शिकारपुर : कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुभाष सिंह, एस एस आई सुनील कुमार गौतम, कस्बा इंचार्ज पप्पू सिंह, सुधीर कुमार, ने शिकारपुर नगर के बाजारों में पैदल भ्रमण कर लॉक डाउन का पालन कराया कोतवाल, एस एस आई, कस्बा इंचार्ज, ने मुख्य बाजार, सर्राफा बाजार, इमली बाजार, बर्फ चौराहा, पैठ चौराहा, जहांगीराबाद चूंगी, व स्थित बाजारों में लॉक डाउन के नियमों का पालन कराया निर्धारित समय के बाद आवश्यक वस्तुओं की दुकानें बंद मिलीं जबकि लॉक डाउन नियमों में छूट प्राप्त मेडिकल स्टोर सुचारू मिले कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुभाष सिंह, ने स्पष्ट किया कि नागरिकों से लॉक डाउन नियमों के अनुसार पालन करे आवश्यक फल-सब्जी, दूध, किराना, दुकानों के लिए नियत समय अंतराल में ही दुकानें खोले जाने की अनुमति है दुकानों पर संचालकों व ग्राहकों द्वारा कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन गंभीरता के साथ किया जाए अति आवश्यक कार्य से ही नागरिक घर से बाहर जाएं बेवजह घूमते पाए जाने वाले लोगों के विरुद्ध महामारी अधिनियम के तहत कार्यवाही होगी कस्बा इंचार्ज पप्पू सिंह ठेहनुआं, ने कहा कि मौजूदा कोरोना काल में नागरिक मास्क लगाने, ग्लब्स पहनने, सैनिटाइजर का प्रयोग करने व सोशल डिस्टेंसिंग कायम रखने में जरा भी लापरवाही न बरतें अपनी व परिवार की जान की सुरक्षा हेतु नागरिक सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का शत-प्रतिशत रुप से पालन करें ताकि कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी पर विजय पाई जा सके ।