जहांगीराबाद। जेपी गुप्ता विकास खंड जहांगीराबाद के गांव पूठा के निवासी अंकुर शर्मा द्वारा 5 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर एवं 100 पीपीई किट कोविड मरीजों के उपचार हेतु कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला प्रशासन बुलंदशहर को प्रदान की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार द्वारा ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर एवं पीपीई किट दान करने पर धन्यवाद देते हुए कहा कि इन ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर केद्वारा कोविड अस्पताल में भर्ती मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराते हुए उनका उपचार किया जाएगा। उन्होंने ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर एवं पीपीई किट मुख्य चिकित्साधिकारी को उपलब्ध कराते हुए निर्देशित किया कि आवश्यकतानुसार कन्सन्ट्रेटर को स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध कराया जाए जिससे कोविड मरीजों को स्वास्थ्य केंद्र पर ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराते हुए उपचार दिलाया जाए।