Saturday, May 15, 2021

कोरोना कर्फ्यू से व्यापारियों के साथ उनके यहां कार्यरत कर्मचारियों को भी दिक्कतों का करना पड़ रहा सामना

 

बुलंदशहर  जे पी गुप्ता आज कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लगाए गए कोरोना कर्फ्यू से व्यापारियों के साथ-साथ उनके यहां कार्यरत कर्मचारियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। कई कर्मचारियों को सैलरी तक नहीं मिल रही है।

नगर के मोहल्ला राधानगर निवासी शालू का कहना है कि एक साड़ीशोरूम में बीते तीन साल से काम कर रही है। बीते साल भी लॉकडाउन के दौरान आधी सैलरी मिली थी। इस बार भी शोरूम मालिक ने काम बंद रहने तक आधी सैलरी ही देने की बात कही है।

मोहल्ला कृष्णानगर निवासी निखिल कम्प्यूटर ऑपरेटर है। निखिल का कहना है कि अप्रैल माह की सैलरी मिल गई हैं, जबकि मई माह में काम पूरी तरह बंद हैं। दुकान मालिक ने कोरोना कर्फ्यू हटने तक आधी सैलरी

देने की बात कही है। इससे घर का खर्चा चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

मोहल्ला साठा निवासी अरविंद सिंह सिकंदराबाद की एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं। अरविंद का कहना है कि कंपनी को ऑर्डर मिलने काफी कम हो गए हैं। ऐसे में कई कर्मचारियों से अभी घरों पर ही रूकने को कहा गया है। सैलरी कितनी मिलेगी? कुछ कहना संभव नहीं हैं। यहां कार्यरत कर्मचारियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। कई कर्मचारियों को सैलरी तक नहीं मिल रही है। आवास विकास कालोनी निवासी राजेश एक स्कूल में कार्यरत हैं। राजेश का कहना है कि अप्रैल माह की सैलरी अभी तक नहीं दी गई है। मई माह की कितनी सैलरी मिलेगी? इसका कुछ पता नहीं हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में परेशानी बढ़ना तय है।