*औरंगाबाद बुलंद शहर राजेन्द्र अग्रवाल
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मंगल वार की दोपहर मदर टेरेसा अस्पताल में निरीक्षण करने के लिए आये.इस अस्पताल का चयन प्रशासन ने एल टू श्रेणी के कोविड अस्पताल के रूप में किया है.इस अस्पताल में 150 बैड का इंतज़ाम किया गया है जिसमे 100 आक्सीजन बैड, तथा 32 आई सी यू बैड शामिल हैं. अस्पताल का निरीक्षण नोडल अधिकारी रितु माहेश्वरी द्वारा किया जाना प्रस्तावित था. दो बार उनका कार्य क्रम बना लेकिन एन वक्त पर दोनों ही बार स्थगित हो गया था.
डी एम ने अस्पताल के प्रबंधन को अस्पताल शीघ्र शुरू करने का निर्देश दिए.
तत्पश्चात जिलाधिकारी नयी अनाज मंडी स्थित आर एफ सी के गैहूं खरीद केन्द्र पर जा पहुंचे. डी एम की गाड़ी आती देख केन्द्र पर हडकंप मच गया. केन्द्र पर खड़े किसानों की खसरा खतौनी देखीं तथा उनसे तोल की बाबत पूछताछ भी की. किसी भी किसान की शिकायत ना मिलने से संतुष्ट जिलाधिकारी लखावटी सी एच सी के लिए रवाना हो गये.
सी एच सी प्रभारी डा० हितेश कुमार से एल बन वार्ड के संबंध में जानकारी ली तथा उनको 45 प्लस लोगों को अधिक से अधिक टीका करण करने के निर्देश दिए.
अस्पताल की व्यवस्था से भी जिलाधिकारी पूरी तरह संतुष्ट नजर आये.
एस डी एम ए के सिहं दौरे में साथ रहे