बुलन्दशहर। जे पी गुप्ता
जनपद बुलन्दशहर में कोरोना संक्रमण को रोकने को जिलाधिकारी के निर्देषानुसार जनपद में 218 आर.आर.टी. टीम बनाई गयी है। प्रत्येक आर.आर.टी. टीम को 6 से 6 ग्राम पंचायतों व मोहल्लों की जिम्मेदारी दी गयी है, जिसके तहत गठित टीमें गांवों व मोहल्लों में हेल्थ स्क्रीनिंग, कोविड सैम्पल एकत्र करने और कोविड टेस्ट में कोविड पॉजिटिव आए लोगों को या तो होम आयसोलेशन देकर मेडिकल किट
वितरण का कार्य कर रही है या उनको सम्बंधित प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से कोविड अस्पताल के लिए रेफर करवाने का कार्य कर रही है। 19 मई को जनपद के 138 ग्राम पंचायतों व मोहल्लों में कोविड सर्विलांस किया गया, जिसमें 1075 आर. टी. पी. सी. आर. सैम्पल कलेक्ट किए गए और 2463 एण्टीजन टेस्ट किये गये ऐंटिजेन टेस्ट में आज 57 व्यक्ति संक्रमित पाये गये । कुल 1671 होम आयसोलेशन किट वितरित की गई।