Thursday, May 13, 2021

क्षेत्र पंचायत सदस्य बनने का प्रमाण पत्र ना मिलने के संबंध में जिलाधिकारी को लिख कर भेजा

बुलन्दशहर (जे पी गुप्ता) :-  आज जिला पंचायत चुनावी में हुई गड़बड़ी मतगणना को लेकर समाजसेवी अंकित चौधरी ने बताया कि नेत्रपाल सिंह पुत्र रामस्वरूप ने ब्लाक हरैया के वार्ड नंबर संख्या  55 नामांकन कर चुनाव लड़ा था पाथी ने 563 मत मिले और प्रशांत से 93 वोटों से जीता मगर सहायक विकास अधिकारी बिरेंद्र कुमार शर्मा ने प्रमाण पत्र न देकर धमका कर भगा दिया और तीसरे नंबर पर रहे 235 वोट मिले मुकेश कुमार ठाकुर को 2500000 रुपए देकर प्रमाण पत्र दे दिया और कहा कि किसी को भी कुछ भी कहा तो तुझे झूठे मुकदमे में जेल भिजवा दूंगा प्राची अनुसूचित जाति से इसलिए प्रार्थी बाद में मिलने की कोशिश की तो धमका दिया जाता है  जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री प्रमुख सचिव कमिश्नर मेरठ मंडल मुख्य विकास अधिकारी उप जिलाधिकारी से की और अनुरोध किया कि  विरेन्द  कुमार शर्मा पर कार्रवाई कर और प्रमाण पत्र दिलाने की कृपया करें