बुलन्दशहर जे पी गुप्ता आज
सभी किसान भाइयों से अनुरोध करते हैं कि जीवन महत्वपूर्ण है आंदोलन नही आंदोलन करना आपका हक है यह समय आंदोलन के लिए अनुकूल नहीं है क्योंकि पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से लड़ाई लड़ रहा है हमने इस लड़ाई में अपनों को खोया है यह पीड़ा जिस परिवार के साथ गुजरी है उस परिवार के साथ यदि वार्ता करते हैं तो दिल कॉप उठता है इस समय केंद्र और प्रदेश सरकार कोरोना महामारी से निपटने के लिए यथा संभव प्रयास कर रही है इस प्रयास से ही आज कोरोना की रफ्तार पर काफी हद तक काबू पाने में कामयाबी हासिल कर ली हैआप सब से निवेदन कल होने वाले जन समूह की इक्कठा होने से रोके
ऐसे समय में विरोधी पार्टियां आपकी हितेषी नही केवल आपको मोहरा बनाकर ओछी राजनीति करने का काम कर रही है
पुनः आपसे अनुरोध कल का आंदोलन देश वासियों के जीवन के हित में टालने का काम करें