Saturday, May 15, 2021

कोविड लक्षण युक्त एवं असहाय व्यक्ति को मेडिकल किट तत्काल उपलब्ध कराएं




बुलन्दशहर जे पी गुप्ता आज कलेक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कोरोना पॉजिटिव पाये गये ऐसे संक्रमित मरीजों को जिन्हें स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार होम आईसोलेशन में रखा गया है. कोविद व्यक्तियों को शासन के निर्देशानुसार मैडिकल किट का वितरण सुनिश्चित कराये जाने के लिए जनपद में संचालित सीएचसी एवं पीएचसीवार मानित नोडल अधिकारियों की बैठक करते हुए निर्देश दिये कि वह उनके क्षेत्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी, आरआरटी टीम, एलटी टीम से समन्वय स्थापित करते हुए संबंधित व्यक्तियों को प्राथमिकता एवं समयबद्धता के साथ मैडिकल किट उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करायें। इसके साथ ही मैडिकल किट बांटने, पात्र लोगो को वैक्सीनेशन कराए जाने आरटीआई टीम के माध्यम से स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मियों के संबंध करते हुए अपनी निगरानी में कराया जाना सुनिश्चित करेंगे साथ ही कलेक्ट्रेट जॉन क्षेत्र में सफाई व्यवस्था एवं सैनिटाइजेशन कराए जाने को सम्मोहित तथा योग बीडिओ के संबंध में स्थापित  करते हुए व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे

नोडल अधिकारी यह भी सुनिश्चित करायेंगे कि आरखास्टी टीम द्वारा संक्रमितों को तत्काल मैडिकल किट उपलब्ध हो जाये तथा उसके एक सप्ताह के अन्दर द्वितीय विजीट भी टीम द्वारा की जाये संक्रमित आये व्यक्ति एवं उसके घर का परीक्षण स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा ही किया जायेगा तथा परीक्षणोपरान्त यह सुनिश्चित कराया

जायेगा कि संक्रमित व्यक्ति होम आईसोलेशन में रखा जाना है या कोविड अस्पताल में भेजा जाना है। उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी अपने संबंधित क्षेत्र की टेस्टिंग टीम एवं आरआरटी टीम के रूट का इस प्रकार निर्धारण करायेंगे