कोरोना महामारी के चलते जिला कारागार से मंगलवार को 30 बंदी और छोड़े गए
बुलंदशहर जे पी गुप्ता। कोरोना महामारी के चलते जिला कारागार से मंगलवार को 30 बंदी और छोड़े गए सभी को दो माह के लिए अन्तरिम जमानत पर रिहा किया गया । इन्हें मिलाकर अब तक अन्तरिम जमानतध्पैरोल पर 218 बंदी रिहा किए जा चुके है ।