बुलंदशहर जे पी गुप्ता आज
भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ शाखा द्वारा आज वर्चुअल मीटिंग द्वारा एक सप्ताह तक चलने वाले समर कैंप का शुभारंभ हो गया । जिला महिला संयोजिका मधुबाला वर्मा की अध्यक्षता में शुरु हुए समर कैंप का संचालन महिला संयोजिका मेघा जालान ने बड़ी कुशलता से किया ।
आज पहले दिन श्वेता सचदेवा और नितिन सचदेवा जी ने स्किन केयर टिप्स और हेयर स्टाइल टिप्स की बहुत ही सुन्दर तरीके से जानकारी दी । साथ ही उन्होंने वर्चुअल मीटिंग में शामिल महिलाओं और बच्चों के द्वारा किए गए सवालों का जवाब दिया ।
वर्चुअल मीटिंग में मधुबाला वर्मा जी ने कहा कि पहले दिन में ही 41 महिलाओं और बच्चों की उपस्थिति सराहनीय है और उन्होंने कहा कि समर कैंप के माध्यम से घर बैठे ही अच्छी अच्छी बातें और जानकारी मिलेगी । उन्होंने नितिन सचदेवा श्वेता सचदेवा द्वारा दिए गए टिप्स को सराहा और कहा कि इससे काफी राहत मिलेगी ।
वर्चुअल मीटिंग में निधी गर्ग, चित्रा मित्तल, सोनिया अग्रवाल, , गौरव गुप्ता, प्रीति गुप्ता, नीरज अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, हेमलता बंसल, प्रीति अग्रवाल, सलोनी गर्ग, वंशिका गोयल, आंचल वर्मा, माही शर्मा, मान्या गोयल, सिम्फी जालान, कामना मित्तल, आंचल वर्मा, चित्रा मित्तल आदि शामिल रही । अध्यक्ष चन्द्र भूषण मित्तल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई दी ।