Thursday, May 13, 2021

ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल करा सकेंगे 450 रुपए में

बुलन्दशहर (सू0वि0) :-

जनपद के समस्त होम आइसोलेशन में कोविड संक्रमित मरीजों को सूचित किया जाता है कि यदि वह कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं या ब्लड टेस्ट, एक्सरे या सिटी स्कैन रिपोर्ट के आधार पर लक्षण युक्त प्रिजेंटिव कोरोना मरीज है, वे सरकारी या प्राइवेट सक्षम चिकित्सक के प्रेस्क्रिप्शन, अपना परिचय पत्र के रूप में आधार कार्ड एवं खाली सिलेंडर के साथ बुलंदशहर में गांव इमलिया स्थित ऑक्सीजन स्टोरेज प्लांट (आदाब-9411052786) पर आकर ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल करा सकते हैं। ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल करने का मूल्य रुपये 450 प्रति सिलेंडर निर्धारित किया गया है। इससे अधिक धनराशि मांगने पर कोरोना कंट्रोल रूम में दूरभाष नम्बर 05732-283336, 283338 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।