरगश्ती करने वाले युवकों की खबर ली गई तथा एमबी एक्ट के उल्लंघनकर्ताओं के ई-चालान काटे गए। बेवजह घर से बाहर निकले बिना मास्क लगाए लोगो के चालान काटकर समन शुल्क भी वसूला गया

बच्ची से छेड़छाड़

 *औरंगाबाद बुलंद शहर राजेन्द्र अग्रवाल

नयी बस्ती  में नूर तालाब के समीप एक पन्द्रह वर्ष के युवक ने अपनी ही बिरादरी की सात वर्षिया बच्ची को साथ ले जाकर कुकर्म का प्रयास किया. बच्ची ने घर पहुँच कर अपनी माँ को घटना की जानकारी दी तो वह उसे साथ लेकर कसबा चौकी पर पहुँच गयी. पीडिता की माँ ने पुलिस को लिखित तहरीर  देकर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाकर आरोपी को नामजद किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है रिपोर्ट अभी दर्ज नही हुई है

डी एम के तूफानी दौरे से मचा हडकंप

 *औरंगाबाद बुलंद शहर राजेन्द्र अग्रवाल

जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मंगल वार की दोपहर मदर टेरेसा अस्पताल में निरीक्षण करने के लिए आये.इस अस्पताल का चयन प्रशासन ने एल टू श्रेणी के कोविड अस्पताल के रूप में किया है.इस अस्पताल में 150 बैड का इंतज़ाम किया गया है जिसमे 100 आक्सीजन बैड, तथा 32 आई सी यू बैड शामिल हैं. अस्पताल का निरीक्षण नोडल अधिकारी रितु माहेश्वरी द्वारा किया जाना प्रस्तावित था. दो बार उनका कार्य क्रम बना लेकिन एन वक्त पर दोनों ही बार स्थगित हो गया था.

डी एम ने अस्पताल के प्रबंधन को अस्पताल शीघ्र शुरू करने का निर्देश दिए.

तत्पश्चात जिलाधिकारी नयी अनाज मंडी स्थित आर एफ सी के गैहूं  खरीद केन्द्र पर जा पहुंचे. डी एम की गाड़ी आती देख केन्द्र पर हडकंप मच गया. केन्द्र पर खड़े किसानों की खसरा खतौनी देखीं तथा उनसे तोल की बाबत पूछताछ  भी की. किसी भी किसान की शिकायत ना मिलने से संतुष्ट जिलाधिकारी लखावटी सी एच सी के लिए रवाना हो गये.

सी एच सी प्रभारी डा० हितेश कुमार से एल बन वार्ड के संबंध में जानकारी ली तथा उनको 45 प्लस लोगों को अधिक से अधिक टीका करण करने के निर्देश दिए. 

अस्पताल की व्यवस्था से भी जिलाधिकारी पूरी तरह संतुष्ट नजर आये.

एस डी एम ए के सिहं दौरे में साथ रहे

औरंगाबाद में चोर बिजली का खंभा ही चुरा ले कर ले गए

 *औरंगाबाद बुलंद शहर राजेन्द्र अग्रवाल*


औरंगाबाद में चोरों के होंसले इतने बुलंद हैं कि वो बिजली का खम्बा ही चुरा ले गए. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रेम एन्क्लेव के पास मैथना फीडर से बिजली की 440 वोल्टेज की लाइन आ रही है. प्रिंस  एच पी गैस एजैंसी के दफ्तर के बाहर एक बिजली का खंभा लगा हुआ था. निजी कंपनी के ठेकेदारो द्वारा नया टांसफार्मर  15℅ मरम्मत शुल्क के कान्टेक्ट पर लगाया जा रहा था. उसी दौरान खंभा अज्ञात लोग चुरा ले गए. उपभोक्ताओं की सूचना पर एस डी ओ मौके पर पहुँच गये उन्होंने उपभोक्ताओं को चोरों को कड़ी सजा दिलाने का आश्वासन देकर नयी लाइन से उपभोक्ताओं की लाइन चालू करवा दी. हाल ही में उक्त टांसफार्मर भी चोर चुरा कर ले गए. अब उपभोक्ताओं को बिजली का बिल अदा करने के बावजूद बिजली नहीं मिल पा रही है भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं को उस कर्म की सजा भुगत नी पड़ रही है जो उन्होंने किया ही नहीं है. उपभोक्ताओं की शिकायत पर जब एस डी ओ से फोन संपर्क किया गया तो उन्होंने मामले की जानकारी से ही इंकार कर दिया तथा मामला मैथना एस डी ओ के अधिकार क्षेत्र का बता पल्ला झाड़ लिया. उधर दूसरी तरफ एस डी ओ मैथना ने मामला औरंगाबाद एस डी ओ क्षेत्र में बता दिया. प्रकरण की जानकारी चीफ एज्युकेटिव इंजीनियर को दी गई तो उन्होंने जांच कराने की बात कही है. उपभोक्ताओं का कहना है कि विभाग बिजली चोरी के आरोप में उपभोक्ताओं का शोषण करने में तो कोई कोताही नहीं बरतता फिर विभाग के माल और सरकारी संपत्ति की सुरक्षा के प्रति सजग क्यूँ नहीं है

ब्लॉक अगौता के 32नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों ने शपथ लेकर विधिवत कार्य भार ग्रहण कर लिया

 औरंगाबाद बुलंद शहर राजेन्द्र अग्रवाल

कोरम पूरा न होने के चलते 15 ग्राम प्रधान शपथग्रहण करने से वंचित रहे.ब्लॉक लखावटी में कल शपथ ली जायेगी*

शासन के निर्देशानुसार मंगल वार को ब्लॉक अगौता के कुल 47 ग्राम प्रधानों में से 32 ने शपथ ली. कोरोना महामारी के कारण शपथ वर्चुअल रूप से ली गई. शपथ ग्रहण समारोह 9 न्याय पंचायतों पर तैनात सैक्टर मजिस्ट्रेटों की देखरेख में पूरा हुआ. कोरम पूरा नहीं हो पाने के कारण 15 ग्राम प्रधानों ने आज शपथ नहीं ली. कोरम पूरा होने के बाद ही इनको शपथ दिलाई जायेगी.

आज पिपाला,महेश पुर, नि मचाना, किसौली,, मुक्तेसरा. सिही. अन्हैडा,लोहरारा, जसनावली खुर्द आदि गांवो में शपथ ग्रहण कर ली गई

दूसरी तरफ लखावटी ब्लॉक में बुद्ध वार को शपथ ग्रहण समारोह होगा. यहाँ 45 में से मात्र 19 ही शपथ ले पायेंगे शपथ वर्चुअल रूप से ही ली जायेगी. शेष26 ग्रामों में कोरम पूरा होने के पश्चात ही शपथ ली जायेगी.

व्यापारियों को लॉकडाउन में दुकान खोलने के लिए कुछ घंटों की मिली छूट



*व्यापारी सुरक्षा फोरम ने मुख्यमंत्री के नाम अपर जिलाधिकारी प्रशासन को दिया ज्ञापन*


बुलंदशहर। व्यापारियों के हित में आवाज उठाने वाले अनेक संगठन जनपद में कार्य कर रहे हैं परंतु व्यापारियों की समस्याओं को शीघ्र दूर करने के लिए व्यापारी सुरक्षा फोरम अधिक मेहनत के साथ कार्य कर रहा है जो दिन-रात व्यापारियों के लाभ के लिए सोचता और करता है जिससे व्यापारियों को कोई हानि न पहुंचे लॉकडाउन में भी व्यापारियों को बहुत हानि पहुंच रही है जिस से निजात दिलाने के लिए व्यापारी सुरक्षा फोरम ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम अपर जिला अधिकारी प्रशासन को एक ज्ञापन दिया जिसमें लॉकडाउन के अंतर्गत व्यापारियों को दुकान खोलने के लिए अधिक समय दिया जाए की मांग रखी है तथा व्यापारियों को छूट देने पर ही व्यापारियों का परिवार अच्छे से जीवन यापन कर सकता।

बता दें कि व्यापारिक सुरक्षा फोरम के नगर अध्यक्ष पंकज अग्रवाल नगर महामंत्री संजय गोयल नगर संगठन मंत्री पप्पू सैनी नगर मंत्री परवेज अंसारी नगर उपाध्यक्ष रमन शर्मा आदि ने मिलकर जिला कार्यालय पहुंच अपर जिलाधिकारी प्रशासन रविंद्र कुमार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन दिया जिसमें अपने संगठन की तरफ से व्यापारियों के हित में मांग रखी है कि लॉकडाउन के अंतर्गत उन्हें दुकान खोलने के लिए कुछ छूट दी जाये जिससे अधिक समय मिलने के कारण वह अपनी दुकान खोल सकेंगे और अपना व्यापार कर सकेंगे जिससे व्यापारियों एवं लोगों की जनता दोनों को ही लाभ पहुंचेगा दोनों के परिवार अच्छे से जीवन यापन कर सकेंगे लॉकडाउन के अंतर्गत कितने समय में व्यापारियों को बहुत हानि हुई है जिसकी भरपाई करनी आती आवश्यक है इसलिए व्यापारी सुरक्षा फोरम की मांग पर व्यापारियों के हित में सराहनीय कार्य किया जाए तथा उन्हें दुकान खोलने के लिए अधिक समय देकर उनके व्यापार को संचालित कराने में सहयोग करें। व्यापारी सुरक्षा फोरम के अनेक कार्यकर्ता अपर जिलाधिकारी प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने में उपस्थित रहे।

ग्राम पंचायत अढोली के प्रधान असलम पहलवान ने ग्राम प्रधान के पद की शपथ लेते हुए विकास कराने का किया वादा

 

बुलंदशहर। जैसा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न हुआ जिसमें अनेक गांव में पंचायत सरकार चुनी गई परंतु उनके शपथ ग्रहण का कार्यक्रम नहीं कराया गया था जिसे आज 25 तारीख को कराया गया जिसमें अनेक ग्राम प्रधानों ने शपथ लेकर विकास कार्य कराने की बात कही जिसमें ग्राम पंचायत अढोली के प्रधान असलम पहलवान भी पीछे नहीं है जिन्होंने आज ग्राम प्रधान पद की शपथ लेते हुए गांव में विकास पर आने का वादा किया है और सभी के साथ मिलजुल कर विकास का कार्य कराएंगे।

बता दें कि न्याय पंचायत दरियापुर में आज ग्राम प्रधानों का शपथ ग्रहण समारोह वर्चुअल मोड द्वारा जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के निर्देशों पर किया गया। जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा पुलिस फोर्स की व्यवस्था भी की गई जिसमें ग्राम पंचायत अढोली के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विजयी हासिल करने वाले असलम पहलवान ने प्रधान पद के लिए शपथ ली और कहा कि गांव में विकास कराने का वादा करता हूँ तथा लोगों की हर समस्या का निस्तारण करना उसका परम कर्तव्य होगा ऐसा विश्वास दिलाता हूं। गांव में विकास कार्य कर जनपद में प्रथम स्थान लाकर वह अपना और गांव का नाम रोशन करना चाहता है तथा आने वाले चुनाव में भी जिसका उन्हें फायदा मिलेगा।

ग्राम प्रधान के शपथ ग्रहण समारोह में अंकित गौतम समाजसेवी ग्राम पंचायत सदस्य अरुण कुमार एडवोकेट एवं अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।

थाना स्याना क्षेत्र के गांव थल इनायतपुर में पड़ोसी द्वारा मारपीट कर लहूलुहान करने का लगाया आरोप, पुलिस में की शिकायत

 

बुलंदशहर। जनपद के अनेक स्थानों पर छोटी-छोटी बातों को लेकर लोगों झगड़ा नही करने चाहिए हालांकि पहले की अपेक्षा लाकडाउन की वजय से  कुछ झगड़े कम हुए हैं क्योंकि लोगों को कोरोना होने का खतरा है कोरोना महामारी में सभी अपने घर के अंदर रहना चाहते हैं परंतु थाना स्याना क्षेत्र के गांव थल इनायतपुर में एक झगड़े का मामला सामने आया है जिसमें पीड़िता ने पड़ोसी पर छोटी सी बात को लेकर मारपीट कर लहूलुहान करने का आरोप लगाया।

बता दें कि थाना थाना क्षेत्र के थल गांव इनायतपुर में अनवर पुत्र जूम्मा खा ने बताया कि 24 मई को विपक्षी राजग अली पुत्र जुम्मा खान सुबह सवेरे कबाड़ में आग लगा रहे जिसके कारण दुआ उसके घर में घुस गया और घरवालों को सांस लेने में परेशानी होने लगी जब इस बात का विरोध किया विरोध किया तो राजा बलि और उसका पुत्र शकील एवं वसीम पुत्र गढ़ राजा बलि तथा इसकी पत्नी जमीला आग बबूला हो गए और बुरी बुरी गालियां देने लगे गालियां देने से मना करने पर सभी लोगों ने लाठी-डंडों से वार कर दिया तथा उनमें एक व्यक्ति ने लोहे की रॉड से घर में घुसकर उसके सर में वार कर दिया जिससे वह लहूलुहान हो गया जब उसकी पत्नी बीच-बचाव करने लगी तो उसे भी डंडे से मारा पीटा जिसके कारण वह भी लहूलुहान हो गई तथा सभी लोग जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।

मेरे द्वारा थाने में सभी अपराधी लोगों के खिलाफ तहरीर दे दी गई है जिसके आधार पर पुलिस द्वारा मेडिकल भी कराया गया है और गांव लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराकर उनका इलाज चल रहा है परंतु अभी तक थाना स्याना में विपक्षी के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है जिसमें न्याय मिलने में अधिक समय लगता दिखाई दे रहा है।

Thursday, May 20, 2021

कोराना महामारी से बचाव को लेकर निगरानी समिति की बैठक हुई सुनील शर्मा टीटू

 


