Thursday, May 20, 2021

खानपुर थाना इंचार्ज नरेश शर्मा लाइन हाजिर

 



बुलन्दशहर।  जे पी गुप्ता

 खानपुर थाने में तैनात उप निरीक्षक को गाली देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने बताया कि खानपुर थाना अध्यक्ष नरेश कुमार शर्मा के फोन पर युवक गाली गलौज दरोगा को लगातार कर रहा था। अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया। इस पूरे प्रकरण में इंस्पेक्टर नरेश कुमार शर्मा की सह पर किया गया। उन्हीं की वजह से

दरोगा को गाली दी गई। जिसकी जांच के उपरांत एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने थानाध्यक्ष नरेश कुमार शर्मा को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। पुलिस विभाग में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि जो युवक थाना अध्यक्ष को फोन पर थाने में तैनात दरोगा को अभद्रता व गाली गलौच कर रहा था तो थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से उसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए थी।