Wednesday, May 12, 2021

कोराना को हराना है तो घर से निकलकर वैक्सीन जरूर लगवाएं

 बुलन्दशहर ( जे पी गुप्ता):-  आज देश पूरा कोरोना महामारी से जूझ रहा है  पुलिस पशासन व डॉक्टर इस महामारी को रोकने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन लगाकर ताकि कौराना की चेन तोड़ी जाए वही वैश्य युवा संगठन  महासचिव  मोहित अग्रवाल ने  कहां की हमें इस कोरोना महामारी से डरना नहीं बल्कि उस महामारी को फिर एक बार हराना है  इसके लिए हमें घर में रहकर कोरोना के नियमों का पालन करना है और बिना मार्क्स के घर नहीं निकलना है साथ ही 18 वर्ष से ऊपर लोगों को घर से निकलकर   वैक्सीन जरूर लगवाएं