बुलन्दशहरजे पी गुप्ता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार समस्त क्षेत्राधिकारियों, थाना प्रभारियों द्वारा कोरोना कर्फ्यू लॉकडाउन का अनुपालन कराने के दृष्टिगत मास्क न लगाने वाले व कोरोना कर्फ्यू लॉकडाउन के नियमों का पालन न करने वाले व्यक्तियों के चालान काटे गए वाहनों को किया सीज किया। पंजीकृत कराये गये अभियोग, कराने के दृष्टिगत 14937 चालान काटे गए 11 वाहनों को किया गया सीज कुल 1,70,950 रुपये का शमन शुल्क पसूला गया। लॉकडाउन, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले लोगों के विरुद्ध महामारीमई को लॉकडाउन के नियमों का एक्ट के अन्तर्गत 176 अभियोग पालन न करने वाले व्यक्तियों के पंजीकृत किए गए।