Monday, May 17, 2021

सेशन कोर्ट एवं डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में वर्चुअल मोड द्वारा की जाएगी सुनवाई*

बुलंदशहर। जैसा कि कोरोना महामारी के चलते न्यायालयों में केवल अति आवश्यक कार्य किए जा रहे हैं वह भी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से, जिससे न्यायालयों में भीड़ इकट्ठी में हो सके और कोरोना संक्रमित होने से बचाया जा सके, ऐसे में जनपद न्यायाधीश द्वारा अधिवक्ताओं को अपने केशव में सुनवाई हेतु Android mobile phone या लैपटॉप में jitsi meet app डाउनलोड करने के लिए कहा गया है जिसमें सुबह 11:30 से दोपहर 1:30 तक सेशन कोर्ट एवं मजिस्ट्रेट कोर्ट में अपने केसों की सुनवाई में भाग ले सकेंगे।

बता दें कि विनय गौड सिस्टम ऑफिसर द्वारा बताया गया कि जनपद न्यायाधीश द्वारा सभी अधिवक्तागणों से अपने एंड्राइड मोबाइल फोन में या लैपटॉप में जिप्सी मीट एप डाउनलोड करने के लिए कहा गया है जिसमें अपने केस की सुनवाई सुबह 11:30 से 1:30 दोपहर तक कोर्ट के अनुसार सेशन कोर्ट बुलंदशहर के लिए vc1bsr तथा मजिस्ट्रेट कोर्ट बुलंदशहर के लिए vc2bsr मैं से अपनी कोर्ट के अनुसार चुने एवं अपना नंबर आने पर कनेक्ट करके सुनवाई में भाग ले सकते हैं। तथा जनपद न्यायालय बुलंदशहर की आधिकारिक वेबसाइट https://districts.ecourts.gov.in/bulandshahar में दर्शाए गए लिंक के माध्यम से भी वीडियो कांफ्रेंस के द्वारा जुड़ सकते हैं। सेशन कोर्ट बुलंदशहर के लिए https://meet.jit.si/vc1bsr तथा मजिस्ट्रेट कोर्ट बुलंदशहर के लिए https://meet.jit.si/vc2bsr पर जाकर मोबाइल में भाग ले सकते हैं।

कोई भी तकनीकी खराबी आने पर विनय गौड सिस्टम ऑफिसर से 8218363123 पर संपर्क कर सकते तथा हेल्पलाइन नंबर 8960661205 , 7668527537 पर समस्या का समाधान करा सकते हैं।

सुमन तिवारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बुलंदशहर द्वारा बताया गया कि अधिवक्ताओं को समस्याओं का सामना न करना पड़े तथा कोरोना महामारी में संक्रमण होने से बच सकें उनका विशेष ध्यान रखते हुए इस ऐप को संचालित किया जा रहा है जिसके माध्यम से सभी अधिवक्तागण अपने केसों की सुनवाई वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से निश्चित समय पर अपना नंबर आने पर प्रतिभाग कर सकेंगे और अपनी बातों को रख सकेंगे जिससे उनके केसों की सुनवाई सुनिश्चित की जाएगी।