बुलन्दशहर (जे पी गुप्ता) आज
आज सुबह तकरीबन 7:00 बजे एक व्यापारी ने चुनीलाल सर्राफ के स्वामी दीपक अग्रवाल को जानकारी दी की चोरों द्वारा उनकी शटर के ताले तोड़ने का प्रयास किया गया है, दीपक अग्रवाल जी ने तुरंत खबर अपने अन्य व्यापारियों को की और अपने रिश्तेदारों के साथ अपनी दुकान पहुंचे तो देखा वहां पर तालो पर काफी चोट के निशान व प्रहार की गई ईट भी टूटी हुई पाई गई और तकरीबन 1 इंची शटर उठा हुआ पाया, जिसकी सूचना पुलिस को की गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुकान खुलवा कर चेकिंग करवाई अंदर से सब कुछ सुरक्षित पाया गया घटना की तहरीर लिखित रूप में सिटी कोतवाल अखिलेश त्रिपाठी जी को लिखित रूप में दे दी गई, घटना की जानकारी व्यापारी सुरक्षा फोरम के जिला महामंत्री सर्राफ अनुज अग्रवाल ने दी,