Thursday, May 20, 2021

कोरोना संक्रमित मृत शिक्षकों के परिवारों को मुआवजा दिलाने के लिए आम आदमी पार्टी ने उठाई मांग विकास शर्मा

 

बुलन्दशहर जे पी गुप्ता

आज आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल प्रदेश उपाध्यक्ष विकास शर्मा, ज़िला अध्यक्ष शेलेन्द्र सिंह,महासचिव संजय मित्तल ने पंचायत चुनाव के दोरान कोरोना संक्रमित होकर शहीद हुए प्राथमिक शिक्षकों के परिजनों से मुलाक़ात कर उनको ढाँढस बँधाया तथा मृतक आश्रित को बिना टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण किए तत्काल नोकरी और एक करोड़ रूपए की आर्थिक सहायता की माँग की।यमुनापुरम निवासी नवनीत शर्मा और प्रेमनगर निवासी अतुल चौहान के पिता तथा अनिल कुमार के भाई ने सरकार के मंत्री के बयान से नाराज़गी जताई जिसमें उन्होंने केवल तीन शिक्षकों की चुनाव डूटी के दोरान मृत्यु होने की बात कही है।बातचीत के दोरान परिवारजनो ने बताया कि अधिकारियों को कोविड़ पीड़ित होने की सूचना दी गई थी फिर भी अतुल चौहान को 22 तारीख़ को प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने को कहा गया और रास्ते में ही उनकी तबियत बिगड़ गई,इसी प्रकार नवनीत शर्मा की 11 तारीख़ के प्रशिक्षण के बाद और अनिल कुमार को मतगडना के बाद ही संक्रमण हुआ ,जिसके बाद उनकी मृत्यु हुई,क्योंकि ना प्रशिक्षण के समय ना चुनाव की किसी प्रक्रिया में कोविड़ प्रोटोकोल का पालन हुआ।