Tuesday, May 25, 2021

ब्लॉक अगौता के 32नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों ने शपथ लेकर विधिवत कार्य भार ग्रहण कर लिया

 औरंगाबाद बुलंद शहर राजेन्द्र अग्रवाल

कोरम पूरा न होने के चलते 15 ग्राम प्रधान शपथग्रहण करने से वंचित रहे.ब्लॉक लखावटी में कल शपथ ली जायेगी*

शासन के निर्देशानुसार मंगल वार को ब्लॉक अगौता के कुल 47 ग्राम प्रधानों में से 32 ने शपथ ली. कोरोना महामारी के कारण शपथ वर्चुअल रूप से ली गई. शपथ ग्रहण समारोह 9 न्याय पंचायतों पर तैनात सैक्टर मजिस्ट्रेटों की देखरेख में पूरा हुआ. कोरम पूरा नहीं हो पाने के कारण 15 ग्राम प्रधानों ने आज शपथ नहीं ली. कोरम पूरा होने के बाद ही इनको शपथ दिलाई जायेगी.

आज पिपाला,महेश पुर, नि मचाना, किसौली,, मुक्तेसरा. सिही. अन्हैडा,लोहरारा, जसनावली खुर्द आदि गांवो में शपथ ग्रहण कर ली गई

दूसरी तरफ लखावटी ब्लॉक में बुद्ध वार को शपथ ग्रहण समारोह होगा. यहाँ 45 में से मात्र 19 ही शपथ ले पायेंगे शपथ वर्चुअल रूप से ही ली जायेगी. शेष26 ग्रामों में कोरम पूरा होने के पश्चात ही शपथ ली जायेगी.