लखावटी, औरंगाबाद।संवाददाता राजीव शर्मा
बुलंदशहर तहसील व् थाना औरंगाबाद क्षेत्र के ग्राम पिपाला से नव निर्वाचित प्रधान मेमवीर उर्फ लाला ने गाँव के समाजसेवी और महबूब गोड़ इंटर कॉलेज के सदस्य हितेंद्र गोड के साथ कोरोना की प्रलयंकारी महामारी के चलते गांव को कोरोंना जेसी घातक बीमारी से बचाने के लिए गांव में घर घर में जाकर सेनेटाइजर का छिड़काव करवाया गया।साथ ही ग्रामीणों को कोविड 19 के नियमों की जानकारी के साथ ही दो गज की दूरी बनाये रखने और मास्क लगाने के साथ ही गांव वालों को काविड-19 के बारे में बता कर जागरूक भी किया।
प्रधान मेमवीर ने और हितेंद्र गोड ने ग्रामीणों को मास्क लगाने के लिए जागरूक किया और उचित दूरी का पालन करने व समयसमय पर अच्छे से हाथ धोने की अपील भी की और बहुत ही आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर जाने की सलाह दी इस धैर्य परीक्षा के बाद अच्छे दिन आयेंगे साथ ही उन्होंने गाँव वालों को बताया कि यह नाजुक समय है हम सबको सरकार की कोविड गाइडलाइन को सभी को हिम्मत साहस से
इस महामारी में कोरोना गाइड लाइन का अनुसरण करते हुए बुरे वक्त को निकल जाने की प्रतीक्षा करना चाहिए।