-- मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
-- मौके से मिले दो खाली कारतूस
खुर्जा/कैलाश गुप्ता/ थाना कोतवाली क्षेत्र के सब्जी मंडी में उस समय अफरा तफरी मच गई जिस समय ताबड़तोड़ गोलियों की गूंज से पूरा बाजार थर्रा गया जिसकी आवाज से बाजार में मौजूद भीड़ में दहशत फैल गयी बुधवार सुबह एक व्यक्ति तरबूज खरीदने सब्जी मंडी आया जहां उसकी एक तरबूज व्यपारी से तरबूज खराबी को लेकर आपसी कहा सुनी हो गई कहासुनी को विवाद में बदलते देर नही लगी मौजूद लोगों ने बताया कि तरबूज खराबी को लेकर कहा सुनी कर रहे ग्राहक ने तरबूज व्यपारी की टमाटर से भरी टोकरी को सड़क पर फैला दिया जिस से दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गयी जिसके चलते मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गयी जिसके बीच बचाव के बाद दोनों पक्षो को अलग अलग कर दिया लेकिन तभी ग्राहक द्वारा अपने कुछ साथियों को फ़ोन द्वारा मौके पर ही बुलाकर दोबारा तरबूज व्यापारी से साथ मारपिटाई शुरू कर दी गयी जिसका विरोध करने पर उक्त युवको द्वारा लगातार पांच छः राउंड फायरिंग की गई जिस से सब्जी मंडी क्षेत्र में गोलियों की गूंज से अफरा तफरी मच गई तथा लड़ाई के दौरान तरबूज व्यापारी के सिर पर प्रहार होने के कारण उसे गम्भीर चोट लग गयी जिस कारण तरबूज व्यापारी बेहाल हाल में बेहोश हो गया सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची चौकी पुलिस द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया तथा घटनास्थल से 2 खाली कारतूस भी बरामद किए तथा घायल तरबूज व्यापारी को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे बुलंदशहर के लिए रेफर कर दिया गया तरबूज व्यापारी की स्तिथि नाजुक बताई जा रही है