Friday, May 14, 2021

हवन यज्ञ करके मनाया भगवान परशुरामजी का अवतरण दिवस भगवान से की कोरोना से बचाने की मंगलकामना।

 

अक्षय तृतीया के अवसर पर ब्राह्मण समाज ने हवन यज्ञ करते हुए कोरोना के समूल नाश के 

लिए मंगलकामना की है।आपको बता दें कि संक्रण काल को  देखते हुए इस वर्ष भगवान परशुराम के अवतरण दिवस पर कोई बड़ा कार्यक्रम वृहद रूप से नहीं रखा गया मगर बावजूद इसके युवा परशुराम संघ औरंगाबाद के तत्वाधान में संयुक्त रूप से  हवन यज्ञ का कार्यक्रम मेन बाजार स्थित शिव मंदिर पर

रखा गया इस कार्यक्रम में आचार्य करुणानिधि भारद्वाज व अभय भारद्वाज द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन यज्ञ किया गया

युवा परशुराम संघ के संस्थापक सदस्य पवन पंडित और व्यपारी नेता दिनेश कौसिक के अलावा  केके शर्मा राजीव कुमार शर्मा लव कुश शर्मा कैलाश शर्मा निवेश पाराशर अन्य प्रबुद्ध लोगों ने हवन यज्ञ में अपनी अपनी आहुतियां प्रदान की जबकि इस अवसर पर सभी ने सामूहिक रूप से ये मंगलकामना की है 


वहीँ गांव पाली में मुकुल पंडित के सानिध्य में हवन यज्ञ करके भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया गया और भगवान परशुराम से इस घरती पर आए कोरोना के संकट और महामारी से सभी की रक्षा करें और विश्व का कल्याण करें की कामना की।इस अवसर पर संयुक्त रूप से रखे गए हवन यज्ञ के कार्यक्रम में हवन यज्ञ करके मनाया भगवान परशुरामजी का अवतरण दिवस भगवान से की कोरोना से बचाने की मंगलकामना।