Sunday, May 9, 2021

मदर टेरेसा हॉस्पिटल औरंगाबाद में कॉविड अस्पताल में कार्य युद्ध स्तर पर जारी


संवाददाता राजीव शर्मा

औरंगाबाद,बुलंदशहर!   कोविड रोगियों की लगातार बढती हुई संख्या के दृष्टिगत मदर टेरेसा हॉस्पिटल औरंगाबाद को एल वन कोविड अस्पताल बनाया जा रहा है |



इस दौरान वहां मौजूद नोडल अधिकारी डॉक्टर मोहित प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 150 बेड के हॉस्पिटल में कार्य युद्ध स्तर पर जारी है जहां पर ऑक्सीजन और वेंटिलेटर और बाय पेप मशीनों के द्वारा और इंसेंटिव केयर यूनिट में मरीजों को भर्ती कर इलाज की व्यवस्था की जा रही है।और इमरजेंसी में भी मरीजो को बेहतर ईलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही हैं वहीँ कोविड हॉस्पिटल घोषित होने पर परिसर में कार्य बहुत जोरों पर चल रहा है। वहीँ मदर टेरेसा हॉस्पिटल के नोडल अधिकारी डॉ मोहित ने कहा कि कोई भी मरीज फ्री परामर्श लेना चाहें तो वह मेरे नम्बर पर फोन करके अपनी बीमारी बताकर फोन पर परामर्श ले सकता है फोन नम्बर 9719427710 है।