*औरंगाबाद बुलंद शहर राजेन्द्र अग्रवाल
नयी बस्ती में नूर तालाब के समीप एक पन्द्रह वर्ष के युवक ने अपनी ही बिरादरी की सात वर्षिया बच्ची को साथ ले जाकर कुकर्म का प्रयास किया. बच्ची ने घर पहुँच कर अपनी माँ को घटना की जानकारी दी तो वह उसे साथ लेकर कसबा चौकी पर पहुँच गयी. पीडिता की माँ ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाकर आरोपी को नामजद किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है रिपोर्ट अभी दर्ज नही हुई है