बुलंदशहर। जनपद के अनेक स्थानों पर छोटी-छोटी बातों को लेकर लोगों झगड़ा नही करने चाहिए हालांकि पहले की अपेक्षा लाकडाउन की वजय से कुछ झगड़े कम हुए हैं क्योंकि लोगों को कोरोना होने का खतरा है कोरोना महामारी में सभी अपने घर के अंदर रहना चाहते हैं परंतु थाना स्याना क्षेत्र के गांव थल इनायतपुर में एक झगड़े का मामला सामने आया है जिसमें पीड़िता ने पड़ोसी पर छोटी सी बात को लेकर मारपीट कर लहूलुहान करने का आरोप लगाया।
बता दें कि थाना थाना क्षेत्र के थल गांव इनायतपुर में अनवर पुत्र जूम्मा खा ने बताया कि 24 मई को विपक्षी राजग अली पुत्र जुम्मा खान सुबह सवेरे कबाड़ में आग लगा रहे जिसके कारण दुआ उसके घर में घुस गया और घरवालों को सांस लेने में परेशानी होने लगी जब इस बात का विरोध किया विरोध किया तो राजा बलि और उसका पुत्र शकील एवं वसीम पुत्र गढ़ राजा बलि तथा इसकी पत्नी जमीला आग बबूला हो गए और बुरी बुरी गालियां देने लगे गालियां देने से मना करने पर सभी लोगों ने लाठी-डंडों से वार कर दिया तथा उनमें एक व्यक्ति ने लोहे की रॉड से घर में घुसकर उसके सर में वार कर दिया जिससे वह लहूलुहान हो गया जब उसकी पत्नी बीच-बचाव करने लगी तो उसे भी डंडे से मारा पीटा जिसके कारण वह भी लहूलुहान हो गई तथा सभी लोग जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।
मेरे द्वारा थाने में सभी अपराधी लोगों के खिलाफ तहरीर दे दी गई है जिसके आधार पर पुलिस द्वारा मेडिकल भी कराया गया है और गांव लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराकर उनका इलाज चल रहा है परंतु अभी तक थाना स्याना में विपक्षी के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है जिसमें न्याय मिलने में अधिक समय लगता दिखाई दे रहा है।