बुलन्दशहर जे पी गुप्ता गंगा नदी में शयों को बहाने से रोकने के लिए उसके किनारे बसे शहर, कस्बों एवं गांवों में लगातार पुलिस टीम गश्त करेगी। इसके अलावा अन्य नहरों पर भी पुलिस टीमों द्वारा नजर रखी जाएगी। एसएसपी ने थाना पुलिस को ऐसे मामलों में कार्रवाई के लिए भी निर्देशित किया है। गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में बिहार एवं प्रदेश के कुछ जिलों में गंगा नदी में कई शव बरामद हुए हैं। गंगा नदी
में शव मिलने की घटनाओं को देखते हुए प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर द्वारा सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को आदेश जारी किया गया, जिसमें हर हाल में गंगा एवं अन्य नदियों में शव प्रवाहित किए जाने पर रोक लगाए जाने के लिए कहा गया इसके चलते एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने सभी थाना प्रभारियों, खासतौर से गंगा नदी के किनारे वाले थाना कोतवाली पुलिस चौकी आदि को सतर्क रहते हुए 24 घंटे पेट्रोलिंग करने के लिए निर्देशित किया है।
कहा गया है कि पुलिस, पीएसी, एनडीआरएफ के जरिए गंगा घाटों एवं नदियों के किनारे लगातार पेट्रोलिंग की जाए। गांव के लोगों को मीटिंग कर जागरूक किया जाए कोरोना संक्रमण के चलते हुई मौतों के मामले में कोविड प्रोटोकॉल के साथ ही शवों का अंतिम संस्कार किया जाए, उन्हें किसी भी हालत में गंगा नदी अथवा नहर में प्रवाहित न किया जाए शव बहाने वाले लोगों के खिलाफ महामारी अधि नियम के तहत कार्रवाई की जाए।