बुलंदशहर जेपी गुप्ता 

आज देश में कोरोना महामारी का कहर इतनी तेजी से फैला है लोग इस महामारी से बचने के लिए सरकार द्वारा बताए गए गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं अब घर में ही रहकर इस महामारी से लड़ रहे हैं वही कोविड-19 के संदर्भ में निगरानी समिति की बैठक वार्ड 25 में संपन्न हुई जिसमें कोरोना महामारी से बचाव वार्ड की जनता को जागरूक करने के संबंध में विस्तार से चर्चा की  सभासद सुनील शर्मा टीटू ने कहा कि जिस तरह कोराना तेजी से फैल रहा है इस महामारी से बचने के लिए हम सभी को मार्क्स बिना पहने घर से नहीं निकलना है और हमेशा 2 गज की दूरी का पालन करना है साथी कहा कि समाज के हित में जन सेवा का कार्य कर जरूरतमंद लोगों की मदद करनी है  निगरानी समिति की बैठक में आशा पूनम कुमारी सफाई नायक रामकुमार राशन डीलर प्रदीप अग्रवाल आंगनवाड़ी लक्ष्मी देवी आंगनबाड़ी बबीता शर्मा वार्ड सदस्य अशोक यादव सफाई कार्य जितेंद्र आदि लोग उपस्थित रहे

वरिष्ठ व्यापारी नेता अनिल देशभक्त का जन्मदिन धूमधाम के साथ मनाया

 


बुलन्दशहर जे पी गुप्ता 

आज जिला बुलंदशहर के सबसे वरिष्ठ व्यापारी नेता अनिल देशभक्त जी का जन्मदिन आज व्यापारी सुरक्षा फॉर्म के पदाधिकारियों ने धूम धाम से मनाया सभी लोगों ने कोराना महामारी के नियमों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए व्यापारी सुरक्षा फॉर्म के जिला कार्यालय पर प्रदेश महामंत्री अनिल देशभक्त का का जन्मदिन धूमधाम से मनाया सभी लोगों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की शादी सोशल मीडिया के माध्यम से भी उनका जन्मदिन लोकप्रिय रहा है

शहर की सड़कों के अर्थव्यवस्था को लेकर व्यापारी सुरक्षा फोरम के पदाधिकारियों ने उठाई मांग परवेज अंसारी

 

बुलंदशहर जे पी गुप्ता

 आज पूरा देश को कोराना महामारी से जूझ रहा है वही नगर पालिका परिषद रोजाना भ्रष्टाचार के मामले में कहीं नहीं कहीं आ जाती है यही मामला देवीपुरा शास्त्री जी नगर का है जिसकी जानकारी व्यापारी सुरक्षा फॉर्म के पदाधिकारी नगर अध्यक्ष पंकज अग्रवाल नगर महामंत्री संजय गोयल नगर मंत्री परवेज अंसारी पप्पू सैनी रमन शर्मा आदि लोगों ने बताया कि देवपुरा शास्त्री पार्क के निकट जल निगम द्वारा सीवर लाइन का कार्य किया गया तारीख के उपरांत सड़क बनाई गई सड़क में मैट्रियल इस तरीके से लगा है 1 दिन की बारिश सड़क झेल नहीं पाई आज यह दुर्घटना होने से बचे शासन प्रशासन और नगर पालिका और जल निगम की अर्थव्यवस्था पर हम घोर निंदा करते हैं और उनसे हम निवेदन कहते हैं कि कि जल्द से जल्द अच्छा मैट्रियल लगाकर फिर से सड़क बनाई जाए ताकि बारिश के दिनों में  में कोई गड्ढा ना हो सके नगर पालिका परिषद से माग शहर की सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए ताकि आने वाली बारिशों में कोई भी घटना ना हो सके ऐसी सड़क बनाई जाए

केंद्र सरकार द्वारा लिए गए फैसले पर भारतीय किसान संघ ने की प्रशंसा महेश चंद लोधी

 


बुलन्दशहर जे पी गुप्ता  आज देश पूरा कराना महामारी से जूझ रहा है पुलिस प्रशासन डॉक्टर दिन रात मेहनत कर रहे हैं वही इस महामारी से लड़ने के लोग जन सेवा के रूप में कार्य कर रहे हैं भारतीय किसान संघ जिला अध्यक्ष महेश चंद्र लोधी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा डीएपी खाद पर सब्सिडी ₹500 प्रति  से बढ़ाकर 1200ारू० पति थेला कर दी है आज के फैसले के बाद डीएपी खाद एक बैग 24 सो रुपए की जगह 1200 रूपसे में ही मिलेगा केंद्र सरकार ने14,775 करोड़ रुपए अतिरिक्त सब्सिडी देगी सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले पर भारतीय किसान संघ ने सरकार की प्रशंसा की और कहा कि सरकार ने जो फैसला लिया है वह सबके हित में रखा गया है

कोराना महामारी मे रोटरी क्लब बुलन्दशहर फेन्डस ने श्मशान घाट कमेटी अध्यक्ष हितेश गर्ग को एक लाख रूपये दिये

 

बुलन्दशहर जे पी गुप्ता आज कोरोना महामारी की लहर में सब लोग जनसेवा के रूप में एक दूसरे की मदद कर रहे हैं वहीं सिटी क्षेत्र के देवीपुरा प्रथम इलाके में स्थित श्मशानघाट के जीर्णोद्धार हेतु आज रोटरी क्लब बुलंदशहर फ्रेन्ड्स ने श्मशान घाट कमेटी को एक लाख रुपए की नगद धनराशि भेट दी।  श्मशानघाट परिसर में एसएसपी संतोष कुमार सिंह और क्लब अध्यक्ष मुकेश कुमार गुप्ता ने श्मशानघाट कमेटी के अध्यक्ष हितेश गर्ग को एक लाख रुपए की धनराशि सुपुर्द की । इस मौके पर क्लब से सूर्यभूषण मित्तल "डब्बू, प्रदीप अग्रवाल, आशुतोष त्यागी सहित कमेटी से टीकाराम सिंघल,  लोकेश लोधी मोहनलाल गोपाल पंडित योगेश गुप्ता आदि मौजूद रहे ।

गांव में बढ़ रहे कोराना के मामले को लेकर भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया

 

बुलन्दशहर जे पी गुप्ता आज भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि कोरोना का कहर गांव में तेजी के साथ फैल रहा है बीमारियां बढ़ती जा रही है आज उन्होंने एक ज्ञापन जिलाधिकारी रविंद्र कुमार  के माध्यम उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजा ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने अवगत कराया गांव कोरोना के फैल रहा है मरीजों को वैक्सीन आदि की व्यवस्था कराई जाए उत्तर प्रदेश के सभी गांव में पक्के श्मशान घाट बनवाए जाएं क्योंकि इस महामारी में हो रही मोतो का अंतिम संस्कार करने में बारिश की वजह से बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जो इस महामारी में गरीब मजदूरों को राशन के साथ-साथ सब्जी अब मसाले के लिए ₹5000 प्रति भिजवाने की कृपया करें महामारी के कारण किसानों को काफी हानि हुई है इसलिए धान के बीज निशुल्क मुहैया कराने का कष्ट करें

लगातार हो रही बारिश के जल भराव ने नगर पंचायत की खोली पोल

 


औरंगाबाद / बुलंदशहर जे पी गुप्ता आज  हल्की फुल्की बारिश से से बनाये आ रंगाबाद में ताल तलैया बारिश के सीजन में क्या हाल होगा लाखो करोड़ों का बजट डकारने वाली नगर पंचायत के अफसरों के पास है कोई जवाब कल से हो रही बारिश से जहाँ एक ओर भौसम की गर्मी में कभी कर खुशनुमा अहसास कराया यही दूसरी ओर कसबे में हो रहे जल मराय ने नगर पंचायत की पोल खोलने में कोई कोर कसर उठाकर बाकी नहीं रखी।नागेश्वर मंदिर अति प्राचीन पा "राणिक स्थल और जन आस्था का केंद्र तो है ही नक्काशी और वास्तुकला का बेजोड़ नमूना भी है यहाँ इस समय अंदर तक पानी भरा हुआ मामूली बारिश में जब ये हाल है तो भरे बरसात में क्या होगा यह सोच सोच कर ही कलेजा को आ रहा है

मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत का बजट यदि करोड़ों में नहीं तो पचास लाख प्लस मासिक से कम नहीं यहाँ सफाई कर्मचारियों की पूरी फौज है एक अदद भी भले ही हिन्दू न हो लेकिन उनकी जीत में हिन्दू वोट भी कम तो शामिल नहीं था. फिर जन प्रतिनिधि के रूप में सबसे ज्यादा जिम्मेदारी तो अब उन्हीं की बनती है. लेकिन सच्चाई साफ नजर आ रही है कि उन्होंने भी अपनी है ही अधिशासी अधिकारी की वो तो सरकारी अफसर है उनको वेतन समय पर मिलता है काम अपने

पर होता रहेगा तमाम जिम्मेदारी होने के बावजूद अपना पहला पुढाना किसी अफसर को बखूबी आता है है खानपुर देखें या औरंगाबाद सरकार ने दोनों ही स्थानों पर उन्हीं के हवाले कर दिया है तो मैं क्या कर सकता हूँ

प्रदेश में महान हिन्दूवादी जपा की सरकार है केन्द्र में भी भाजपा की ही सरकार है योगी जी और मोदी है और काम काज देखना है तो औ [रंगाबाद नागेश्वर मंदिर पर चले आये सब पता चल जाएगा

अडानी ग्रुप ने डीएम को दिए 11 लाख रूपये

 


बुलन्दशहर  जे पी गुप्ता जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव को किये जा रहे कार्यों में मदद हेतु आज अडानी ग्रुप की ओर से 11 लाख की धनराशि जिला प्रशासन को दी गयी। इस 11 लाख की धनराशि का चौक अडानी ग्रुप के प्रतिनिधि द्वारा जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार को जिलाधिकारी राहत कोष, बुलन्दशहर मे उपलब्ध कराया गया।

विद्युत लाइनों में फाल्ट के चलते गुल रही बिजली

 


बुलंदशहर। जे पी गुप्ता

  खुर्जा में पहासू क्षेत्रके 56 गांवों और खुर्जा के दर्जनभर गांवों में मंगलवार रात बिजली गुल रही। इसके लोग परेशान रहे। वहीं बुधवार को भी कुछ ही घंटे विद्युत सप्लाई सुचारू रही पहासू क्षेत्र में पलड़ाझाल विद्युत उपकेंद्र से बनैल गांव स्थित उपकेंद्र पर बिजली सप्लाई होती है। जिससे बनैल, सोई, कसूमी, कमोना, प्रीतमपुर, फतेहाबाद, सुरजावली, दीघी, अटेरना समेत 56 गांव जुड़े हैं। ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार रात 12 बजे के बाद गांवों की आपूर्ति ठप हो गई। लोगों ने काफी देर तक बिजली के आने का इंतजार किया। बिना बिजली के लोग रात भर सो नहीं पाए पंखा न चलने से मच्छरों का आतंक था। वहीं दूसरे दिन बुधवार सुबह तक आपूर्ति सुचारु न होने के कारण लोगों को पीने के पानी की किल्लत से जूझना पड़ा। इसके कारण लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो गई। बुधवार को भी पूरे दिन में सिर्फ कुछ ही घंटें ही बिजली आई। ऐसे में घरों में लगे इनवर्टर भी जवाब दे गए जेई नरेश सिंह ने बताया कि मौसम खराब होने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हुई। उधर दूसरी तरफ खुर्जा क्षेत्र के

भी दर्जनों गांवों की विद्युत आपूर्ति ला. इनों में फाल्ट के चलते गुल रही। विभागीय कर्मी दिनभर फाल्टों को ठीक करने के लिए इधर-उधर भागते रहे।

खानपुर थाना इंचार्ज नरेश शर्मा लाइन हाजिर

 



बुलन्दशहर।  जे पी गुप्ता

 खानपुर थाने में तैनात उप निरीक्षक को गाली देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने बताया कि खानपुर थाना अध्यक्ष नरेश कुमार शर्मा के फोन पर युवक गाली गलौज दरोगा को लगातार कर रहा था। अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया। इस पूरे प्रकरण में इंस्पेक्टर नरेश कुमार शर्मा की सह पर किया गया। उन्हीं की वजह से

दरोगा को गाली दी गई। जिसकी जांच के उपरांत एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने थानाध्यक्ष नरेश कुमार शर्मा को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। पुलिस विभाग में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि जो युवक थाना अध्यक्ष को फोन पर थाने में तैनात दरोगा को अभद्रता व गाली गलौच कर रहा था तो थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से उसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए थी।

होम आइसोलेशन 1671 किट वितरित की

 



बुलन्दशहर। जे पी गुप्ता  

जनपद बुलन्दशहर में कोरोना संक्रमण को रोकने को जिलाधिकारी के निर्देषानुसार जनपद में 218 आर.आर.टी. टीम बनाई गयी है। प्रत्येक आर.आर.टी. टीम को 6 से 6 ग्राम पंचायतों व मोहल्लों की जिम्मेदारी दी गयी है, जिसके तहत गठित टीमें गांवों व मोहल्लों में हेल्थ स्क्रीनिंग, कोविड सैम्पल एकत्र करने और कोविड टेस्ट में कोविड पॉजिटिव आए लोगों को या तो होम आयसोलेशन देकर मेडिकल किट

वितरण का कार्य कर रही है या उनको सम्बंधित प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से कोविड अस्पताल के लिए रेफर करवाने का कार्य कर रही है। 19 मई को जनपद के 138 ग्राम पंचायतों व मोहल्लों में कोविड सर्विलांस किया गया, जिसमें 1075 आर. टी. पी. सी. आर. सैम्पल कलेक्ट किए गए और 2463 एण्टीजन टेस्ट किये गये ऐंटिजेन टेस्ट में आज 57 व्यक्ति संक्रमित पाये गये । कुल 1671 होम आयसोलेशन किट वितरित की गई।

ब्रेन पीटीएमआरआई को संजय दत्त ने भेजी फीस

 


बुलंदशहर जे पी गुप्ता 

आज फिल्म अभिनेता

संजय दत्त के नरगिस दत्त फाउंड. शन ने अब मनवीर सिंह के ब्रेन पीटीएमआरआई के साथ अन्य टेस्ट के लिए अस्पताल को 22500 रुपये की धनराशि भेज दी है। अब मनवीर अपोलो हास्पिटल में अपना टेस्ट कराने के लिए जाएंगे। नरगिस दत्त फाउंडेशन के माध्यम से अभिनेता संजय दत्त और उनकी बहन प्रिया दत्त जनपद के दौलतगढ़ निवासी मनवीर सिंह का कैंसर का उपचार करा रहे हैं। संजय दत्त ने अब मनवीर के ब्रेन पीटीएमआरआई की फीस 22500 दिल्ली के अस्पताल को ऑनलाइन भेज दी है।

सतीश लोधी ने तीमारदारों को बांटे फल

 


