बुलन्दशहर ( जे पी गुप्ता ) :- आज जिला पंचायत सदस्य की लुभाने के लिए सत्ताधारी पार्टी के नेताओं ने नई तरकीब निकाली है उन्होंने नए सिम खरीद लिए हैं इन्हीं नंबरों से जीत कर आए निर्दलीय जिला पंचायत सदस्यों को लुभाने में लगे हुए हैं अभी बात बन नहीं पा रही है निर्दलीय जिला पंचायत को सदस्यों ने भाजपा के एक कद्दावर नेता से हाथ तो कर ली लेकिन अच्छा जवाब नहीं दिया भाजपा के कई नेताओं के पेट में जिला पंचायत अध्यक्ष पद को लेकर एक अजीब सा मीठा दर्द भाग दौड़ कर रहा है परिणाम क्या आएंगे यह तो उस समय ही गत में छिपा हुआ है मगर यह कहना सही रहेगा कि जिला पंचायत के चुनाव में सत्ताधारी पार्टी को बहुत बुरी हार मिली है पूर्व में रहे जिला पंचायत अध्यक्ष ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर भी अपनी अध्यक्ष को देखना चाहता है उसने अपनी गोटी ऐसी फैला रखी है कि भाजपा के कद्दावर नेता और भाजपा में आए दलबदलू जो ऊंचे पदों पर बैठे हुए हैं वह भी समय आने पर शेयर जाएंगे अगर चर्चाओं की बात करें तो भाजपा कार्यालय में यह चर्चा भी सुनने को मिल रही है कि भैया अबकी बार तो करोड़ों देने पड़ेंगे अब देगा तो वही जिसमें जोड़ रखे होंगे और जोड़ने वाले कई लोग हैं जो अपनी निधि का पैसा भी खाकर बैठे हुए हैं वे चाहे सांसद हो या विधायक उनके पास तो विकास में लगाए गए पैसा कमीशन भी मोटा आया होगा ऐसी चर्चा भाजपा के कार्यालय में भाजपा वालों के ही बताई जा रही है परिणाम आने के बाद यह तो स्पष्ट हो गया है कि बहुमत की संख्या 27 तक कोई भी दल नहीं पहुंच पाया जबकि निर्दलीय चुनाव जमकर उभरे जनपद के प्रथम नागरिक सीट उनके खाते में आ जाए सत्ताधारी दल भाजपा के पास कुल 10 सदस्य हैं तो वहीं बसपा के बीच 10 रालोद के छह और सपा के दो और 24 सदस्य निर्णय फिलहाल किसी भी दल के पास इतने सदस्य नही