Sunday, May 16, 2021

कांग्रेस कमेटी ने युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजीव साथव के निर्धन पर 2 मिनट का मौन रखा

 

बुलंदशहर ( जे पी गुप्ता ) :  शहर कांग्रेस कमेटी बुलंदशहर एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग प्रदेश महासचिव सैय्यद मुनीर अकबर के कैम्प कार्यालय पर शोक सभा का आयोजन किया भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रभारी गुजरात श्री राजीव सातव जी के निधन पर दो मिनट मौन रखा और श्रद्धांजलि अर्पित कीइस मौके पर शहर कांग्रेस कमेटी बुलंदशहर पूर्व अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग प्रदेश महासचिव सैय्यद मुनीर अकबर ने कहा कि अत्यंत दुःख के साथ आप सभी को सूचित कर रहा हूँ कि कांग्रेस के युवा सांसद भारतिय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रभारी गुजरात श्री राजीव सातव जी का कोरोना के कारण निधन हो गया है।

सातव जी के आकस्मिक मृत्यु की खबर से दुखी हूं। हमने आज एक हँसमुख, मिलनसार, पार्टी के प्रति समर्पित, वफादार, कर्तव्यनिष्ठ नेता को खो दिया है।सातव की सादगी, बेबाक़ मुस्कराहट, ज़मीनी जुड़ाव, एवं एक जुझारू राजनेता के रूप में वह सदैव याद किये जायेंगे। 

खुदा उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करें एवं शोकाकुल परिवार को दुःख सहने की साहस, धर्य रखने की क्षमता प्रदान करें। 

*राज्य सभा सदस्य व पूर्व अध्यक्ष युवक काग्रेस श्री राजीव सातव जी* के असमयिक निधन से मुझे व्यक्तिगत आघात लगा है। वह हमेशा युवाओ का  उत्साह बढ़ाते थे।मेरे राजनीति मे कुछ लोग बहुत खास है। उसमे से राजीव भाई साहब भी थे हमेशा मुनीर जी कह कर सम्बोधित करते थे। *विनम्र श्रद्धांजलि*। अलबिदा भाई साहब इस मौके पर सैय्यद मोहतेशिम, आदिल खालिद मौहम्मद अहमद,एतेहशाम, चांद अहमद, नसीमुद्दीन, नसरूदीन,नफी मौजूद रहे