बुलन्दशहर जे पी गुप्ता

 आज  कोरोना महामारी के दौरान मरीजों के तीमारदार कई कई दिन से भूखे प्यासे रह रहे हैं । दिल्ली में स्थित ऐम्स और सफदरजंग अस्पतालों के बाहर तीमारदारों के भीड़ लगी हुई है। और वे भूखे बेबस अपने मरीज के

सदस्य डॉ सतीश लोधी ने बताया कि वह कई दिन से इन अस्पतालों के बाहर बैठे हुए तीमारदारों को फल वगैरा देकर उनकी भूख मिटा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि महामारी के दौरान इस तरह की सेवा करनी चाहिए। उन्होंने बताया

ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं कि मानव सेवा करने से मन प्रसन्न वहीं दूसरी ओर जिला पंचायत रहता है।

किसानों ने समस्याओं को लेकर डीसीओ को सौपा ज्ञापन

 


बुलन्दशहर  जे पी गुप्ता 

आज भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के पदाधिकारियों ने गन्ना किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर बुधवार को जिला गन्ना अधिकारी दिलीप कुमार सैनी एवं सा. बितगढ़ मिल प्रबंधन अधिकारियों से वार्ता कर समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। प्रदेश महासचिव पवन तेवतिया ने बताया कि जनपद में चीनी फैक्ट्री पेराई सत्र बंद होने की कगार पर है और किसानों का गन्ना पर्ची न मिलने के कारण अभी खेतों में खड़ा है। वही, तौल सेंटरों पर नियमित तौल न होना किसानों की मुश्किलें बढ़ा रहा है। मेरठ मण्डल प्रभारी सूबे सिंह डागर ने बताया कि पिछले एक महीने से जा. हिदपुर तौल सेंटर पर नियमित तौल

नहीं होने से किसानों के सामने बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई थी जिसको लेकर किसानों ने मिल प्रबंधन व प्रशासन को अनेको बार अवगत कराया जा चुका है लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई ठोस पहल नही की गई थी। डीसीओ साहब ने किसानों को भरोसा दिलाया कि गन्ना किसानों को कोई परेशानी नही होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जब तक किसानों के खेत में खड़ा गन्ना चीनी फेक्ट्री नही पहुँच जाता पेराई सत्र चालू रहेगा। इस दौरान भाकियू (अ.) के पवन तेवतिया, सन्तोष चौहान, सूबे सिंह डागर, विनोद चौधरी आखुपुरिया रमन चौधरी, चौधरी आखुपुरिया जिला प्रमुख महासचिव सुधीर तेवतिया, रोहित चौधरी आदि मौजूद रहें।

कोरोना संक्रमित मृत शिक्षकों के परिवारों को मुआवजा दिलाने के लिए आम आदमी पार्टी ने उठाई मांग विकास शर्मा

 

बुलन्दशहर जे पी गुप्ता

आज आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल प्रदेश उपाध्यक्ष विकास शर्मा, ज़िला अध्यक्ष शेलेन्द्र सिंह,महासचिव संजय मित्तल ने पंचायत चुनाव के दोरान कोरोना संक्रमित होकर शहीद हुए प्राथमिक शिक्षकों के परिजनों से मुलाक़ात कर उनको ढाँढस बँधाया तथा मृतक आश्रित को बिना टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण किए तत्काल नोकरी और एक करोड़ रूपए की आर्थिक सहायता की माँग की।यमुनापुरम निवासी नवनीत शर्मा और प्रेमनगर निवासी अतुल चौहान के पिता तथा अनिल कुमार के भाई ने सरकार के मंत्री के बयान से नाराज़गी जताई जिसमें उन्होंने केवल तीन शिक्षकों की चुनाव डूटी के दोरान मृत्यु होने की बात कही है।बातचीत के दोरान परिवारजनो ने बताया कि अधिकारियों को कोविड़ पीड़ित होने की सूचना दी गई थी फिर भी अतुल चौहान को 22 तारीख़ को प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने को कहा गया और रास्ते में ही उनकी तबियत बिगड़ गई,इसी प्रकार नवनीत शर्मा की 11 तारीख़ के प्रशिक्षण के बाद और अनिल कुमार को मतगडना के बाद ही संक्रमण हुआ ,जिसके बाद उनकी मृत्यु हुई,क्योंकि ना प्रशिक्षण के समय ना चुनाव की किसी प्रक्रिया में कोविड़ प्रोटोकोल का पालन हुआ।

होम आईसोलेशन के नियमों में हुआ संशोधन.....

 


10 दिनों तक मरीजों को निगरानी चार्ट भरने की दी गयी सलाह 


हल्के/बिना लक्षण वाले मरीजों को होम आईसोलेशन में रहने की सलाह 

होम आईसोलेशन के दौरान ऑक्सिमीटर रिकॉर्डिंग एवं थर्मल स्क्रीनिंग बेहद जरुरी 

एचआईवी, ट्रांसप्लांट कराने वाले एवं कैंसर आदि गंभीर रोगियों को होम आईसोलेशन में नहीं रहने की सलाह 

होम आईसोलेशन की अवधि समाप्त होने पर दोबारा जाँच कराने की नहीं है जरूरत

बुलंदशहर : कोरोना की दूसरी लहर में लोगों को अधिक सतर्क रहने की निरंतर सलाह दी जा रही है. कोरोना की पहली लहर की तुलना में इस बार अधिक लोग अस्पतालों तक पहुंच भी रहे हैं. लेकिन हल्के या बिना लक्षण वाले कोविड मरीज घर पर रहकर भी स्वस्थ हो सकते हैं. इसको लेकर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने होम आईसोलेशन के नियमों में बदलाव करते हुए संशोधित गाइडलाइन्स जारी की है. यद्यपि, पिछले साल 2 जुलाई को केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोविड-19 के माइल्ड एवं बिना लक्षण वाले मरीजों के लिए होम आईसोलेशन की सलाह दी थी. लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के मद्देनजर इसमें कुछ बदलाव किये गए हैं. 

योग्य मरीजों को ही होम आई आईसोलेशन में रहने की सलाह: 

गाइडलाइन में सभी कोविड मरीजों को होम आईसोलेशन में रहने की सलाह नहीं दी गयी है. होम आईसोलेशन के लिए ईलाज कर रहे चिकित्सक के द्वारा चिकित्सकीय जांच के आधार पर हल्के/ बिना लक्षण वाले मरीज के तौर पर प्रमाणित करने की जरूरत को अनिवार्य बताया गया है. ऐसे मामलों में मरीज के घर पर सेल्फ- आईसोलेशन और परिवार के लोगों को क्वारंटीन करने के लिए पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए. मरीज की देखभाल करने वाले व्यक्ति को 24x7 आधार पर उपलब्ध रहना चाहिए. मरीज की देखभाल कर रहे व्यक्ति और करीब लोगों को चिकित्सक अधिकारी के परामर्श के मुताबिक हाइड्रोक्सीक्लोक्व़ाइन प्रोफाईलैक्सिस लेनी चाहिए.

वहीं, कम प्रतिरक्षा क्षमता वाले यानी एचआईवी, ट्रांसप्लांट कराने वाले एवं कैंसर रोग से पीड़ित लोगों को होम  आईसोलेशन में नहीं रहने की सलाह दी गयी है. जबकि 60 वर्ष से अधिक उम्र के ऐसे लोग जो उच्च रक्तचाप, मधुमेह, हृदय रोग एवं कमजोर फेफड़े/ गुर्दे की बीमारी से ग्रसित हैं उनमें कोरोना की पुष्टि होने पर चिकित्सक की अनुमति के बाद ही होम  आईसोलेशन में रहने की बात कही गयी है. 

होम आईसोलेशन में 10 दिनों तक भरें निगरानी चार्ट:

गाइडलाइन में होम आईसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों को 10 दिनों तक निगरानी चार्ट भरने की सलाह दी गयी है. निगरानी चार्ट में प्रत्येक दिन के शरीर के तापमान एवं ऑक्सिमीटर से ह्रदय गति एवं ऑक्सीजन के स्तर को  भरने की सलाह दी गयी है. साथ ही निगरानी चार्ट में ही प्रत्येक दिन की स्थिति भी भरने की बात कही गयी है, जैसे स्थिति पहले से बेहतर, पहले जैसी या उससे खराब हुयी है।


पल्स ऑक्सिमीटर एवं थर्मामीटर से ऐसे लें सही रीडिंग:


घर पर उपचार करने वाले रोगियों  को  शरीर के तापमान एवं ऑक्सीजन लेवल की जानकारी रखना बेहद जरुरी माना गया है. इसके लिए घर में पल्स ऑक्सिमीटर एवं थर्मा मीटर रखने की सलाह दी गयी है. पल्स ऑक्सिमीटर को चालू कैसे करें। यह सुनिश्चित करें कि स्क्रीन पर संख्या दिख रही हो। हाथ के बीच वाली ऊँगली को ऑक्सिमीटर में सही तरीके से डालें. पल्स का पता लगाने एवं स्क्रीन पर ऑक्सीजन के स्तर की सही रीडिंग के लिए कुछ सेकंड इंतजार करें। यदि ऑक्सीजन का स्तर 95 से कम होता है तो व्यक्ति को तुरंत चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए. गलत रीडिंग से बचने के लिए नेल पॉलिश लगी ऊँगली से जाँच न करें। थर्मा मीटर से तापमान मापने के लिए इसे हथेली से पकड़कर 6 इंच की दूरी पर रखें और तापमान को रिकॉर्ड करने के लिए निर्धारित बटन को दबाएं। यदि तापमान 100 डिग्री फारेनहाइट है या इससे अधिक है तो इसे बुखार माना जाता है. किसी दूसरे व्यक्ति को थर्मामीटर देने से पहले इसे सेनेटाइज जरुर करें.

कोविड रोगी एवं देखभालकर्ता इन बातों का रखें ध्यान: 

होम आइसोलेशन में रह रहे मरीज की देखभाल करने वाले व्यक्ति को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गयी है. मरीज दिन में दो बार गर्म पानी से गरारे एवं भांप ले सकते हैं. रेमेडीसीवीर या इस तरह की अन्य अनुसंधान्तामक थेरेपी को लेने से पहले किसी  चिकित्सक की सलाह लेना जरुरी कहा गया है. साथ ही ऐसी दवाओं को खरीदकर घर में रखने एवं खुद से इंजेक्शन लेने से मना किया गया है.

गाइडलाइन में कोविड रोगी को घर के एक कमरे में रहने तथा विशेषतौर पर परिवार में मौजूद  गंभीर रोगों से ग्रसित लोगों से दूरी बनाकर रहने के लिए कहा गया है. साथ ही कमरे में पर्याप्त फ्रेश हवा की मौजूदगी एवं इसके लिए वेंटिलेशन का पूरा ध्यान रखने की सलाह दी गयी है। कमरे में देखभालकर्ता तथा रोगी दोनों तीन लेयर के मास्क इस्तेमाल करने की सलाह दी गयी है. साथ ही अधिकतम आठ घंटे तक ही एक मास्क का इस्तेमाल करने की बात कही गयी है। मास्क के भींग जाने के बाद उसे तुरंत बदल लें. देखभालकर्ता को मरीज से शारीरिक दूरी, नियमित अन्तराल पर हाथों की सफ़ाई एवं रोगी के द्वारा इस्तेमाल की जा रही चीजों का घर के अन्य सदस्यों से दूर रखने की हिदायत भी दी गयी है. गाइडलाइन में मास्क एवं अन्य चीजों के सुरक्षित डिस्पोजल की भी सलाह दी गयी है. 

इन परिस्थितियों में चिकित्सकीय सलाह जरुरी: 

सांस लेने में तकलीफ़ होने पर 

ऑक्सीजन का स्तर 94 से कम होने पर 

छाती में लगातार दर्द का बने रहना या अचानक बढ़ जाना 

मानसिक रूप से अधिक परेशान होने पर 



होम आइसोलेशन के बाद दोबारा जाँच करने की नहीं है जरूरत: 

जिला सर्विलांस अधिकारी डा. रोहताश यादव ने बताया कि कोरोना को लेकर जारी नई गाइडलाइन के अनुसार अब होम आइसोलेशन में रहने वाले रोगी 10 दिनों के बाद बाहर आ सकते हैं. होम आइसोलेशन से बाहर आने के बाद जांच की कोई आवश्यकता नहीं होती है. होम आइसोलेशन के दौरान रोगी अधिक से अधिक आराम करें और खूब पानी पीकर शरीर में पानी की मात्रा को बढ़ायें। होम आइसोलेशन के उपरांत मरीज आगामी 7 दिनों तक अपनो सहित अन्य लोगों से 2 गज दूरी अपनाते हुए अपना और दूसरों का बचाव करें।

कुंवरपुर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम, बांटी दवा

 


- शिविर में पहुंचे सर्दी, जुकाम व बुखार के मरीज

- एंटीजन किट से हुई ग्रामीणों की कोरोना जांच, टीका लगवाने की अपील 

बुलंदशहर। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार को जनपद के गांव कुंवरपुर में शिविर लगाकर एंटीजन किट से ग्रामीणों की कोरोना की जांच की और दवा का वितरण किया। शिविर में आये सभी तरह के मरीजों को दवा दी गयी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील करते हुए लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया। टीम ने ग्रामीणों से अधिक से अधिक टीका लगवाने की अपील की। 

पहासू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा. मनोज कुमार ने बताया गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की दो टीम कुंवरपुर पहुंचीं। टीम ने वहां शिविर लगाकर गांव के 128 ग्रामीणों का एंटीजन किट से कोरोना का टेस्ट किया, जिसमें केवल एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि 90 लोगों का सैम्पल आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजा गया है। शिविर में आये 275 लोगों को सर्दी, जुकाम सहित बुखार के मरीजों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दवा दी। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव के लोगों से कोरोना बचाव के लिए कोरोना रोधी टीका लगवाने की अपील की। गांव में ग्राम प्रधान नीरज कुमार शर्मा के सहयोग से गांव में शिविर लगाकर ग्रामीणों को दवा का वितरण किया गया। ग्राम प्रधान की तरफ से समय-समय पर गांव में सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है। 

