- केंद्र प्रभारी सहित स्वास्थ्य कर्मियों को दिए आवश्यक निर्देश
- कोरोना टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने पर दिया जोर
बुलंदशहर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. भवतोष शंखधर ने गुरुवार को जनपद के डिबाई स्थित कोविड एल-1 अस्पताल का निरीक्षण किया, जहां पर उन्होंने कोविड अस्पताल की सुविधाओं को लेकर केंद्र प्रभारी सहित चिकित्सकों से जानकारी ली। उन्होंने कोविड प्रभावितों के इलाज को लेकर केंद्र प्रभारी डा. सीपी सिंह को आवश्यक निर्देश दिए। डिबाई में 50 बेड के कोविड एल-1 अस्पताल बनने से क्षेत्रीय लोगों को काफी राहत मिली है। निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने यहां टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के निर्देश दिए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. भवतोष शंखधर ने गुरुवार को डिबाई के भीमपुर दोराहे स्थित कोविड एल-1 अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल पहुंचकर साफ-सफाई से लेकर उपचार के बारे में चिकित्सकों से जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल में आये मरीज़ों का विवरण व कोविड सम्बन्धी जानकारी के लिए बनाई गई पंजिका का अवलोकन किया, वहीं उपचाराधीनों को दी जा रही दवा के बारे में भी केंद्र प्रभारी डा. सीपी सिंह से जानकारी ली। उन्होंने कोविड अस्पताल में ड्यूटी पर लगे चिकित्सकों से कहा कि वह अपने बचाव के साथ लोगों का इलाज करें।
सीएमओ ने बताया जनपद में कोरोना प्रभावित मरीजों को बेहतर इलाज देने के लिए अब तहसील स्तर पर कोविड एल-1 अस्पताल उपलब्ध हैं। सभी कोविड अस्पताल में आइसोलेशन से लेकर ऑक्सीजन युक्त बेड की व्यवस्था की गई है, जिससे जल्दी से जल्दी नजदीक के अस्पताल में कोरोना प्रभावितों को इलाज मिल सके। अभी इन कोविड अस्पताल में गम्भीर मरीजों को भर्ती नहीं किया जाएगा।
कोरोना बचाव के लिए टीकाकरण जरूरी
सीएमओ डा. भवतोष शंखधर ने बताया कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण जरूरी है। कोरोना का टीका असरदार है, इसलिए अधिक से अधिक लोग अपने टीका जरूर लगवाएं।