कोविड एल-1 अस्पताल बनने से क्षेत्र के लोगों मिलेगी उपचार की सुविधा : अनिल शर्मा
14 बेड के इस अस्पताल में छह बेड हैं ऑक्सीजन युक्त
बुलंदशहर। जनपद में स्वास्थ्य विभाग कोरोना प्रभावितों इलाज की व्यवस्था को बेहतर करने में जुटा है। अब जनपद में तहसील स्तर पर एल-1 अस्पताल बनाए गए हैं। जहां पर कोविड के उपचाराधीनों को ऑक्सीजन की सुविधा सहित इलाज मिलेगा। सोमवार को क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश के राज्यमंत्री अनिल शर्मा ने शिकारपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 14 बेड के कोविड एल-1 अस्पताल का शुभारंभ किया है। सभी बेड ऑक्सीजन युक्त हैं। अब क्षेत्र के लोगों को उपचार की सुविधा यहीं पर मिल सकेगी। पहले यहां कोविड अस्पताल न होने के कारण लोगों को इलाज के लिए बुलंदशहर और खुर्जा जाना पड़ता था।
शिकारपुर विधान सभा क्षेत्र के विधायक व प्रदेश के राज्यमंत्री अनिल शर्मा ने सोमवार को शिकारपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बनाए गए मिनी एल-1 अस्पताल का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने बताया वह कोरोना काल में कोरोना प्रभावितों के लिए ऑक्सीजन से लेकर अस्पताल में भर्ती सहित इलाज की सुविधा मुहिया कराने में जुटे हैं। क्षेत्रीय लोगों की समस्या को देखते हुए यह मिनी एल-1 अस्पताल क्रियाशील किया जा रहा है। 14 बेड के इस अस्पताल में दो ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर बेड, छह ऑक्सीजन सिलेंडर सहित छह ऑक्सीजन बेड हैं। इस अस्पताल के शुरू होने से क्षेत्र के कोरोना प्रभावितों को भर्ती कराया जा सकेगा।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिकारपुर प्रभारी डा. शशि शेखर ने बताया बढ़ते कोरोना को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग कोरोना प्रभावितों को बेहतर सुविधा देने का प्रयास कर रहा है। ऐसे में सोमवार को शिकारपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एल-1 अस्पताल की सुविधाओं के साथ 14 बेड का कोविड अस्पताल चालू किया गया है। यहां पर मरीजों को अब एक अस्पताल की सुविधाएं नजदीक ही मिल सकेंगी। हालांकि यहां पर वेंटिलेटर की सुविधा नहीं है इस लिए कोरोना के गम्भीर मरीजों को भर्ती नहीं किया जाएगा।