डा. मनोज ने बताया कोरोना बचाव के लिए अधिक से अधिक ग्रामीणों से कोरोनारोधी टीका लगवाने की अपील की गयी है। गांव के एक प्रतिशत ग्रामीणों ने भी अभी तक टीका नहीं लगवाया है। जबकि स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ एएनएम, आशा व स्वास्थ्य कर्मी ग्रामीणों से टीका लगवाने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी ग्रामीण कोरोना प्रोटोकॉल का गम्भीरता से पालन करें। कोरोना के बचाव के लिए दो गज की दूरी अपनाएं और मास्क जरूर लगाएं। सर्दी, जुकाम या बुख़ार होने पर चिकित्सक से परामर्श कर दवा जरूर लें। 


जिला सर्विलांस अधिकारी डा. रोहताश यादव ने बताया बीते एक पखवाड़े में गांव कुंवरपुर, भोवतपुर सहित नगला कुंवरपुर में गांव में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहासू से दो टीम भेजकर लोगों की कोरोना की जांच करायी गयी और दवा का वितरण कराया गया है। ग्रामीणों से टीका लगवाने की अपील भी की जा रही है।

सड़कों पर दुर्घटना होने पर व्यापारी सुरक्षा फोरम द्वारा शहर को गड्ढा मुक्त कराने हेतु उठायी आवाज




*1 दिन की बारिश से जल निगम द्वारा सिविल लाइन के कार्य की खोली पोल*

 बुलंदशहर। जनपद में सभी सड़कों पर जल निगम द्वारा सिविल लाइन का कार्य किया गया जिसमें घोर लापरवाही देखने को मिल रही है 1 दिन की बारिश से ही जिनके कार्य की पोल खुल गई है सड़कों में गड्ढे ही गड्ढे दिखाई दे रहे हैं जिससे दुर्घटना सामने आ रही हैं लोगों का जीना मुहाल हो गया है। अगर सही सामग्री लगाई जाती तो आज यह दिन देखने को नहीं मिलता सड़कें मजबूत होती जो कई बार इसमें भी नहीं बिगड़ती।

 बता दें कि देवीपुरा प्रथम शास्त्री पार्क के निकट जल निगम द्वारा सीवर लाइन का कार्य किया गया कार्य के उपरांत सड़क बनाई गई सड़क में मैट्रियल इस तरीके से लगा है 1 दिन की बारिश सड़क झेल नहीं पा रही  आज यह दुर्घटना होने से बची शासन और प्रशासन नगर पालिका और जल निगम जनहित में नगर की  सड़कों वे गलियों को गड्ढा मुक्त कराने का कष्ट करें। जिस तरह एक ही बारिश नगर निगम की पोल खुली जिला प्रशासन को विशेष ध्यान देना चाहिए कि आगे से ऐसी समस्याओं का सामना जनता को न करना पड़े की दुर्घटना न हो जाएं और कोई बड़ी अनहोनी न होने सके।

नगर अध्यक्ष पंकज अग्रवाल द्वारा बताया गया कि नगर निगम द्वारा विशेष ध्यान देना चाहिए शिविर के कार्य में लापरवाही की गई है जिसकी जांच होनी चाहिए और सड़कों को गड्ढा मुक्त करने में सहयोग करना चाहिए जिससे जनता को सुविधाएं मिल सके कोई अनहोनी नया उपाय तथा शहर में खुशहालियों के साथ लोग कहीं भी आ जा सके।

व्यापारी सुरक्षा फोरम नगर अध्यक्ष पंकज अग्रवाल नगर महामंत्री संजय गोयल नगर संगठन मंत्री पप्पू सैनी नगर मंत्री परवेज अंसारी नगर उपाध्यक्ष रमन शर्मा आदि मौजूद रहे।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला कारागार के कैदियों को दी जाएगी अनेक सुविधाएं




 *सचिव द्वारा जिला कारागार प्रशासन को समस्या निस्तारण हेतु दिए आवश्यक निर्देश*


बुलंदशहर। कोरोना काल  मैं जैसा कि सभी कार्य वर्चुअल मोड द्वारा किए जा रहे हैं ऐसे में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दी अपने कार्य वर्चुअल मोड द्वारा समापन कर रहे हैं जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला कारागार में एक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें वर्चुअल मोड़ द्वारा कैदियों को दी जाने वाली अनेक सुविधाओं के बारे में अवगत कराया गया।

 सुमन तिवारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि कोरोना महामारी में अन्य लोगों के साथ साथ जिला कारागार के बंधुओं का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है कोरोना महामारी से बचाव हेतु अनेक कार्य जिला कारागार में किए जा रहे हैं तथा वर्चुअल मोड द्वारा सभी की समस्याओं को सुना जा रहा है तथा उस पर शीघ्र कार्रवाई की जा रही जिला कारागार में सभी अधिकारियों को निर्देशित किए गए हैं कि वह सभी बंधुओं का विशेष ध्यान रखें कोई भी समस्या आने पर तत्काल अवगत कराएं जहां पर अनेक सुविधाएं होनी चाहिए कोरोना महामारी में दिए गए सभी नियमों का पालन करें वर्चुअल कोर्ट द्वारा विधिक साक्षरता शिविर के कार्यक्रम में अनेक बंदियों द्वारा अपनी समस्याओं के बारे में अवगत कराया तथा अपनी समस्याओं का निस्तारण करने के लिए सचिव द्वारा दिए गए आदेश।

रित्विक प्रियदर्शी डिप्टी जेलर जिला कारागार द्वारा बताया गया कि कोरोना कॉल में समय-समय पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जनपद न्यायाधीश द्वारा वर्चुअल विधिक साक्षरता शिविर एवं जेल का निरीक्षण कर कैदियों को दी जाने वाली अनेक सुविधाओं के बारे में अवगत किया जाता है जिसके बाद कैदियों को अधिक से अधिक सुविधाएं दी जाएं इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है तथा उनकी अनेक समस्याओं का निस्तारण में सिद्ध किया जा रहा है जिससे कोई समस्या कैदियों को जिला कार्यक्रम में न आए।

 इस विधिक साक्षरता शिविर में सुमन तिवारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ जिला प्रशासन से डिप्टी जेलर रित्विक प्रियदर्शी एवं जिला कारागार के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

भारत स्काउट व गाइड की बैठक का किया गया आयोजन




*प्रत्येक माह में कम से कम 100 गाइड्स का कराना होगा  रजिस्टेशन*


बुलंदशहर। आज दिनांक 20 मई 2021 को अपराहन 3:00 बजे मेरठ और सहारनपुर मंडल की संयुक्त रूप से प्रादेशिक सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त मयंक कुमार शर्मा के नेतृत्व में ओवाईएमएस और यू रिपोर्टर पर एक बैठक आयोजित की गई जिसमें प्रादेशिक कार्यालय गोल मार्केट महानगर लखनऊ से कुसुम मंडल संयुक्त सचिव के उद्बोधन के द्वारा बैठक शुभ आरंभ की गई।

 जिसमें प्रादेशिक संगठन कमिश्नर यशपाल जी प्रादेशिक संगठन कमिश्नर गाइड कामनी श्रीवास्तव एसएससी आईटी कोऑर्डिनेटर स्टेट अदनान हाशमी यू रिपोर्ट कोऑर्डिनेटर शुभांगी श्रीवास्तव एवं समस्त मेरठ और सहारनपुर मंडल के समस्त जनपदों से जिला सचिव डी ओ सी डीटीसी ने बैठक में प्रतिभाग किया।

 बैठक में प्लास्टिक चैलेंज के टॉपिक पर भी चर्चा की गई बैठक के दौरान अदनान हाशमी द्वारा ओवाईएमएस के बारे में सूक्ष्म में बताया और शुभांगी श्रीवास्तव के माध्यम से यू रिपोर्ट पर कैसे रजिस्ट्रेशन करें ! जानकारी देकर प्रत्येक जनपद से प्रथम माह में कम से कम 100 गाइड्स को रजिस्टर्ड कराना है उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम यूनिसेफ के साथ मिलकर और भारत सरकार के साथ भारत स्काउट व गाइड मिलकर संयुक्त रूप से रिपोर्ट पोर्टल पर काम कर रहे हैं जिसमें आज की महामारी के समय में बच्चे अपनी मन की बात वहां पर रख सकते हैं और ऑनलाइन शिक्षा आदि विषयों पर विस्तृत और अच्छी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

 जनपद बुलंदशहर की ओर से जिला सचिव डॉ नरेश कुमार शर्मा,  जिला संगठन आयुक्त और IT coordinator पवन कुमार राठी, IT coordinator jai kumar कुमार ने बैठक में प्रतिभाग किया।

देश के हर कार्य में अधिवक्ता समाज का है महत्वपूर्ण योगदान:- मोहित सक्सेना एडवोकेट




बुलंदशहर। सम्पूर्ण संसार मे यह माना जाता है कि सबसे बड़ा दान  रक्तदान है जिसे देकर व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है और उसकी  व उसके परिवार की जिंदगी में खुशियां लौट सकती हैं। अनेक सामाजिक कार्यकर्ता एवं अन्य संगठन के लोग रक्त देकर लोगों की जान बचाने का कार्य कर रहे हैं जिसमें अधिवक्ता समाज व पत्रकार भी अपना पूर्ण योगदान दे रहे हैं आज मोहित सक्सेना एडवोकेट जो बुलंदशहर एंटी करेप्शन मेल समाचार पत्र के प्रधान संपादक व एडवोकेट प्रेस क्लब के राष्ट्रीय सचिव है। उन्होंने आज एक व्यक्ति को रक्त देकर उसके जल्द स्वस्थ होने की कामना की और परिवार वालो को हौसला दिया।


बता दें कि मोहन हॉस्पिटल बुलंदशहर में भर्ती बिजेंद्र नाम के व्यक्ति को बी पॉजिटिव  रक्त की आवश्यकता पड़ी जिसे देकर उसकी जान बच सकती है रक्त देकर जिसकी तबीयत में सुधार आ जाएगा ऐसी सूचना परिजनों के द्वारा हिंदू रक्षा दल के नगर अध्यक्ष शिवा चौधरी को मिली जिसके बाद उन्होंने आज शाम 6:00 बजे मोहित सक्सेना एडवोकेट  (प्रधान संपादक) बुलंदशहर एंटी करेप्शन मेल समाचार पत्र व एडवोकेट प्रेस क्लब के राष्ट्रीय सचिव निवासी नेहरू नगर साठा से संपर्क किया और व्यक्ति को रक्त देकर उसकी जान बचाने का अनुरोध करते हुए बुलंदशहर चैरिटेबल ब्लड बैंक  पहुंचने का आग्रह किया।


जिस पर मोहित सक्सेना एडवोकेट ब्लड बैंक पहुंचकर अपना बी पॉजिटिव रक्त का एक यूनिट रक्तदान किया जिससे बिजेंद्र की जान बच सकी।


रक्तदान करते समय शिवा चौधरी,देव शर्मा,व मरीज के परिजन आदि उपस्थित रहे।

जनसेवा केंद्रों पर जाकर अधिक से अधिक करायें निशुल्क वैक्सीनेशन पंजीकरण




*प्रतिदिन होंगे 50 व्यक्ति नेशन के रजिस्ट्रेशन - रविंद्र कुमार*


बुलंदशहर। जैसा कि सरकार ने मुहिम चलाई है हर व्यक्ति के लगे वैक्सीनेशन जिससे कोरोना को मात दे सकें तथा कोरोना महामारी से मुक्ति मिल सके एवं लोगों को संक्रमण होने से बचा सके इसलिए नई योजना के अंतर्गत जनसेवा केंद्रों पर निशुल्क वैक्सीनेशन पंजीकरण किया जा रहा है अधिक से अधिक लोगों को जागरुक एवं प्रेरित कर वैक्सीनेशन के लिए आग्रह कर रहे हैं गांव गांव मैं कोरोना संक्रमण न फैले तथा व्यक्ति स्वस्थ रहें कोरोना से जीत हासिल कर सके इसके लिए ग्रामीण इलाकों में वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से किया जा रहा है।

 जिले मे 19 मई से सभी ग्रामीण जनसेवा केंद्र खुल गए हैं एवं प्रशासन ये अनुमति इस लिए दी है कि ग्रामीणों इलाकों मे ज्यादा से ज्यादा वेक्सीनेशन पंजीकरण अधिक से अधिक हो जाये व ये पंजीकरण निशुल्क है एवं कोई भी जनसेवा केंद्र संचालक इसमे कोई शुल्क नहीं लेगा अगर ऐसा करते पाया गया तो उसका सेंटर तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया जायेगा जिला प्रवंधक रविंदर कुमार ने सभी कॉमन सर्विस सेंटर संचालको को निर्देश किया हैँ की प्रत्येक संचालक प्रति दिन 50-50 वेक्सीनेशन के रजिस्ट्रेशन करेगा इस क्रम मे द्वितीय जिला प्रवंधक एवं जिला सावमान्यक अर्पित भारद्वाज व रोहित त्यागी क्षेत्र मे रहकर अचौक निरिक्षण करेंगे और जो कॉमन सर्विस सेंटर ने अभी तक वेक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन नहीं किये होंगे तत्काल प्रभाव से उसका सेंटर पर उचित रूप से कार्यवाही का प्रावधान हैं।

इस क्रम मे जिला प्रवंधक रविंद्र कुमार ने सभी कॉमन सर्विस सेंटर संचालको को निर्देशित किया हैं। की वो शासन आदेश का पालन करते हुए सेंटर सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक खोले एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए ग्रामीणों के तत्काल वेक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन करें।

इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोग शामिल हो तथा अपना सहयोग प्रदान करें जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना महामारी से बचाया जा सके तथा लोगों को खुशहाली जिंदगी जीने में सहयोग मिले।

Wednesday, May 19, 2021

*गांवों में टीकाकरण के लिए सीएससी पर पंजीकरण शुरू


बुलन्दशहर। कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में वैक्सीन एक कारगर हथियार है लेकिन, ग्रामीण क्षेत्र में टीकाकरण को लेकर कई मुश्किलें सामने आ रही थीं। इसमें सबसे ज्यादा मुश्किल टीकाकरण के लिए पंजीकरण को लेकर थी। इसे देखते हुए सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण के लिए सीएससी (कामन सर्विस सेंटर अर्थात जन सुविधा केंद्र) पर पंजीकरण कराने की सुविधा दी है। 

