Thursday, May 20, 2021

विद्युत लाइनों में फाल्ट के चलते गुल रही बिजली

 


बुलंदशहर। जे पी गुप्ता

  खुर्जा में पहासू क्षेत्रके 56 गांवों और खुर्जा के दर्जनभर गांवों में मंगलवार रात बिजली गुल रही। इसके लोग परेशान रहे। वहीं बुधवार को भी कुछ ही घंटे विद्युत सप्लाई सुचारू रही पहासू क्षेत्र में पलड़ाझाल विद्युत उपकेंद्र से बनैल गांव स्थित उपकेंद्र पर बिजली सप्लाई होती है। जिससे बनैल, सोई, कसूमी, कमोना, प्रीतमपुर, फतेहाबाद, सुरजावली, दीघी, अटेरना समेत 56 गांव जुड़े हैं। ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार रात 12 बजे के बाद गांवों की आपूर्ति ठप हो गई। लोगों ने काफी देर तक बिजली के आने का इंतजार किया। बिना बिजली के लोग रात भर सो नहीं पाए पंखा न चलने से मच्छरों का आतंक था। वहीं दूसरे दिन बुधवार सुबह तक आपूर्ति सुचारु न होने के कारण लोगों को पीने के पानी की किल्लत से जूझना पड़ा। इसके कारण लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो गई। बुधवार को भी पूरे दिन में सिर्फ कुछ ही घंटें ही बिजली आई। ऐसे में घरों में लगे इनवर्टर भी जवाब दे गए जेई नरेश सिंह ने बताया कि मौसम खराब होने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हुई। उधर दूसरी तरफ खुर्जा क्षेत्र के

भी दर्जनों गांवों की विद्युत आपूर्ति ला. इनों में फाल्ट के चलते गुल रही। विभागीय कर्मी दिनभर फाल्टों को ठीक करने के लिए इधर-उधर भागते रहे।