Sunday, May 9, 2021

दुकान बंद न करने पर युवक पर धारदार हथियार से हमला

 

औरंगाबाद। मोहल्ला अजीजाबाद में रविवार की सुबह एक युवक का दुकान बंद न करना भारी पड़ गया।गुस्साए पड़ोसी ने युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।पीड़ित को सीएचसी लखावटी में भर्ती कराया गया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

              बता दे कि रविवार को पुलिस ने लॉक डाउन के दौरान खुलने वाली आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को एक घंटे पहले ही बंद करा दी थी।मोहल्ला अजीजाबाद में शहजाद पुत्र मुन्ना सैफी अपनी दुकान पर बैठा हुआ था।बताया जाता है कि इस दौरान पड़ोसी दुकानदार मौके पर पहुँचा और शहजाद से दुकान बंद करने को कहने लगा।शहजाद ने दुकान बंद करने से इंकार किया तो पड़ोसी दुकानदार ने शहजाद पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया।हमले में वह खून से लथपथ हो गया।पीड़ित ने पुलिस को फोन कर मामले की सूचना दी।सूचना पर एसएसआई सिलेश गौतम पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुँचे ओर घायल को सीएचसी लखावटी में भर्ती कराया।पीड़ित ने आरोपी को नामजद करते हुए तहरीर दी है।एसएसआई सिलेश गौतम ने बताया की मामले की जांच की जा रही है।