कोरोना टीकाकरण से पूर्व पंजीकरण कराना होता है। जिसमें 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों का आनलाइन पंजीकरण किया जा रहा है। हालांकि, ग्रामीण क्षेत्र में पंजीकरण में आ रही समस्याओं को देखते हुए केंद्र सरकार ने लोगों की सहायता के लिए ग्रामीण स्तर पर स्थित सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा संचालित कामन सर्विस सेंटर पर टीकाकरण हेतु पंजीकरण कराने का निर्णय लिया है। अब पात्र ग्रामीण किसी भी सीएससी पर अपना व परिवार का टीकाकरण के लिए पंजीकरण करा सकते हैं। यह पूरी तरह निश्शुल्क है।

सीएससी के जिला प्रदीप सिंह  ने बताया कि 15 मई से पूरे प्रदेश में पंजीकरण का अभियान चलाया जा रहा है अभियान के तहत जनपद में कुल 400 कामन सर्विस सेंटर पर 4000 से ज्यादा लोगों का पंजीकरण अब तक हो चुका है । अब तेजी से ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हो सकेगा। 

*पंजीकरण के लिए मोबाइल नंबर जरूरी* 

अगर कोई व्यक्ति कोरोना टीके के लिए अपना पंजीकरण कराना चाहता है तो एक मोबाइल और एक आइडी लेकर सीएससी केंद्र पर जाना होगा। एक मोबाइल नंबर से चार लोगों का पंजीकरण किया जा सकता है। 

 *पंजीकरण के लिए चुन सकते हैं मनचाहा केंद्र* 

 अगर आप ने आनलाइन अपना पंजीकरण करवा लिया है तो आप अपनी सुविधा के अनुसार अपने पास का कोविड टीकाकरण स्थल और समय चुन सकते हैं। अपने समय से जाकर टीकाकरण करवा सकते हैं, जिससे केंद्र पर भीड़ भी नहीं होगी। लेकिन अभी हाथरस में 18+ युवा और युवतियों को टीका नही लग रहा है इसीलिए अभी सिर्फ पंजीकरण हो रहे है जब जिले में टीकाकरण शुरू हो जाएगा तो स्लॉट भी बुक होना शुरू हो जाएंगे।

जिले में सीएससी संचालक अनमोल गुप्ता द्वारा अब तक सबसे ज्यादा लोगो के पंजीकरण कराये गए है अनमोल के अलावा रोहित गुप्ता,राहुल कुमार,प्रतीक,रजनीश कुमार,कुलदीप कुमार,असगर खान आदि संचालकों द्वारा भी घर घर जाकर कोविड 19 नियमो का पालन करते हुए पंजीकरण कराये जा रहे है 

 *जिलाधिकारी द्वारा मिली केंद्रों को खोलने की अनुमति* 

जिलाधिकारी द्वारा सभी कॉमन सर्विस सेंटरो को सुबह 10 से 5 बजे तक खोलने की अनुमति प्रदान कर दी गयी है जहां सभी संचालक सर्वप्रथम कोविड वैक्सीन पंजीकरण,नगद निकासी ,बिजली बिल जमा ,आदि सेवाएं जनता तक पहुंचाते रहेंगे।

कोविड वैक्सीनेशन के लिए कामन सर्विस सेंटर पर भी पंजीकरण की सुविधा शुरू हो गई है। 45 वर्ष से अधिक के सभी पात्र लोग नजदीकी कामन सर्विस सेंटर पर जाकर टीकाकरण के लिए अपना पंजीकरण करा लें। वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। सभी मिलकर ही इस महामारी को हरा सकते हैं। सीएससी पर पंजीकरण के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

जिसमें रवीन्द्र कुमार , सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर आदि उपस्थित रहें।

कोराना महामारी मे राजनीति ना करके जन सेवा का कार्य करना चाहिए दिनेश गुर्जर

 


बुलन्दशहर जे पी गुप्ता   आज पूरा देश कोराना महामारी से जूझ रहा है इस महामारी को खत्म करने के लिए पुलिस प्रशासन दिन रात मेहनत कर रहे हैं सपा प्रदेश सचिव दिनेश गुर्जर ने कहा कि इस महामारी में जो लोग जन सेवा के रूप में कार्य कर रहे हैं वह जनहित में अच्छा कार्य कर रहे हैं मैं उन लोगों की प्रशंसा करता हूं जो इस महामारी में घर घर जाकर भोजन की व्यवस्था करवा रहे हैं और जरूरतमंदों को खाद सामग्री की भी पूर्ति करा रहे हैं इस महामारी में कहां की हम सभी को राजनीति की बातें ना करके जन सेवा का कार्य करें तो समाज में एक अच्छा मैसेज जाएगा और हम सभी लोगों को इस समय इस महामारी को खत्म करने के लिए मार्क्स लगाना है और हमेशा 2 गज की दूरी का पालन करना है और साथी जन सेवा का कार्य को भी हमें करना है

कोरोना महामारी को खत्म करके फिर एक बार हम इस जंग को जीतेंगे सुनील सिंह राघव

 


बुलन्दशहर जे पी गुप्ता आज देश कोराना महामारी से जूझ रहा है वहीं पुलिस प्रशासन वेट डॉक्टर कोरोना महामारी रोकने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं वही  हिंदू युवा वाहिनी जिला अध्यक्ष सुनील सिंह राघव ने कहा कि बिजली के अधिकारी भी दिन-रात मेहनत कर रहे हैं समय-समय पर हर किसी की कंप्लेंट पर उसे पूरा करते हैं  बल्कि इस कोरोना महामारी से डरना नहीं है  इसको कोराना महामारी को हराना है इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लगाए गए लॉक डाउन का घर में रहकर पालन करना है साथ ही इस कोरोना महामारी को हराने के लिए हम सभी को एकजुट होकर लड़ाई लड़नी है कोराना हारेगा हम  फिर जीतेंगे और लोगों से एक अपील की 18 वर्ष से ऊपर के लोग घर से निकलकर  वैक्सीन जरूर लगवाएं  साथ बिना मास्क घर से ना निकले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें

कोरोना महामारी ने केंद्र सरकार ने देश बर्बाद कर दिया है डा सुजात अली

 


बुलन्दशहर जे पी गुप्ता आज देश कोराना महामारी दूसरी लहर तेजी के साथ फेल नहीं है

देश में  कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु दिन प्रतिदिन हो रही है श्मशान घाट में भी जगह नहीं मिल पा रही है वहीं केंद्र सरकार कोरोना संकट को दूर करने की बजाय पश्चिम बंगाल  वह जिला पंचायत चुनाव में लगा हुआ है उन्हें यह नहीं दिख रहा है  कोराना बहुत बुरी तरह से फैल रहा है चारों तरफ हाहाकार मच रहा है l इस आपदा में भी लोग स्वास्थ सम्बंधित चीजों की कालाबाजारी कर रहे हैं l अस्पतालों मरीजों को बेड नही मिल रहे हैं ऑक्सीजन की कमी के कारण लोग मर रहे हैं iपीस पाटी जिला अध्यक्ष डॉ सुजात अली ने कहा कि ने  अगर देश मै कोराना खत्म नहीं किया तो देश बर्बाद हो जाएगा   केंद्र सरकार से मांग की कोरोना महामारी बचाव के लिए  ऑक्सीजन और बेड की हर हॉस्पिटल में व्यवस्था बहुत जरूरी है ताकि कोरोना के मरीजों का इलाज अच्छी तरह हो सके पुलिस प्रशासन  शक्ति करें ताकि हर एक व्यक्ति बिना मास्क घर से ना निकले और सोशल  डिक्टेशन का पालन करवाये

भाजपा की बैठक टीकाकरण अभियान अंतर्गत वर्चुअल बैठक हुई

 


बुलन्दशहर जे पी गुप्ता

*आज दिनांक 19 मई 2021 को भारतीय जनता पार्टी की एक "जिला बैठक टीकाकरण अभियान" के अंतर्गत एक वर्चुअल बैठक हुई। बैठक में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय महामंत्री पश्चिमी उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ठाकुर हरीश सिंह रहे।*क्षेत्रीय महामंत्री ठाकुर हरीश सिंह ने कहा कि 18+ टीकाकरण के लिए सभी जनता को जागरूक करना है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को यह टीका लगे क्योंकि कोरोना महामारी से बचने का टीकाकरण ही एकमात्र उपाय हमारे पास है। जनपद बुलंदशहर में 81 वैक्सीनेशन सेंटर है जिन पर 27 हेल्पडेस्क सेंटरों पर हमारी बन गई है। सभी वैक्सीनेशन सेंटर पर हमारी हेल्प डेस्क बननी चाहिए सभी टीकाकरण केंद्रों पर एक केंद्र प्रमुख कार्यकर्ता भाजपा का लगाया जाए।**जिला अध्यक्ष भाजपा अनिल सिसोदिया ने कहा कि 26 अप्रैल से जनपद बुलंदशहर में सेवा कार्य शुरू हैं। सभी जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष,मंडल प्रभारी एवं कार्यकर्ता एकजुट होकर पूरे प्राण प्रण से सेवा भाव से कार्य कर रहे हैं। जैसे मरीजों को ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, वैक्सीनेशन, रैमडिसीवर इंजेक्शन मुहैया कराना। जिन लोगों के अंतिम संस्कार के लिए कोई परिजन नहीं है उनके अंतिम संस्कार भी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता कर रहे हैं।**इस वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनिल सिसोदिया ने की एवं संचालन जिला महामंत्री अजय त्यागी ने किया।*

*बैठक में प्रमुख रूप से लोकप्रिय सांसद डॉ भोला सिंह ,राज्य मंत्री अनिल शर्मा , विधायक अनीता लोधी राजपूत , विजेंद्र सिंह ,उषा सिरोही , देवेंद्र लोधी ,संजय शर्मा  , गिरिराज सिंह , अमित वाल्मीकि , संजय माहेश्वरी, रामकिशन लोधी, सभी जिले के पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी उपस्थित रहे।*

जहांगीराबाद के अंकुर ने की 100 पीपीई किट व ऑक्सीजन की मदद

 


जहांगीराबाद।  जेपी गुप्ता  विकास खंड जहांगीराबाद के गांव पूठा के निवासी अंकुर शर्मा द्वारा 5 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर एवं 100 पीपीई किट कोविड मरीजों के उपचार हेतु कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला प्रशासन बुलंदशहर को प्रदान की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार द्वारा ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर एवं पीपीई किट दान करने पर धन्यवाद देते हुए कहा कि इन ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर केद्वारा कोविड अस्पताल में भर्ती मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराते हुए उनका उपचार किया जाएगा। उन्होंने ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर एवं पीपीई किट मुख्य चिकित्साधिकारी को उपलब्ध कराते हुए निर्देशित किया कि आवश्यकतानुसार कन्सन्ट्रेटर को स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध कराया जाए जिससे कोविड मरीजों को स्वास्थ्य केंद्र पर ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराते हुए उपचार दिलाया जाए।

जिले में छिपाए जा रहे है कोरोना से मौत के आंकड़े

 


बुलंदशहर जे पी गुप्ता जिले में कोरोना से मौत के आंकड़े छिपाए जा रहे हैं। पोर्टल पर अपलोड नहीं हो रहे । कोरोना जिले में अब तक 200 से अधिक लोगों की जिंदगी लील चुका है। खुर्जा के कोविड जटिया हॉस्पिटल में तीन | महिलाओं की कोरोना से और मौत हुई है। जबकि सिटी क्षेत्र के राना | हॉस्पिटल में भर्ती देवीपुरा निवासी एक महिला ने दम तोड़ा है। सयाना क्षेत्र के गांव बरौली बासुदेवपुर में 40 वर्षीय कैलाश राघव की कोरोना से मौत हो गई। उसका दिल्ली के एम्स में उपचार चल रहा था । एक हफ्ते पहले ही उसकी मां का भी कोरोना से निधन हो गया था। डिबाई में सीमेंट व्यापारी 38 वर्षीय नितिन वार्ष्णेय कोरोना से जिंदगी की जंग हार गया । गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में उसका इलाज चल रहा था। जहां उसकी मौत हो गई। । जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या घट तो रही है, पर मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है ।


कोरोना महामारी के चलते जिला कारागार से मंगलवार को 30 बंदी और छोड़े गए

 


बुलंदशहर जे पी गुप्ता। कोरोना महामारी के चलते जिला कारागार से मंगलवार को 30 बंदी और छोड़े गए सभी को दो माह के लिए अन्तरिम जमानत पर रिहा किया गया । इन्हें मिलाकर अब तक अन्तरिम जमानतध्पैरोल पर 218 बंदी रिहा किए जा चुके है ।

ईओ मनोज रस्तोगी ने जनता की परेशानियां सुनीं

 


बुलंदशहर जे पी गुप्ता। नगर पालिका परिषद के ईओ मनोज रस्तोगी आजकलशहर में आम जनता की परेशानियों का फोन पर सुनकर निस्तारण करा रहे हैं । कोरोना वायरस से परेशान लोगों की ईओ मनोज रस्तोगी फोन पर ही समस्या सुन रहे हैं और उनके क्षेत्र में सेनेटाइजर करा रहे हैं जिससे आम जनता में उनकी कार्यशैली की सराहना हो रही हैं। वहीं लोगों का कहना है कि ऐसे समय जनसेवक क्षेत्र में नही दिखाई दे रहे हैं और ना ही सेनेटाइजर | करा रहे हैं और कुछ करा भी रहे हैं तो अपने ही नजदीकी लोगों के आ. सपास। है

दरोगा को गाली गलौज करने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 


बुलन्दशहर जे पी गुप्ता । एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि थाना खानपुर पर नियुक्त उपनिरीक्षक शैलेंद्र सिंह जादौन थाना खानपुर पर पंजीकृत धारा 147,452, 323, 504, 506 की विवेचना के दौरान 27 मई को उपनि, शैलेन्द्र सिंह जादौन प्रतिवादी पक्ष के घर निवासी कस्बा खानपुर में दबिश देने गए थे। प्रतिवादी पक्ष द्वारा उपनिरीक्षक शैलेंद्र सिंह जादौन पर दरवाजा तोड़ने, बर्तन फेंकनेएवं महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोप लगाकर बिलाल नाम के व्यक्ति द्वारा थाना प्रभारी खानपुर के साथ फोन पर बातचीत करने का ऑडियो संज्ञान में आने पर ऑडियो के आधार पर अत्यन्त अभद्र भाषा का प्रयोग करने एवं गाली देने वाले व्यक्ति बिलाल के विरुद्ध थाना खानपुर पर धारा 504,508,507 भादवि पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।

