बुलन्दशहर जे पी गुप्ता आज
नदी नहर में शव प्रभावित करने को लेकर व कॉविड मृतकों के अंतिम संस्कार को लेकर शासन के आदेशानुसार 10 सभासदों व अधिकारियों की एक समिति गठित की गई जिनके साथ आज वर्चुअल बैठक ली गई , सभी से विचार किए गए ...बैठक की अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष मनोज कुमार गर्ग ने की ,
शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु कमेटी गठित की गई है।
संचालन अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार रस्तोगी ने किया , सभासद योगेश गुप्ता , मोहम्मद आबिद , प्रियंका शर्मा , मुनेश तोमर , अजय कुमार , विकास शर्मा,योगेंद्र सिंह , मौ आरिफ , कमरजहां , त्रिभुवन नारायण , सहायक अभियंता राजवीर सिंह , जेई महेश कुमार रहे।