Wednesday, May 19, 2021

अटल फाउंडेशन के अध्यक्ष ने गाँव सैदपुर में मैडिसन किट, सैनेटाइजर व मास्क किये वितरित

 

औरंगाबाद  जे पी गुप्ता नोएडा के सामाजिक संगठन अटल फाउंडेशन की अध्यक्षा अपर्णा सिरोही के नेतृत्व में कार्य कर्ताओं की टीम ने मंगल वार को गाँव सैदपुर में ग्रामीणों को कोरोना महामारी से बचाव हेतु मास्क सैनेटाइजर मैडिसन, आदि

वितरित किये, साथ ही दो जरूरत मंदों को आक्सीजन सिलेंडर भी दिये गये।

अपर्णा सिरोही ने बताया कि सैनिकों के इस गाँव में शीघ्र ही संस्था का आफिस खोला जायेगा जिससे संस्था द्वारा और अधिक सेवा ग्रामीणों की की जा सके।