अटल फाउंडेशन के अध्यक्ष ने गाँव सैदपुर में मैडिसन किट, सैनेटाइजर व मास्क किये वितरित

 

औरंगाबाद  जे पी गुप्ता नोएडा के सामाजिक संगठन अटल फाउंडेशन की अध्यक्षा अपर्णा सिरोही के नेतृत्व में कार्य कर्ताओं की टीम ने मंगल वार को गाँव सैदपुर में ग्रामीणों को कोरोना महामारी से बचाव हेतु मास्क सैनेटाइजर मैडिसन, आदि

वितरित किये, साथ ही दो जरूरत मंदों को आक्सीजन सिलेंडर भी दिये गये।

अपर्णा सिरोही ने बताया कि सैनिकों के इस गाँव में शीघ्र ही संस्था का आफिस खोला जायेगा जिससे संस्था द्वारा और अधिक सेवा ग्रामीणों की की जा सके।

गंगा में आये शवों का कोरोना प्रोटोकॉल के तहत होगा अंतिम संस्कार

 



बुलन्दशहर जे पी गुप्ता गंगा नदी में शयों को बहाने से रोकने के लिए उसके किनारे बसे शहर, कस्बों एवं गांवों में लगातार पुलिस टीम गश्त करेगी। इसके अलावा अन्य नहरों पर भी पुलिस टीमों द्वारा नजर रखी जाएगी। एसएसपी ने थाना पुलिस को ऐसे मामलों में कार्रवाई के लिए भी निर्देशित किया है। गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में बिहार एवं प्रदेश के कुछ जिलों में गंगा नदी में कई शव बरामद हुए हैं। गंगा नदी

में शव मिलने की घटनाओं को देखते हुए प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर द्वारा सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को आदेश जारी किया गया, जिसमें हर हाल में गंगा एवं अन्य नदियों में शव प्रवाहित किए जाने पर रोक लगाए जाने के लिए कहा गया इसके चलते एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने सभी थाना प्रभारियों, खासतौर से गंगा नदी के किनारे वाले थाना कोतवाली पुलिस चौकी आदि को सतर्क रहते हुए 24 घंटे पेट्रोलिंग करने के लिए निर्देशित किया है।

कहा गया है कि पुलिस, पीएसी, एनडीआरएफ के जरिए गंगा घाटों एवं नदियों के किनारे लगातार पेट्रोलिंग की जाए। गांव के लोगों को मीटिंग कर जागरूक किया जाए कोरोना संक्रमण के चलते हुई मौतों के मामले में कोविड प्रोटोकॉल के साथ ही शवों का अंतिम संस्कार किया जाए, उन्हें किसी भी हालत में गंगा नदी अथवा नहर में प्रवाहित न किया जाए शव बहाने वाले लोगों के खिलाफ महामारी अधि नियम के तहत कार्रवाई की जाए।

मां भागीरथी सेवा ट्रस्ट द्वारा किया गया वृक्षारोपण, मां गंगा जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में

 


बुलन्दशहर जे पी गुप्ता भागीरथी सेवा ट्रस्ट कर्मवास व नेहरू बुलंदशहर द्वारा गांव कर्णवास में धोबी घाट व मां भागीरथी वन में पीपल के व अन्य लगाकर इसारोपण कार्यक्रम किया जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। मां भागीरथी सेवा ट्रस्ट द्वारा निरंतर स लगाए जा रहे हैं। द्वारा वृक्षारोपण मुहिम चलाई जा रही है। गांव के लोगों को जागरूक किया की अपने-अपने जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मां भागीरथी वन में एक एक फूल जरूर लगाएं उनकी देखभाल भागीरथी सेवा ट्रस्ट करेगा वृक्षारोपण का कार्य कर रही टीम युवाओं ने गंगा घाटो पर सफाई

अभियान भी चलाया। शारोपण एवं सफाई अभियान के विषय में लोगों कि देश धर्म से नाता है गंगा हमारी माता है पेड़ पौधे मत करो नष्ट सांसे लेने में होगा कष्ट अगर सबको जीवन बचाना है तो वृक्ष जरूर

लगाना है। कचरा पॉलिथीन मत बहने दो गंगा को निर्मल रहने दो। इस कार्य को करने के बाद टीम के सभी युवाओं ने मिलकर मास्क लगाकर एवं 2 गज की दूरी बनाकर लॉक डाउन का पालन करते हुए। शाम को कर्णवास गंगा घाट पर मांगंगा की आरती करके और टीम ने मिलकर जल में दीपदान

करते हुए।

संत सीताराम बाबा के महाप्रयाण के बाद भक्तों में शोक की लहर

 


| बुलन्दशहर जे पी गुप्ता  प्रसिद्ध संत सीताराम बाबा बुधवार सुबह 3:30 बजे ब्रह्मलीन हो गए बाबा के महाप्रयाण पर भक्तों में गहरा शोक छा गया। बाबा के देवलोक गमन पर भक्तों ने भजन कीर्तन शुरू कर दिया। बताया जा रहा है मंगलवार शाम बाबा की कुछ तबीयत खराब होने पर भक्तजन उनको डिबाई स्थित एक भक्त के यहां उपचार के लिए ले आये। जहां सीताराम बाबा ने बुधवार सुबह3:30 बजे अपना शरीर छोड़ दिया। बाबा के शरीर छोड़ने की सूचना से भक्तों में गहरा शोक छा गया। शरीर त्यागने के बाद भक्तजन बाबा के अंतिम दर्शन करने के लिए राजघाट स्थित उनके आश्रम में जुटने लगे। सीताराम बाबा की राजघाट स्थित आश्रम में भक्त जनों ने भजन कीर्तन शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि दोपहर बाद बाबा को गंगा किनारे उनके आश्रम में ही समाधि दी जाएगी।

एडीएम ने कस्बे का दौरा कर कोरोना महामारी से निपटने के संसाधनों का जायजा करते हुए दिए दिशा निर्दश।

 

औरंगाबाद । जे पी गुप्ता अपर जिलाधिकारीएवं महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोप लगाकर बिलाल नाम के व्यक्ति द्वारा थाना प्रभारी खानपुर के साथ फोन पर बातचीत करने का ऑडियो संज्ञान में आने पर ऑडियो के आधार पर अत्यन्त अभद्र भाषा का प्रयोग करने एवं गाली देने वाले व्यक्ति बिलाल के विरुद्ध थाना खानपुर पर धारा 504,508,507 भादवि पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।(प्रशासन) रविन्द्र कुमार ने मंगल वार को कस्बे का दौरा किया, उन्होंने जहांगीराबाद रोड पर बनाये गए कसबे के एकमात्र कंटेन्मेन्ट जोन का निरीक्षण कर निगरानी समितियों को और अधिक गति शील बनाने के निर्देश दिए।

नगर पंचायत कार्यालय का दौरा कर सैनैटाइजर की गुणवत्ता परखी. उन्होंने फागिग मशीनों, स्प्रे संसाधन आदि की जानकारी ली तथा अधिशासी अधि कारी को कोरोना कर्फ्यू के दौरान साफसफाई व रोजाना सैनैटाइजर कराने के लिए निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान पंचायत अध्यक्ष अख्तर मेवाती. ई ओ नवीन कुमार सिंह, लिपिक विजय आदि मौजूद रहे।

एसएसपी ने कोविड केयर हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया

 



बुलन्दशहर | जे पी गुप्ता आज वरिष्ठ पुलिस अ क्षिक संतोष कुमार सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय पर बने कोविड केयर हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया गया। कोविड केयर हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला पुलिसकर्मी द्वारा बनाए गए रजिस्टर जिसमें प्रतिदिन पुलिस कार्यालय पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति, शिकायतकर्ता एवं अधिकारियों, कर्मचारियों का पल्स ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन लेवल, पल्स एवं थर्मल स्कैनर से तापमान चेक कर रजिस्टर में अंकित किया जाता है, को चेक किया गया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

एसएसपी ने कहा सरकार की गाइड लाइन का पालन करें, बेवजह घर से ना निकले

 


बुलन्दशहर जे पी गुप्ता। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना के प्रकोप के साथ पुलिस ने भी सरकार की गाइडलाइन के तहत सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। जिले में मास्क न पहनने पर लगातार चालान काटे जा रहे हैं। बेवजह बाहर घूमने वालों को लेकर थाना पुलिस भी सख्त हो गई है। एसएसपी संतोष कुमार ने बताया कि जो व्यक्ति कानून का पालन नहीं करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई निश्चित होगी।

एसएसपी ने जारी किया संदेश: एसएसपी संतोष कुमार पिछले काफी दिनों से कोरोना से बचाय व सुरक्षा के लिए जिलावासियों के लिए संदेश जारी किया था। कहा कि कोरोना संक्रमण के दृष्टिगतऐहतियात बरतना जरूरी है। लोगों से अपील है कि कम से कम घर से बाहर निकलें। जब जरूरी हो, तभी घर से बाहर निकलें। अनावश्यक जमावड़ा न लगाएं एक-दूसरे से कम से कम मिले। एसएसपी ने कहा कि जो लोग मारक नहीं पहन रहे या शारीरिक दूरी का पालन नहीं कर रहे उनके खिलाफ चालान काटने की कार्रवाई लगातार प्रतिदिन की जा रही है। एसएसपी ने कहा कि पुलिस नहीं है कि उसको किसी भी स्थिति में के ज्ञानिक कार्रवाई करनी पड़े। इसलिए बेहतर होगा कि कोरोना की गाइडलाइन का उल्लंघन ना करें। मास्क जरूर पहनें। लेकिन लोग जागरूक नहीं हो रहे है। नतीजतन सैकड़ों लोगों के चालान काटे गए। उन्होंने बताया कि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी रात दिन सड़क पर उतरे हुए है लोगों को जागरूक कर रहे है। उसके बावजूद भी लोग बेवजह शहर की सड़कों पर घूमते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि जनपद के तमाम चौराहों पर क्षेत्रीय पुलिस को निर्देश दे दिए गए हैं शासन की गाइड लाइन का सख्ती से पालन करें अगर कोई मजबूरी बस सड़क पर आ गया है। उसकी मदद करें। किसी का मरीज किसी अस्पताल में भर्ती है और यहसड़क पर दौड़ रहा है

बुखार आने पर तुरंत ले दवाई, न करे लापरवाही : राज्यमंत्री

 

- बरखेड़ा-हसनगढ़ी सहित सालाबाद में ग्रामीणों से मिले 

- कोरोना के इलाज के लिए ग्रामीणों को दिया हरसंभव मदद का भरोसा 

बुलंदशहर, 20 मई 2021। अब गांव की तरफ बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए बुधवार को शिकारपुर विधायक एंव राज्यमंत्री अनिल शर्मा गांव-गांव जाकर ग्रामीणों का हाल जानने में लगे हैं। जहां पर राज्यमंत्री ने ग्रामीणों को जांच, दवाई सहित मरीजों के इलाज का भरोषा दिया है। जनपद में कोरोना की जांच से लेकर कोरोना के इलाज की सुविधा उपलब्ध है। इन दिनों जनपद में ऑक्सीजन सहित वेंटिलेटर तक उपलब्ध है। लेकिन इन दिनों आने वाले बुखार को लेकर नजर अंदाज न करें। राज्यमंत्री के कार्यक्रम में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्रामीणों की जांच करते हुए दवाई का वितरण किया है। 

जनपद के शिकारपुर विधायक एंव वन राज्यमंत्री अनिल शर्मा ने बुधवार को गांव सालाबाद, बरखेड़ा-हसनगढ़ी में पहुंचकर ग्रामीणों से मुलाकात की। जहां पर उन्होंने गांव के चौराहे पर पहुंचकर मौजूद ग्रामीणों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना है। राज्यमंत्री अनिल शर्मा ने मौजूद लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जहां पर अनिल शर्मा ने ग्रामीणों को भरोसा देते हुए बताया कि अब जनपद में कोरोना की जांच से लेकर इलाज की सभी सुविधा उपलब्ध हैं। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब तहसील स्तर पर भी कोविड अस्पताल बनाएं गए हैं। जनपद में अब ऑक्सीजन बेड से लेकर वेंटिलेटर तक की सुविधा उपलब्ध है। राज्यमंत्री की सूचना पर गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्रामीणों की एंटीजन किट से कोरोना की जांच करते हुए सर्दी, जुखाम सहित बुखार के मरीजों को निःशुल्क दवाई का वितरण किया गया है। राज्यमंत्री ने लोगों से इन दिनों आने वाले बुखार को लेकर किसी तरह लापरवाही न बरतने की अपील की। जहां पट उन्होंने मौजूद सैकड़ो ग्रामीणों को दवाई का वितरण किया। 

पहासू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा. मनोज कुमार ने बताया अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में काफी कमी आई है। बुधवार को सालाबाद, बरखेड़ा-हसनगढ़ी, धौराऊ सहित करीब एक दर्जन गांव में एंटीजन टेस्ट कराया गया। जिसमें सिर्फ एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला है। जिसे होम आइसोलेशन करते हुए दवाई दे दी गई है। जबकि बुधवार को 40 लोगों के टेस्ट आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजे गए हैं। वन राज्यमंत्री अनिल शर्मा के कार्यक्रम करीब 400 मरीजों को सर्दी, जुखाम सहित बुखार के मरीजों को दवाई बांटी गई है।

संघ द्वारा देशभर में सेवा के कई उपक्रम शुरू किए

 कोरोना की मौजूदा भयावह लहर से देश को बाहर निकालने मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक भी तत्परता से लगे हुए हैं। समाज में विभिन्न संगठन व संस्थाओं से समन्वय स्थापित करते हुए संघ द्वारा देशभर में सेवा के कई उपक्रम शुरू किए गए हैं।


इस संबंध में श्री सुशील जी क्षेत्र बौद्विक शिक्षण प्रमुख (उत्तराखंड, मेरठ व ब्रज) ने गूगल मीट पर वर्चुअल मीटिंग करते हुए सेवा कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि मौजूदा समय में जरूरतमंदों की सहायता के लिए संघ द्वारा देशभर में करीब 3,800 स्थानों पर हेल्पलाइन सेंटर्स चलाए जा रहे हैं। इसी प्रकार 7,500 से अधिक स्थानों पर वैक्सीनेशन शिविर, सहयोग व जागरूकता अभियान में 22 हजार से अधिक कार्यकर्ता लगे हुए हैं। पिछले वर्ष भी जब लाकडाउन लगा था तब लोगों की राहत और मदद के लिए संघ ने विश्व का सबसे बड़ा सेवा अभियान चलाया था, जिसमें चार लाख 80 हजार से ज्यादा स्वयंसेवक एक साथ सेवा कार्य में कई माह जुटे रहे थे।


