Monday, May 10, 2021

डिबाई में 50 बेड का कोविड एल-1 अस्पताल शुरू



बुलंदशहर। कोरोना प्रभावितों की अस्पताल में भर्ती होने की समस्या को देखते हुए डिबाई विधायक डा. अनिता सिंह के अथक प्रयास के बाद सोमवार को जनपद के डिबाई तहसील क्षेत्र में 50 बेड का कोविड अस्पताल शुरू हो गया है । डिबाई में 50 बेड के कोविड अस्पताल के शुभारंभ होने से  क्षेत्र के कोविड प्रभावितों को काफी राहत मिलेगी। अब डिबाई तहसील क्षेत्र के कोरोना प्रभावितों को तहसील स्तर के एल-1 अस्पताल में भर्ती कराया जा सकेगा। यहां कोविड अस्पताल न होने के कारण बुलंदशहर व खुर्जा के स्थित कोविड अस्पतालों पर निर्भर रहना पड़ता था।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. भवतोष शंखधर ने बताया जनपद में बढ़ते कोरोना को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग कोरोना प्रभावितों को बेहतर सुविधा देने का प्रयास कर रहा है। ऐसे में  सोमवार को जनपद की डिबाई तहसील प्रांगण के पीछे बने 100 बेड के सरकारी अस्पताल में 50 बेड कोविड अस्पताल के लिए आरक्षित कर दिए गये हैं। सोमवार को डिबाई विधायक डा. अनिता सिंह, कोविड अस्पताल प्रभारी डा. सीपी सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर 50 के कोविड अस्पताल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर  विधायक डा. अनिता सिंह ने बताया विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, सीडीओ अभिषेक पांडे व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. भवतोष शंखधर के प्रयास से डिबाई में एल-1 अस्पताल का शुभारंभ हुआ है। अब डिबाई क्षेत्र के कोरोना प्रभावित लोगों को कोविड के एल-1 अस्पताल की सभी सुविधाएं नजदीक ही मिल सकेंगी। क्षेत्र के कोरोना प्रभावितों को अब भर्ती होने के लिए 60 किलोमीटर दूर स्थित एल-1अस्पताल बुलंदशहर नहीं जाना पड़ेगा। एल-1 अस्पताल की सभी सुविधाएं अब एल-1 डिबाई के अस्पताल में उपलब्ध हैं।