Friday, May 14, 2021

एडीजी ने तीन थानों का किया निरीक्षण महामारी में सतर्कता बरतने के दिए निर्देश

 


बुलन्दशहर ( जे पी गुप्ता) :-  कोरोना कर्फयू के चलते एडीजी मेरठ जोन राजीव सभरवाल ने बुलंदशहर पहुंचकर कोतवाली नगर समेत तीन थाना क्षेत्रों का निरीक्षण किया।

मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सभरवाल बुलंदशहर पहुंचे।

एडीजी ने एसएसपी के साथ कोरोना कर्फ्यू के मद्देनजर थाना गुलावठी, कोतवाली नगर और स्थाना कोतवाली क्षेत्र का निरीक्षण किया। कोविड हैल्थ डेस्क, साफ-सफाई आदि के अलावा कोविड हैल्थ डेस्क के रजिस्टर को चौक किया। उन्होंने कोविड हैल्थ डेस्क पर नियुक्तएडीजे ने थाने पर नियुक्त पुलिसकर्मियों एवं थाने आने वाले एडीजी द्वारा थानों पर स्थापित प्रत्येक शिकायतकर्ता का थर्मल स्कैनर, तापमान, पल्स ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन लेवल एवं पल्स आदि की निरंतर जांच के भी निर्देश दिए।

पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि नियमित रूप से थाने पर नियुक्त अधिकारीगणध्कर्मचारीगण एवं थाने पर आने वाले प्रत्येक शिकायतकर्ता व्यक्तियों का थर्मल स्कैनर से तापमान, पल्स ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन लेवल एवं पल्स को अंकित किया जाए।फरियादियों का पल्स चौक कर आगमन करने का कारण, उनका नाम, पता, मोबाइल नम्बर आदि रजिस्टर में अंकित किया जाए।