अनुषांगिक संगठन सेवा भारती, विश्व हिंदू परिषद, लघुु उद्योग भारती समेत अन्य संगठन व संस्थाओं के माध्यम से स्वयंसेवक प्रभावित परिवारों व जरूरतमंदों को सहायता उपलब्ध करवाने के कार्य में जुटे हुए हैं।  संघ द्वारा देशभर में 287 स्थानों पर आइसोलेशन केंद्र संचालित किए जा रहे हैं, जिनमें लगभग 9,800 से अधिक बिस्तर की व्यवस्था है। इसके साथ ही 118 शहरों में कोविड केयर सेंटर भी चलाए जा रहे हैं, जिनमें 7,476 बिस्तर की व्यवस्था है। विशेष बात यह कि इनमें से 2,285 बिस्तर ऑक्सीजन युक्त हैं।

इन केंद्रों के संचालन में 5,100 से अधिक कार्यकर्ता कार्य कर रहे हैं। इनके अलावा सरकारी कोविड केयर केंद्रों में भी स्वयंसेवक व्यवस्थाओं में सहयोग कर रहे हैं। देश में 762 शहरों में संचालित 819 सरकारी कोविड केयर केंद्रों में 6,000 से अधिक कार्यकर्ता सहयोग कर रहे हैं। इलाज में बड़े स्तर पर रक्त की मांग है। इसे देखते हुए देशभर में स्वयंसेवकों ने 1,256 स्थानों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन कर 44 हजार यूनिट रक्तदान करवाया है। देशभर में 1,400 स्थानों पर संचालित चिकित्सकीय हेल्पलाइन के माध्यम से डेढ़ लाख से अधिक लोग लाभान्वित हुए हैं, इन केंद्रों में 4,445 चिकित्सक सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।

साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खुर्जा के प्रचार प्रमुख कपिल कुमार ने बताया कि खुर्जा में भी इसी क्रम में काढ़ा  वितरण, सैनिटाइजेशन, जरूरतमंद लोगों को भोजन की व्यवस्था आदि सेवा कार्य लॉकडाउन संबंधी नियमों का पालन करते हुए यह जा रहे हैं।

गोलीयों की गूंज से कापी सब्जी मंडी, अफरा तफरी से बाजार में दहशत का माहौल

 

 

--  मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार 

  -- मौके से मिले दो खाली कारतूस 

 

 खुर्जा/कैलाश गुप्ता/ थाना कोतवाली क्षेत्र के सब्जी मंडी में उस समय अफरा तफरी मच गई जिस समय ताबड़तोड़ गोलियों की गूंज से पूरा बाजार थर्रा गया जिसकी आवाज से बाजार में मौजूद भीड़ में दहशत फैल गयी बुधवार सुबह एक व्यक्ति तरबूज खरीदने सब्जी मंडी आया जहां उसकी एक तरबूज व्यपारी से तरबूज खराबी को लेकर आपसी कहा सुनी हो गई कहासुनी को विवाद में बदलते देर नही लगी मौजूद लोगों ने बताया कि तरबूज खराबी को लेकर कहा सुनी कर रहे ग्राहक ने तरबूज व्यपारी की टमाटर से भरी टोकरी को सड़क पर फैला दिया जिस से दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गयी जिसके चलते मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गयी जिसके बीच बचाव के बाद दोनों पक्षो को अलग अलग कर दिया लेकिन तभी ग्राहक द्वारा अपने कुछ साथियों को फ़ोन द्वारा मौके पर ही बुलाकर दोबारा तरबूज व्यापारी से साथ मारपिटाई शुरू कर दी गयी जिसका विरोध करने पर उक्त युवको द्वारा लगातार पांच छः राउंड फायरिंग की गई जिस से सब्जी मंडी क्षेत्र में गोलियों की गूंज से अफरा तफरी मच गई तथा लड़ाई के दौरान तरबूज व्यापारी के सिर पर प्रहार होने के कारण उसे गम्भीर चोट लग गयी जिस कारण तरबूज व्यापारी बेहाल हाल में बेहोश हो गया सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची चौकी पुलिस द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया तथा घटनास्थल से 2 खाली कारतूस भी बरामद किए तथा घायल तरबूज व्यापारी को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे बुलंदशहर के लिए रेफर कर दिया गया तरबूज व्यापारी की स्तिथि नाजुक बताई जा रही है

बेसिक शिक्षा विभाग का आदेश है दुर्भाग्यपूर्ण, शिक्षकों को दिलवाकर रहेंगे उनका हक - सुरेंद्र यादव


*कोरोना से शिक्षकों को मृतक आश्रित मुआवजा नहीं मिला तो उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ करेगा विरोध प्रदर्शन*


बुलंदशहर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बेसिक शिक्षा विभाग के अनेकों शिक्षकों द्वारा ड्यूटी करने पर उनमें अनेकों  शिक्षक कोरोना महामारी से ग्रसित हुए और जिनका उपचार के दौरान मृत्यु हो गई, जिस पर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने मृतक आश्रित मुआवजे की सरकार से मांग की परंतु बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि घर से ड्यूटी स्थल और ड्यूटी स्थल से घर पहुंचने के बीच मृत्यु होने पर ही मुआवजा दिया जाएगा अन्यथा नहीं अभी तक राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश की गाइड लाइन के अनुसार केवल 3 ऐसे मामले सामने आए हैं जिनको मुआवजा शीघ्र दिलाया जाएगा।

बता दें कि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बुलन्दशहर की एक  मीटिंग जिला अध्यक्ष सुरेंद्र यादव  की अध्यक्षता में की गई जिसका संचालन कौशल किशोर जिला उपाध्यक्ष द्वारा किया गया। जिसमें सुरेंद्र यादव जिला अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि उ०प्र० बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 18 मई 2021 को जारी प्रेस-नोट हैरत से भरा और चौकाने वाला है। जबकि गतवर्ष कोरोना काल (2020) पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा पी०एम० केअर फण्ड/सी०एम०केअर फण्ड और जिलाधिकारी राहतकोष में बेसिक के शिक्षकों ने आर्थिक सहयोग के रूप में धन दिया था। इस कोरोना काल में शिक्षकों ने अपनी जान पर खेलकर चुनाव सम्पन्न कराए।

कौशल किशोर जिला उपाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि प्रशिक्षण से लेकर चुनाव सम्पन्न कराने तक हजारों की संख्या में शिक्षक कोरोना से संक्रमित हुआ और चुनाव सम्पन्न कराने के बाद 1621 की संख्या में बेसिक के शिक्षकों की कोरोना से मृत्यु हो गई है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ड्यूटी के दौरान कोरोना से ग्रसित हुए चाहे उपचार के दौरान अस्पताल में मृत्यु हुई हो लेकिन मृत्यु पंचायत चुनाव में ड्यूटी देने से ही मानी जाएगी अगर वहां कोरोना से ग्रसित नहीं होते तो शिक्षक की मृत्यु भी नहीं होती। आज उनके साथ ये कैसा व्यवहार और कैसा न्याय हो रहा है। ये संवेदनहीन,अमानवीय व्यवहार है। जिससे मानवता और इंसानियत का कत्ल किया गया है। ये विभाग द्वारा प्रेस-नोट संवेदनहीनता और वास्तविकता से परे है। विभाग ने सिर्फ 03 शिक्षकों को ही कोरोना से मृतक माना है। इससे पूरे प्रदेश का शिक्षक आहत हैं। उन परिवार पर क्या बीत रही होगी जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है। 

देवेंद्र शर्मा जिला कोषाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि इसका संगठन हर स्तर पर विरोघ करेगा। संगठन की मांग है मा० उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार सभी मृतक शिक्षकों को एक करोड़ रुपये दिये जायें। संगठन किसी भी स्तर पर चुप नहीं बैठेगा। हजारों मृतक शिक्षक साथियों के बच्चों के हक के लिये  मा० उच्च न्यायालय तक लड़ाई लड़ी जाएगी। और इन परिवारों का हर स्तर पर न्याय दिलाकर रहेगी।

मीटिंग में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ से सुरेंद्र यादव (जिला अध्यक्ष),बाबू सिंह (जिला मंत्री),देवेंद्र शर्मा (जिला कोषाध्यक्ष),कौशल किशोर (जिला उपाध्यक्ष), अरुण राठी (जिला मीडिया प्रभारी) आदि आदि उपस्थित रहें।

जिला कारागार में बंदियों को परिजनों द्वारा दिए जाने वाले सामान के प्रवेश पर लगी रोक - रित्विक प्रियदर्शी



*कोविड-19 के चलते अग्रिम आदेश तक करना होगा इंतजार*


बुलंदशहर। जैसा कि कोरोना महामारी के चलते सभी लोग घर में रहकर सावधानी से कार्य कर रहे हैं अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर जा रहे हैं तथा लोग सरकार द्वारा कोविड-19 के बताए गए नियमों का पालन कर रहे हैं ऐसे में जिला कारागार के बंधुओं को भी कोरोना संक्रमित होने से बचाने के लिए उनके परिजनों द्वारा कारागार के बाहर से दिए जाने वाले सामानों पर प्रवेश अग्रिम आदेश तक पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है।

जिला कारागार के अपर जेल अधीक्षक रित्विक प्रियदर्शी द्वारा बताया गया कि कारागार मुख्यालय लखनऊ के आदेश अनुसार कोविड-19 महामारी के द्वितीय चरण के व्यापक संक्रमण के दृष्टिगत जिला कारागार बुलंदशहर में निरुद्ध बंदियों को संक्रमण से बचाने हेतु जिला कारागार बुलंदशहर की जेल अधीक्षक ओ पी कटिहार द्वारा बंदियों के परिजनों द्वारा बाहर से दिए जाने वाले सभी सामानों पर प्रवेश आज 19 मई से अग्रिम आदेश तक पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया जाता है।

ओ पी कटिहार जेल अधीक्षक जिला कारागार बुलंदशहर द्वारा बताया गया कि यह फैसला कारागार के बंदिओं और उनके परिजनों को कोरोना संक्रमण से बचाने हेतु लिया गया है अग्रिम आदेश तक परिजनों को इंतजार करना होगा बंदिओं को सभी सुविधाओं की व्यवस्था जिला कारागार कर रहा है। इसलिए अग्रिम आदेशों तक कारागार में निरुद्ध अपने परिजनों मित्रों रिश्तेदारों हेतु कोई भी सामान लेकर कारागार पर ले जाएं क्योंकि अब कोई भी सामान स्वीकार नहीं किया जाएगा यहां आकर अपना समय नष्ट न करें तथा अपने स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए घर पर रहें सुरक्षित रहें।

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पत्र पर जनपद न्यायाधीश द्वारा लिया गया संज्ञान



*जमानत प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में आ रही परेशानियों पर अधिकारियों को दिए निर्देश*


बुलंदशहर। जनपद न्यायालय में जमानत प्रार्थना पत्र के निस्तारण में आ रही परेशानियों एवं वर्चुअल सुनवाई में आ रही समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए जनपद न्यायाधीश द्वारा डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन बुलंदशहर द्वारा भेजे गए पत्र पर संज्ञान लेते हुए उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश का हवाला देते हुए अनेक अधिकारीगणों को समस्याओं का निस्तारण करने हेतु आदेशित किया गया है।

बता दें कि डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन बुलंदशहर के अध्यक्ष गजेंद्र रघुवंशी एवं महासचिव मनोज शर्मा द्वारा 17 मई को जमानत प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में अधिवक्ताओं को आ रही परेशानियों से संबंधित पत्र जनपद न्यायाधीश को भेजा गया जिस पर अजय कृष्ण विश्वेश जनपद न्यायाधीश द्वारा संज्ञान लिया गया तथा जिसमें बताया गया कि इलाहाबाद में न्यायिक उच्च न्यायालय के अधीनस्थ न्यायालय/ट्रिब्यूनल केवल नए जरूरी मामलों को ही लेंगे जैसे कि धारा 164 सीआरपीसी और रिमांड के तहत ताजा जमानत, रिहाई, बयान की रिकॉर्डिंग और रिमांड। 1 या 2 न्यायिक अधिकारियों को नियुक्त नहीं किया जाएगा।  ऐसे मामले बारी-बारी से / स्लॉट दर समय (जहां लागू हो)।"  कैमस्कैनर सीएस स्कैन किया गया। इस आशय से नियुक्त अधिकारी गणों को निर्देशित किया गया है कि वह इस आदेश का अनुपालन करें।

सुमन तिवारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बुलंदशहर द्वारा बताया गया कि जनपद न्यायाधीश के आदेश अनुसार जेल में निरूद्ध विचाराधीन बंदियों का प्रकरण यदि उच्च स्तरीय समिति की परिधि में आता है तो उक्त आदेश के अनुक्रम में नियुक्त अधिकारी गण जेल से प्राप्त प्रार्थना पत्रों का निस्तारण सुनिश्चित करें। उच्च न्यायालय इलाहाबाद के पत्र अनुसार न्यायालय में विद्वान अधिवक्तागण वादीकारियों और स्टाफ विक्रेताओं तथा मुंशी वादियों का प्रवेश पूर्ण:  निषेध किया गया है तथा समस्त सुनवाई वर्चुअल मोड से ही होनी है यह भी विदित है की शत-प्रतिशत अधिवक्ताओं के पास ऐसी सुविधा ने होना स्वाभाविक भी है अधिवक्तागण भी न्यायपालिका का अंग है अतः इस असुविधा को दृष्टिगत रखते हुए दस कक्षीय भवन में अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय न्याय कक्ष संख्या - 03 बुलंदशहर और अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश न्याय कक्ष संख्या -04 बुलंदशहर के न्यायालय पक्षों को अधिवक्ता संबोधन हेतु वर्चुअल मोड सुविधा युक्त करने हेतु नोडल अधिकारी (कंप्यूटर ) को निर्देशित किया जाता है।

इसलिए अधिवक्तागण दोनों कक्षों में व्यवस्थाओं की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। जिससे न्यायिक कार्य सुचारू रूप से अधिवक्तागणों द्वारा किया जा सके जिससे कोई समस्या का सामना न करना पड़े।

