औरंगाबाद। सदर बाजार में शनिवार की देर शाम दुकान के आगे खड़ी स्कूटी को न हटाने पर एक युवक को हॉर्न देना भारी पड़ गया।इससे गुस्साए दूसरे समुदाय के लोगों ने दो युवकों की पिटाई कर डाली।दोनो ओर से 40-50लोग एकत्रित हो गए और टकराव की आशंका बढ़ गयी।पुलिस ने मौके पर पहुचकर बिगड़ती स्थिति को संभाला।
बता दे कि शाम करीब सात बजे सदर बाजार में दूसरे समुदाय का एक व्यापारी लॉक डाउन होने के बाबजूद दुकान खोलकर ग्राहकों को सामान दे रहा था।इस दौरान दुकान पर भीड़ एकत्रित हो गयी ओर व्यापारी के भतीजे ने दुकान के सामने स्कूटी खड़ी करके रास्ते को रोक दिया।उधर से गुजर रहे जय नाम के युवक ने हॉर्न दिया।हॉर्न की आवाज न सुनने पर उसने कई बार हॉर्न बजा डाला।इससे गुस्साकर दूसरे समुदाय के लोगों ने उसकी पिटाई कर डाली पीड़ित जय ने फोन करके बड़े भाई चिंटू को मौके पर बुलाया तो आरोपियों ने उसकी भी पिटाई कर डाली।मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण दोनों समुदायों के 40-50लोग मौके पर आमने सामने आ गए।दोनो ओर से जमकर गाली गलौज हुई।सूचना पर एसएसआई सिलेश गौतम पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुँचे।पुलिस को देख भीड़ तीतर बितर हो गयी।दोनो पक्षों ने थाने पर पहुँचकर एक दूसरे को नामजद करते हुए तहरीर दी।एसएसआई सिलेश गौतम ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच लिखित में समझौता हो गया है।