बुलंदशहर ( जे पी गुप्ता) '- आज शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी ने अनाज, फल और सब्जी मंडी सुबह आठ से 11 बजे तक खोलने की अनुमति दी है। थोक विक्रेता और आढ़ती इससे खुश है लेकिन फुटकर विक्रेताओं ने समय को लेकर विरोध जताया है। मंगलवार को नगर के समस्त
थोक विक्रेता हड़ताल पर रहे और एडीएम-ई से मिले सब्जी विक्रेताओं ने आठ के बजाए सुबह छह से 11 बजे तक बिक्री के लिए समय बढ़ाने की मांग की
मोतीबाग क्षेत्र के लाल तालाब स्थित सैकड़ों फुटकर विक्रेता सब्जी और फलों का ठेला लगाते हैं। नगर की
अधिकांश आपूर्ति लाल तालाब से ही होती है। फुटकर विक्रेता खुशीराम लोधी, बबलू सैनी, संजय राजा, सोनू, शंकर सिंह, रामचंद्र सिंह आदि ने बताया कि शासन ने आठ से 11 बजे तक थोक और फुटकर सब्जी विक्रेताओं का समय घोषित किया है।
बताया कि मंडी में आठ बजे सब्जी लेने पहुंचते हैं और आते-आते 11 बज जाते हैं। ऐसे में सब्जी की बिक्री न होने से परेशान हैं और नुकसान हो रहा है। विक्रेता एडीएमई से मिले और समय आठ की बजाए सुबह छह से 11 बजे तक करने की मांग की। एटीएम ईवींद्र कुमार ने सब्जी विक्रेताओं को जिलाधिकारी से वार्ता कर समय बढ़ाने का आश्वासन दिया है।