मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. भवतोष शंखधर ने बताया कि जनपद में अभी 18 वर्ष से ऊपर की आयु वालों का टीकाकरण शुरू नहीं हुआ है। इसके जल्दी शुरू होने की उम्मीन है। उन्होंने कहा कि जब भी यह शुरू होगा तो कोविड टीकाकरण के लिए पंजीकरण जरूरी होगा। 18 से 44 वर्ष तक की आयु के जिन लोगों को टीका लगवाना चाहेंगे उन्हे पहले अपना ऑनलाइन पंजीकरण कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतु पर कराना होगा। आवंटन जिस भी चिकित्सालय में स्वीकृत होगा, उस दिन उसी चिकित्सालय में जाकर टीकाकरण कराना होगा।