बुलन्दशहर जे पी गुप्ता। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना के प्रकोप के साथ पुलिस ने भी सरकार की गाइडलाइन के तहत सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। जिले में मास्क न पहनने पर लगातार चालान काटे जा रहे हैं। बेवजह बाहर घूमने वालों को लेकर थाना पुलिस भी सख्त हो गई है। एसएसपी संतोष कुमार ने बताया कि जो व्यक्ति कानून का पालन नहीं करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई निश्चित होगी।
एसएसपी ने जारी किया संदेश: एसएसपी संतोष कुमार पिछले काफी दिनों से कोरोना से बचाय व सुरक्षा के लिए जिलावासियों के लिए संदेश जारी किया था। कहा कि कोरोना संक्रमण के दृष्टिगतऐहतियात बरतना जरूरी है। लोगों से अपील है कि कम से कम घर से बाहर निकलें। जब जरूरी हो, तभी घर से बाहर निकलें। अनावश्यक जमावड़ा न लगाएं एक-दूसरे से कम से कम मिले। एसएसपी ने कहा कि जो लोग मारक नहीं पहन रहे या शारीरिक दूरी का पालन नहीं कर रहे उनके खिलाफ चालान काटने की कार्रवाई लगातार प्रतिदिन की जा रही है। एसएसपी ने कहा कि पुलिस नहीं है कि उसको किसी भी स्थिति में के ज्ञानिक कार्रवाई करनी पड़े। इसलिए बेहतर होगा कि कोरोना की गाइडलाइन का उल्लंघन ना करें। मास्क जरूर पहनें। लेकिन लोग जागरूक नहीं हो रहे है। नतीजतन सैकड़ों लोगों के चालान काटे गए। उन्होंने बताया कि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी रात दिन सड़क पर उतरे हुए है लोगों को जागरूक कर रहे है। उसके बावजूद भी लोग बेवजह शहर की सड़कों पर घूमते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि जनपद के तमाम चौराहों पर क्षेत्रीय पुलिस को निर्देश दे दिए गए हैं शासन की गाइड लाइन का सख्ती से पालन करें अगर कोई मजबूरी बस सड़क पर आ गया है। उसकी मदद करें। किसी का मरीज किसी अस्पताल में भर्ती है और यहसड़क पर दौड़ रहा है