*वीर शिरोमणि क्षत्रिय सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती पर शत-शत नमन- विनय चौहान



*चार बांस चौबीस गज,अंगुल अष्ट प्रमाण*

*ता ऊपर सुल्तान है, मत चुके चौहान*


बुलंदशहर। वीर शिरोमणि  क्षत्रिय सम्राट पृथ्वीराज चौहान जी कीे जयंती पर्व पर उन्हें शत-शत नमन वह हमेशा हमारे दिलों में ही रहेंगे,और हमारे दिलों पर ही राज करेंगे मुझे गर्व है कि मैं आज अपने वंशज पृथ्वीराज चौहान जी की जयंती मना रहा हूं जनपद बुलंदशहर के ब्लॉक अगौता के गांव बिसुंधरा में कोरोनावायरस के चलते हुए व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए वीर शिरोमणि क्षत्रिय सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती मनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ  -पृथ्वीराज चौहान भारतीय इतिहास मे एक बहुत ही अविस्मरणीय नाम है.चौहान वंश मे जन्मे पृथ्वीराज आखिरी हिन्दू शासक भी थे. महज 11 वर्ष की उम्र मे, उन्होने अपने पिता की मृत्यु के पश्चात दिल्ली और अजमेर का शासन संभाला और उसे कई सीमाओ तक फैलाया भी था, परंतु अंत मे वे राजनीति का शिकार हुये और अपनी रियासत हार बैठे, परंतु उनकी हार के बाद कोई हिन्दू शासक उनकी कमी पूरी नहीं कर पाया . पृथ्वीराज को राय पिथोरा भी कहा जाता था . पृथ्वीराज चौहान बचपन से ही एक कुशल योध्दा थे, उन्होने युध्द के अनेक गुण सीखे थे. उन्होने अपने बाल्य काल से ही शब्ध्भेदी बाण विद्या का अभ्यास किया था.धरती के महान शासक पृथ्वीराज चौहान का जन्म 1149 मे हुआ. पृथ्वीराज अजमेर के महाराज सोमेश्र्वर और कपूरी देवी की संतान थे. पृथ्वीराज का जन्म उनके माता पिता के विवाह के 12 वर्षो के पश्चात हुआ. यह राज्य मे खलबली का कारण बन गया और राज्य मे उनकी मृत्यु को लेकर जन्म समय से ही षड्यंत्र रचे जाने लगे, परंतु वे बचते चले गए.  परंतु मात्र 11 वर्ष की आयु मे पृथ्वीराज के सिर से पिता का साया उठ गया था, उसके बाद भी उन्होने अपने दायित्व अच्छी तरह से निभाए और लगातार अन्य राजाओ को पराजित कर अपने राज्य का विस्तार करते गए.

पृथ्वीराज के बचपन के मित्र चंदबरदाई उनके लिए किसी भाई से कम नहीं थे. चंदबरदाई तोमर वंश के शासक अनंगपाल की बेटी के पुत्र थे . चंदबरदाई बाद मे दिल्ली के शासक हुये और उन्होने पृथ्वीराज चौहान के सहयोग से पिथोरगढ़ का निर्माण किया, जो आज भी दिल्ली मे पुराने किले नाम से विद्यमान है.पृथ्वीराज चौहान और उनका दिल्ली पर उत्तराधिकार :अजमेर की महारानी कपुरीदेवी अपने पिता अंगपाल की एक लौती संतान थी. इसलिए उनके सामने सबसे बड़ी समस्या यह थी, कि उनकी मृत्यु के पश्चात उनका शासन कौन संभालेगा. उन्होने अपनी पुत्री और दामाद के सामने अपने दोहित्र को अपना उत्तराअधिकारी बनाने की इच्छा प्रकट की और दोनों की सहमति के पश्चात युवराज पृथ्वीराज को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया. सन 1166 मे महाराज अंगपाल की मृत्यु के पश्चात पृथ्वीराज चौहान की दिल्ली की गद्दी पर राज्य अभिषेक किया गया और उन्हे दिल्ली का कार्यभार सौपा गया.पृथ्वीराज चौहान और उनकी रानी संयोगिता का प्रेम आज भी राजस्थान के इतिहास मे अविस्मरणीय है . दोनों ही एक दूसरे से बिना मिले केवल चित्र देखकर एक दूसरे के प्यार मे मोहित हो चुके थे. वही संयोगिता के पिता जयचंद्र पृथ्वीराज के साथ ईर्ष्या भाव रखते थे, तो अपनी पुत्री का पृथ्वीराज चौहान से विवाह का विषय तो दूर दूर तक सोचने योग्य बात नहीं थी. जयचंद्र केवल पृथ्वीराज को नीचा दिखाने का मौका ढूंढते रहते थे, यह मौका उन्हे अपनी पुत्री के स्व्यंवर मे मिला. राजा जयचंद्र ने अपनी पुत्री संयोगिता का स्व्यंवर आयोजित किया| इसके लिए उन्होने पूरे देश से राजाओ को आमत्रित किया, केवल पृथ्वीराज चौहान को छोड़कर. पृथ्वीराज को नीचा दिखाने के उद्देश्य से उन्होने स्व्यंवर मे पृथ्वीराज की मूर्ति द्वारपाल के स्थान पर रखी. परंतु इसी स्व्यंवर मे पृथ्वीराज ने संयोगिता की इच्छा से उनका अपहरण भरी महफिल मे किया और उन्हे भगाकर अपनी रियासत ले आए. और दिल्ली आकार दोनों का पूरी विधि से विवाह संपन्न हुआ. इसके बाद राजा जयचंद और पृथ्वीराज के बीच दुश्मनी और भी बढ़ गयी.

पृथ्वीराज की सेना बहुत ही विशालकाय थी, जिसमे 3 लाख सैनिक और 300 हाथी थे. कहा जाता है कि उनकी सेना बहुत ही अच्छी तरह से संगठित थी, इसी कारण इस सेना के बूते उन्होने कई युध्द जीते और अपने राज्य का विस्तार करते चले गए. परंतु अंत मे कुशल घुड़ सवारों की कमी और जयचंद्र की गद्दारी और अन्य राजपूत राजाओ के सहयोग के अभाव मे वे मुहम्मद गौरी से द्वितीय युध्द हार गए.पृथ्वीराज और गौरी का प्रथम युध्द अपने राज्य के विस्तार को लेकर पृथ्वीराज चौहान हमेशा सजग रहते थे और इस बार अपने विस्तार के लिए उन्होने पंजाब को चुना था. इस समय संपूर्ण पंजाब पर मुहम्मद शाबुद्दीन गौरी का शासन था, वह पंजाब के ही भटिंडा से अपने राज्य पर शासन करता था. गौरी से युध्द किए बिना पंजाब पर शासन नामुमकिन था, तो इसी उद्देश्य से पृथ्वीराज ने अपनी विशाल सेना को लेकर गौरी पर आक्रमण कर दिया. अपने इस युध्द मे पृथ्वीराज ने सर्वप्रथम हांसी, सरस्वती और सरहिंद पर अपना अधिकार किया. परंतु इसी बीच अनहिलवाड़ा मे विद्रोह हुआ और पृथ्वीराज को वहां जाना पड़ा और उनकी सेना ने अपनी कमांड खो दी और सरहिंद का किला फिर खो दिया. अब जब पृथ्वीराज अनहिलवाड़ा से वापस लौटे, उन्होने दुश्मनों के छक्के छुड़ा दिये. युध्द मे केवल वही सैनिक बचे, जो मैदान से भाग खड़े हुये इस युध्द मे मुहम्मद गौरी भी अधमरे हो गए, परंतु उनके एक सैनिक ने उनकी हालत का अंदाजा लगते हुये, उन्हे घोड़े पर डालकर अपने महल ले गया और उनका उपचार कराया. इस तरह यह युध्द परिणामहीन रहा. यह युध्द सरहिंद किले के पास तराइन नामक स्थान पर हुआ, इसलिए इसे तराइन का युध्द भी कहते है. इस युध्द मे पृथ्वीराज ने लगभग 7 करोड़ रूपय की संपदा अर्जित की, जिसे उसने अपने सैनिको मे बाट दिया.मुहम्मद गौरी और पृथ्वीराज चौहान का दूसरा विश्व युध्द :अपनी पुत्री संयोगिता के अपहरण के बाद राजा जयचंद्र के मन मे पृथ्वीराज के लिए कटुता बडती चली गयी तथा उसने पृथ्वीराज को अपना दुश्मन बना लिया. वो पृथ्वीराज के खिलाफ अन्य राजपूत राजाओ को भी भड़काने लगा. जब उसे मुहम्मद गौरी और पृथ्वीराज के युध्द के बारे मे पता चला, तो वह पृथ्वीराज के खिलाफ मुहम्मद गौरी के साथ खड़ा हो गया| दोनों ने मिलकर 2 साल बाद सन 1192 मे पुनः पृथ्वीराज चौहान पर आक्रमण किया. यह युध्द भी तराई के मैदान मे हुआ. इस युध्द के समय जब पृथ्वीराज के मित्र चंदबरदाई ने अन्य राजपूत राजाओ से मदत मांगी, तो संयोगिता के स्व्यंबर मे हुई घटना के कारण उन्होने ने भी उनकी मदत से इंकार कर दिया. ऐसे मे पृथ्वीराज चौहान अकेले पढ़ गए और उन्होने अपने 3 लाख सैनिको के द्वारा गौरी की सेना का सामना किया . क्यूकि गौरी की सेना मे अच्छे घुड़ सवार थे, उन्होने पृथ्वीराज की सेना को चारो ओर से घेर लिया| ऐसे मे वे न आगे पढ़ पाये न ही पीछे हट पाये. और जयचंद्र के गद्दार सैनिको ने राजपूत सैनिको का ही संहार किया और पृथ्वीराज की हार हुई. युध्द के बाद पृथ्वीराज और उनके मित्र चंदबरदाई को बंदी बना लिया गया . राजा जयचंद्र को भी उसकी गद्दारी का परिणाम मिला और उसे भी मार डाला गया. अब पूरे पंजाब, दिल्ली, अजमेर और कन्नोज मे गौरी का शासन था, इसके बाद मे कोई राजपूत शासक भारत मे अपना राज लाकर अपनी वीरता साबित नहीं कर पाया.पृथ्वीराज चौहान की मृत्यु गौरी से युध्द के पश्चात पृथ्वीराज को बंदी बनाकर उनके राज्य ले जाया गया .वहा उन्हे यतनाए दी गयी तथा पृथ्वीराज की आखो को लोहे के गर्म सरियो द्वारा जलाया गया, इससे वे अपनी आखो की रोशनी खो बैठे. जब पृथ्वीराज से उनकी मृत्यु के पहले आखरी इच्छा पूछी गयी, तो उन्होने भरी सभा मे अपने मित्र चंदबरदाई के शब्दो पर शब्दभेदी बाण का उपयोग करने की इच्छा प्रकट की. और इसी प्रकार चंदबरदई द्वारा बोले गए दोहे का प्रयोग करते हुये उन्होने गौरी की हत्या भरी सभा मे कर दी. इसके पश्चात अपनी दुर्गति से बचने के लिए दोनों ने एक दूसरे की जीवन लीला भी समाप्त कर दी . और जब संयोगिता ने यह खबर सुनी, तो उसने भी अपना जीवन समाप्त कर लिया.पृथ्वीराज चौहान के जीवन के कुछ महत्वपूर्ण अंशो को आपतक पहुचाने की कोशिश की है. वैसे जहा जहा भी पृथ्वीराज चौहान के जीवन का वर्णन किया है, वहा थोड़ी बहुत भिन्नता है. जैसे कुछ जगह यह बताया गया है की मुहम्मद गौरी के साथ पृथ्वीराज के कुल 18 युध्द हुये थे, जिसमे से 17 मे पृथ्वीराज विजयी रहे.

रक्त से नहीं जाने देंगे किसी की भी जिंदगी - कमल भाटी

बुलंदशहर। दुनिया में सबसे बड़ा डॉन  रक्तदान है जिसे देखकर व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है और उसकी जिंदगी में खुशियां लौटा सकते हो उस व्यक्ति की ही नहीं उसके परिवार को भी आपके दिए रक्तदान से मिलेगा जीवनदान, अनेक समाजसेवी एवं अन्य संगठन रक्त देकर लोगों की जान बचाने का सराहनीय कार्य कर रहे हैं जिसमें राजनेता भी शामिल हो गए हैं पूर्व राज्य मंत्री नागमणि के प्रतिनिधि कमल भाटी ने भी एक व्यक्ति को रक्त देकर उसे दिया जीवनदान तथा उसके घर में लौटाई खुशियां।

बता दें कि मोहन हॉस्पिटल बुलंदशहर में भर्ती महेश नाम के व्यक्ति को बी नेगेटिव रक्त की आवश्यकता पड़ी जिसे देकर उसकी जान बच सकती है रक्त देकर जिसकी तबीयत में सुधार आ जाएगा ऐसी सूचना डॉक्टर के द्वारा हिंदू रक्षा दल के नगर अध्यक्ष शिवा चौधरी को मिली जिसके बाद उन्होंने आज सुबह 10:00 बजे कमल भाटी प्रतिनिधि पूर्व राज्य मंत्री नागमणि निवासी चांदपुर रोड बुलंदशहर से संपर्क किया और व्यक्ति को रक्त देकर उसकी जान बचाने का अनुरोध करते हुए हॉस्पिटल पहुंचने का आग्रह किया।

जिस पर कमल भाटी द्वारा अनेक कार्यकर्ताओं के साथ ब्लड बैंक पहुंचकर अपना बी नेगेटिव और रक्त का एक यूनिट रक्तदान किया जिससे महेश की जान बच सकी।

महेश द्वारा बताया गया कि ऐसे को रोना काल में जब कोई व्यक्ति घर से निकलने को तैयार नहीं है तथा दूसरे व्यक्ति से मिलने में डरता है ऐसे में कमल भाटी प्रतिनिधि पूर्व राज्य मंत्री नागमणि ने मुझे रक्तदान देकर मेरी जान बचाई है जिसके लिए मैं बहुत आभारी हूं और आशा करता हूं की इस तरह अन्य लोग भी इन्हें देखकर प्रेरित हों और अन्य लोगों की जान बचाने में सहयोग करें।

रक्तदान करने में विशाल त्यागी पुष्पेंद्र शर्मा मनजीत सिंह शैलेंद्र कुमार अंकित गौतम मनोज गिरी आदि उपस्थित रहे।