बुलन्दशहर ( जे पी गुप्ता) आज
आहार क्षेत्र के अवंतिका देवी गंगा घाट पर स्नान करने के लिए आये चार युवकों में से एक युवक गोता लगाते समय देखते ही देखते गंगा में डूबता चला गया। साथी तीनो युवकों के बताया की गंगा में नहाते वक्त युवकों ने अपने आप को भी डूबता हुआ देख बाहर निकलने की कोशिश की जिसके चलते तीनो युवक कामयाब हो गए। जबकि नगर जहांगीराबाद के मोहल्ला जटियान निवासी एक युवक अरुण उर्फ मोंटी पुत्र त्रिलोकचंद गंगा में डूब गया। मामले की जानकारी मिलते ही आहार पुलिस पहुँच गयी जहां गोताखोरों की टीम बुलाकर गंगा में डूबे हुए युवक की तलाशी के लिए लगा दिया गया । उधर अनूपशहर व नरौरा घाट से भी विशेष टीम सर्च ऑपरेशन के लिए मौके पर तैनात की गई । डूबने वाले युवक का लगातार गंगा में तलाश अभियान जारी किया हुआ हैं। परिजनों को इस घटना की जानकारी दी जा चुकी है । डूबे युवक के घर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं।